कितने सुरक्षित हैं फोन अनलॉक करने के ये तरीके
२७ फ़रवरी २०१८आईफोन एक्स का लॉक खोलने के लिए बस उसकी तरफ घूर के देखना होता है. आखिर दूसरे फोन से एप्पल की यह तकनीक कितनी अलग है और कैसे काम करती है?
चेहरा कैसे पहचान लेता है आईफोन एक्स
एप्पल के नये फोन आईफोन एक्स का लॉक खोलने के लिए बस उसकी तरफ घूर के देखना होता है. फोन के इस फीचर की खूब चर्चा हो रही है आखिर दूसरे फोन से एप्पल की यह तकनीक कितनी अलग है और कैसे काम करती है?
चेहरा ही पहचान है
एप्पल के नये फोन में आ रही इस नई तकनीक को कंपनी ने फेसआईडी नाम दिया है. नये फोन में यह फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह ले रहा है. अब उंगलियों से छूने की बजाय नजर भर देख लेने से ही फोन का लॉक खुल जाएगा.
पहले से मौजूद है तकनीक
चेहरे को पहचानने वाली तकनीक दूसरी फोन कंपनियां पहले ही पेश कर चुकी हैं. सैमसंग ने भी यह फीचर पेश किया इसमें आंखों की पुतली की पहचान कर फोन का लॉक खुल जाता है. आंखों पर धूप का चश्मा हो तो यह तकनीक काम नहीं करती.
2डी और 3डी तस्वीरों का इस्तेमाल
सैमसंग और दूसरी कंपनियों के फोन में कैमरे से ली गई 2डी तस्वीर का इस्तेमाल होता है. एप्पल ने इससे आगे बढ़ कर 3डी तस्वीरों का इस्तेमाल करने की जुगत भिड़ाई है.
पूरे चेहरे की तस्वीर
एप्पल के फोन में सेटअप के दौरान कैमरा आपको निर्देश देगा और आप धीरे धीरे अपने चेहरे को कैमरे के सामने घुमाएंगे. कैमरा आपके पूरे चेहरे की 3डी तस्वीर दर्ज कर लेता है.
चेहरे का सूक्ष्म ब्यौरा
तस्वीर लेने के दौरान कैमरा आपके चेहरे के 30 हजार बिंदुओं को दर्ज करता है, मतलब चेहरे के हर हिस्से की बारीक से बारीक चीज भी इसमें दर्ज होगी, अब आप चश्मा पहनिये या कुछ और कोई परवाह नहीं.
हर बार पढ़ेगा चेहरा
हर बार जब आप फोन को देख कर इसे अनलॉक करेंगे यह आपके चेहरे में आए बदलावों को भी दर्ज कर लेगा, इसका मतलब आपका चेहरा इसमें लगातार अपडेट होता रहेगा. अब आपकी मूंछें बढ़ जायें या चेहरे पर झुर्रियां आ जायें सब कैमरे में दर्ज रहेंगी.
दाढ़ी बनवाई तो मुश्किल होगी
तकनीक की अपनी सीमाएं हैं दाढ़ी बनवाने जैसे बड़े बदलाव हुए तो कैमरे को मुश्किल होगी. ऐसी स्थिति में कैमरा आपको पहचानने से इनकार कर सकता है तब आपको पासकोड का इस्तेमाल करना होगा लेकिन बस एक बार के लिए ही.
चश्मे का असर नहीं
जिन लोगों ने इस कैमरे का परीक्षण किया है उनका कहना है कि यह सामान्य चश्मे के साथ और बगैर पहचान में कोई गड़बड़ नहीं करता, आपके चेहरे पर चश्मा हो या नहीं फोन आपको पहचान लेता है.
सैंटा की टोपी ठीक लेकिन दाढ़ी नहीं
अगर किसी ने सैंटा क्लॉज की टोपी पहन ली तो नया आईफोन फिर भी उसे पहचान लेगा लेकिन अगर उसकी दाढ़ी लगाई तो मुश्किल होगी.
बाजार में कब आयेगा
1000 डॉलर कीमत वाला आईफोन एक्स इस शुक्रवार से बाजार में मिलना शुरू हो जाएगा. फिलहाल बहुत थोड़ी संख्या में ही फोन उपलब्ध होगा. खरीदने वाले इसे पहले से बुक कर 5-6 हफ्ते बाद डिलीवरी ले सकते हैं.