अपनी बात को कह पाना खास कर अरब देशों में तो और भी मुश्किल है. लेकिन एक कार्टूनिस्ट कैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अरब देश की पस्थितियों को दुनिया के सामने लाकर रख रहा है. देखिए एक नजर.
उत्तर कोरिया और अमेरिका की एक दूसरे को धमकियों के बाद दोनों देश आमने सामने हैं. डॉनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन परमाणु धमकियों के साथ दुनिया को परेशान कर रहे हैं. लेकिन इस झगड़े का फायदा कार्टूनिस्टों को मिल रहा है
कार्टूनिस्टों का जश्न
उत्तर कोरिया और अमेरिका की एक दूसरे को धमकियों के बाद दोनों देश आमने सामने हैं. डॉनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन परमाणु धमकियों के साथ दुनिया को परेशान कर रहे हैं. लेकिन इस झगड़े का फायदा कार्टूनिस्टों को मिल रहा है.
तस्वीर: DW/S. Elkin
हेयर स्टाइल युद्ध
कुछ बालों के साथ दो रॉकेट और साफ है कि कौन किसका रॉकेट है.