1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

80 लाख साल पहले के पक्षी के दिमाग की जांच से मिली नई जानकारी

१५ नवम्बर २०२४

शोधकर्ताओं का ऐसा दावा है कि आज के पक्षियों का दिमाग इतना विकसित है जिसकी बराबरी केवल इंसान ही कर सकते हैं. वैज्ञानिकों के लिए ये किसी पहेली से कम नहीं है.

नावाओर्निस हेस्टिया नामक पक्षी का लाखों साल पुराना जीवाश्म
विज्ञानियों ने लाखों साल पुराने जीवाश्म से दिमाग की थ्रीडी संरचना बनाने में कामयाबी हासिल की हैतस्वीर: Stephanie Abramowicz/REUTERS

2016 में जीवाश्म विज्ञानी विलियम नावा ने एक ऐसे छोटे जीवाश्म की खोज की थी, जिससे आधुनिक पक्षियों के दिमाग और बुद्धि से जुड़े कई रहस्यों का पता लगाया जा सका है. शोधकर्ताओं ने हाल ही में माइक्रो सीटी स्कैन का इस्तेमाल करके इस पक्षी की खोपड़ी और मस्तिष्क की थ्रीडी इमेज बनाई है जिससे कई नई जानकारियां सामने आई हैं.

नावाओर्निस हेस्टिया नाम के इस पक्षी के जीवाश्म की मदद से वैज्ञानिकों ने इसके दिमाग और कान की संरचना का सटीक पुनर्निमाण करने में कामयाबी हासिल की है. ये पक्षी लगभग 80 लाख साल पहले डायनासोर के साथ सूखे इलाकों में रहता था.

आर्थ्रोप्ल्यूरा: धरती पर सबसे बड़े कीड़े का रहस्य सुलझा

डायनासोर के युग में था मौजूद

प्रतिष्ठित 'नेचर' पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन को केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के जीवाश्म विज्ञानी गुईलेर्मो नेवलॉन ने 'नायाब' खोज बताया है.

अध्ययन से पता चला है कि जुरासिक काल के दौरान पक्षियों का विकास छोटे पंख वाले डायनासोर से हुआ था.

ऐसा दावा है कि ये पक्षी लगभग 80 लाख साल पहले डायनासोर के साथ सूखे इलाकों में रहता थातस्वीर: Julia D'Oliveira/REUTERS

इस खोज ने सबसे पहले ज्ञात पक्षी आर्कियोप्टेरिक्स से जुड़े कई सवालों का जवाब दिया है जो लगभग डेढ़ करोड़ साल पहले यूरोप में रहते थे. नावाओर्निस के जीवाश्म की नई तस्वीरें इसे आधुनिक छोटे आकार के कबूतर जैसा प्रदर्शित करती हैं.

ईको इंडिया 307: देखिए पूरा एपिसोड

25:01

This browser does not support the video element.

खुल सकते हैं कई राज

लॉस एंजेलिस काउंटी के प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय के जीवाश्म विज्ञानी और अध्ययन के सह-प्रमुख लेखक लुइस चियाप्पे ने कहा, "यह लंबे समय से खोजा जा रहा सबूत है क्योंकि प्रारंभिक पक्षियों की अच्छी तरह से संरक्षित थ्रीडी खोपड़ी मिलना बेहद दुर्लभ है, और यह अब तक की सबसे अच्छी तरह से संरक्षित खोपड़ी है."

अध्ययन के वरिष्ठ लेखक डैनियल फील्ड ने कहा, "वैज्ञानिकों को यह समझने में मुश्किल आयी कि पक्षियों का अनोखा मस्तिष्क और असाधारण बुद्धि कैसे और कब विकसित हुई. यह नई खोज काफी कुछ जानने में मदद करेगी."

सूअर जैसे जीव से समझ आया स्तनधारियों में दिमाग का विकास

नावाओर्निस की खोपड़ी का आकार आज के पक्षियों की तुलना में छोटा था, लेकिन आर्कियोप्टेरिक्स की तुलना में बड़ा था. इसका दिमाग आधुनिक पक्षियों और इंसानों की तरह रीढ़ की हड्डी से जुड़ा था जो आर्कियोप्टेरिक्स और डायनासोर से बिल्कुल अलग था.

नवॉर्निस में कुछ अनूठी विशेषताएं पायी गई हैं जैसे कान के अंदर का एक हिस्सा दूसरे पक्षियों की तुलना में बड़ा था. नावाओर्निस एक ऐसे पक्षी समूह से संबंधित था जो गंभीर आपदाओं में भी जीवित रहा. इसकी पतली और नाजुक चोंच से पता चलता है कि ये कीड़े और बीज खाने के लिए बनी थी.

एवाई/आरपी (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें