1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या भारत का भी हो सकता है श्रीलंका जैसा हाल?

चारु कार्तिकेय
१९ जुलाई २०२२

भारत की आर्थिक चुनौतियों को देख कर सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या भारत श्रीलंका की राह पर बढ़ रहा है. आइए जरा दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को समझ लेते हैं.

श्रीलंका
श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारीतस्वीर: AFP/Getty Images

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को झारखंड के देवघर में बीजेपी की एक रैली के दौरान दिए भाषण में कहा कि आजादी के बाद से आज तक सत्ता में रहने वाली पार्टियों ने देश में वोट पाने के लिए लोक लुभावने वादे कर 'शॉर्ट कट' की राजनीति की है.

मोदी ने आगे कहा कि 'शॉर्ट कट' की राजनीति से 'शॉर्ट सर्किट' हो सकता है और लोगों को इस तरह की राजनीति से दूर रहने के लिए कहा. 16 जुलाई को प्रधानमंत्री ने एक बार फिर इसी मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए बुंदेलखंड के जालौन में कहा कि लोगों को वोट लेने के लिए 'रेवड़ी' बांटने की राजनीति करने वालों से बच कर रहना चाहिए.

(पढ़ें: श्रीलंका: कार्यवाहक राष्ट्रपति ने आपातकाल लागू करने की घोषणा की)

कई समीक्षकों ने अंदाजा लगाया है कि मोदी ने इन बयानों में श्रीलंका को नाम तो नहीं लिया लेकिन वो इस समय अपने सबसे बुरे आर्थिक-राजनीतिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका का ही उदाहरण देना चाह रहे थे.

प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की मांग करता एक प्रदर्शनकारी तस्वीर: ARUN SANKAR/AFP/Getty Images

इस वजह से भारत और श्रीलंका की अर्थव्यवस्थाओं की तुलना की जा रही है और आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं निकट भविष्य में भारत की हालत भी श्रीलंका जैसी न हो जाए. इसके लिए सबसे पहले तो दोनों अर्थव्यवस्थाओं को समझना होगा.

श्रीलंका से तीस गुना ज्यादा जीडीपी

श्रीलंका की आबादी करीब दो करोड़ है, यानी दिल्ली की आबादी से भी कम. विश्व बैंक के मुताबिक 2021 में श्रीलंका की जीडीपी थी 84.52 अरब डॉलर जब कि भारत की जीडीपी थी 3,170 अरब डॉलर, यानी श्रीलंका से तीस गुना से भी ज्यादा.

यह बात सही है कि अर्थव्यवस्था का आकार उसे दिवालिया हो जाने से बचाने की गारंटी नहीं दे सकता. उसके लिए अर्थव्यवस्था के कुछ मानदंडों को देखना पड़ता है, जैसे जीडीपी के बढ़ने की दर, बेरोजगारी दर, महंगाई  दर, विदेश से कितना ऋण लिया हुआ है, ऋण का जीडीपी से क्या अनुपात है आदि.

(पढ़ें: क्यों डूबी श्रीलंका की इकोनॉमी और अब क्या होगा?)

इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले स्थानीय मुद्रा कितनी मजबूत है, सरकार के पास विदेशी मुद्रा का भंडार कितना है जैसे मानदंडों से भी अर्थव्यवस्थाओं की हालत का पता लगाया जा सकता है.

विक्रमसिंघे भी अभी तक देश के बिगड़ते हालात को संभाल नहीं पाए हैंतस्वीर: Adnan Abidi/REUTERS

श्रीलंका के मौजूदा संकट के पीछे कई कारण हैं. पिछले कई सालों से यह देश कई आर्थिक संकटों से गुजर रहा था, लेकिन 2019 में ईस्टर पर हुए बम धमाकों ने एक बड़ा झटका दिया. पर्यटन श्रीलंका की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार हुआ करता था और धमाकों के बाद सुरक्षा की चिंताओं की वजह से पर्यटकों का आना काफी कम हो गया.

कई बुरे आर्थिक फैसले

इससे देश की कमाई और विशेष रूप से विदेशी मुद्रा की कमाई के सबसे बड़े स्रोत को चोट पहुंची. कई बड़ी परियोजनाओं को बनाने के लिए गए विदेशी कर्ज का बोझ उठाने के लिए सरकार को कमाई की बेहद जरूरत थी लेकिन ऐसे समय में तत्कालीन राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने देश के इतिहास में सबसे बड़ी टैक्स छूट लागू कर दी.

(पढ़ें: श्रीलंका के युवा प्रदर्शनकारी पारंपरिक राजनीति से क्यों खफा हैं?)

इससे सरकार की कमाई और गिर गई. उसके बाद कोविड-19 महामारी और तालाबंदी के कारण एक बार फिर पर्यटन ठप पड़ गया. फिर अप्रैल 2021 में राजपक्षे ने रासायनिक खाद के आयात पर बैन लगा दिया. किसानों से उम्मीद थी कि वो आर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ेंगे लेकिन अचानक लागू किए गए इस कदम ने उन्हें चौंका दिया.

श्रीलंका में प्रदर्शनकारी क्यों बोले, "यही तो चाहिए था"

02:49

This browser does not support the video element.

इसके लिए तैयारी ना होने की वजह से वो लड़खड़ा गए और धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा. इसके बाद धान के और खाने पीने की अन्य चीजों के दाम बढ़ गए. फिर यूक्रेन युद्ध की वजह से खाने पीने की चीजों और तेल के दाम और बढ़ गए.

श्रीलंका का आयात खर्च लगातार बढ़ता ही गया और अंत में विदेशी कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त धन नहीं बचा. इसके बाद देश ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया. जून 2022 में प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने घोषणा कर दी कि श्रीलंका की अर्थव्यवस्था ढह चुकी है.

क्या भारत भी उसी ओर बढ़ रहा है

भारत के मौजूदा आर्थिक हालात को देख कर कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत भी श्रीलंका की ही राह पर बढ़ रहा है. लेकिन विशेषज्ञ इस बात से सहमत नहीं है.

(पढ़ें: क्या श्रीलंका जैसे संकट की तरफ बढ़ रहा है बांग्लादेश?)

दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच अंतर को रेखांकित करते हुए अर्थशास्त्री अरुण कुमार ने बताया कि जहां भारत ऊर्जा और कुछ हाई-टेक चीजें छोड़ कर जरूरत की अधिकांश चीजों का उत्पादन खुद करता है, वहीं श्रीलंका कभी भी आत्म-निर्भर हो ही नहीं सकता.

नई दिल्ली में श्रीलंका के उच्चायोग के बाहर श्रीलंका के साथ एकजुटता की मांग करता एक संगठनतस्वीर: Anushree Fadnavis/REUTERS

कुमार ने बताया कि इसीलिए श्रीलंका को आयात के लिए बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा भंडार की जरूरत होती है. उन्होंने आगे बताया कि जहां श्रीलंका में खाद्यान्न का संकट पैदा हो गया था, वहीं भारत के पास जरूरत से ज्यादा अनाज का भंडार है.

भारत में तेल की कमी जरूर है लेकिन उसका आयात करने के लिए उसके पास करीब 10 महीनों का विदेशी मुद्रा भंडार है, जबकि श्रीलंका के पास एक दिन के खर्च के लिए भी यह भंडार नहीं बचा था. भारत की कमियों को स्वीकार करते हुए कुमार ने कहा कि देश में बजटीय घाटा बढ़ा हुआ है लेकिन उन्होंने बताया कि वो भी आपातकाल जैसी स्थिति में नहीं पहुंचा है.

भारत की अपनी कमजोरियां भी हैं

हांलांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भारत भी कई आर्थिक संकटों से गुजर रहा है जिन पर ध्यान देने की जरूरत है. अर्थशास्त्री आमिर उल्ला खान ने बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था तो बिल्कुल भी श्रीलंका के जैसी नहीं है लेकिन राजनीति जरूर श्रीलंका की राजनीति की तरह हो रही है.

कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनतस्वीर: Pradeep Dambarage/NurPhoto/picture alliance

(पढ़ें: श्रीलंका की खस्ता हालत का जिम्मेदार कौन?)

खान कहते हैं कि इस समय भारत की नीति काफी अन्तरोन्मुख और वैश्वीकरण विरोधी होती जा रही है. ऐसे में विदेशी मुद्रा भंडार श्रीलंका जितना कम तो नहीं हुआ है लेकिन आयात खर्च के लगातार बढ़ने और निर्यात के गिरने से भंडार तेजी से कम हो रहा है.

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत भी गिर रही है और खान कहते हैं कि ऐसे में भारत से निर्यात बढ़ना चाहिए था लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति भी चिंताजनक है.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें