एयरपोर्ट पर लंबी लाइनें, फ्लाइट में होती देरी और जहाज के अंदर तंग सीटें. बहुत से लोग हवाई यात्रा का मजा नहीं ले पाते. अपने अनुभवों से परेशान एक आर्टिस्ट ने मामला अपने हाथों में लेने का फैसला किया.
हर दिन हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी के साथ एयरपोर्ट भी बड़े होते जा रहे हैं. डालिए दुनिया के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले एयरपोर्ट पर एक नजर.
एयरपोर्ट जिनके नाम हैं बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड
हर दिन हवाई यात्रा करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी के साथ एयरपोर्ट भी बड़े होते जा रहे हैं. डालिए दुनिया के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले एयरपोर्ट पर एक नजर.
बीजिंग में इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट तैयार किया जा रहा है. इस एयरपोर्ट से एक साल में 10 करोड़ लोग आ जा सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि यह एयरपोर्ट अक्टूबर 2019 तक बनकर तैयार हो जायेगा. इस विशाल एयरपोर्ट को बनाने में 10 अरब यूरो खर्च किये जा रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/J. Lee
दुनिया का सबसे ऊंचा एयरपोर्ट
समुद्र तल से 4,411 मीटर यानि 14,472 फीट की ऊंचाई के साथ दाओचेंग यादिन दुनिया का सबसे ऊंचा एयरपोर्ट बन गया है. इससे पहले तिब्बत का बामदा एयरपोर्ट दुनिया का सबसे ऊंचा एयरपोर्ट था.
तस्वीर: imago/Xinhua
तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट
यह है दुनिया का वो हवाई अड्डा, जहां पहुंचते हैं दुनिया के काफी सारे शेख, सैलानी और व्यापारी. हर साल यहां लगभग 8 करोड़ 30 लाख लोग आते जाते हैं. दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है.
तस्वीर: Reuters/A. Mohammad
बना नया रिकॉर्ड
अटलांटा एयरपोर्ट से साल 2016 में लगभग 20 करोड़ 10 लाख लोगों ने आवाजाही की. इसले पहले 2015 में यहां से लगभग 10 करोड़ लोग आये गये थे जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है.
तस्वीर: AP
यूरोप का नंबर 1
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से साल 2016 में लगभग 7 करोड़ 50 लाख लोगों का आना जाना हुआ. यह एयरपोर्ट यूरोप का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. यहां भी एक नया टर्मिनल बनाया जा रहा है जिसके बाद यहां से लगभग 11 करोड़ 50 लाख लोग आ जा सकेंगे.
तस्वीर: picture alliance/PA Wire/S. Parsons
यूरोप का नंबर 2
पेरिस का इंटरनेशनल एयरपोर्ट चार्ल्स दे गोल यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा एयरपोर्ट है. साल 2016 में लगभग 6 करोड़ 60 लाख लोगों ने यहां से उड़ानें भरीं. इस एयरपोर्ट का पूरी दुनिया में 9वां स्थान है.
तस्वीर: AP
जर्मनी का सबसे बड़ा एयरपोर्ट
जर्मनी का सबसे बड़ा एयरपोर्ट फ्रैंकफर्ट शहर में स्थित है. यहां से हर साल लगभग 6 करोड़ लोग उड़ान भरते हैं. दुनिया में इसका स्थान 13वां है. इसके ढांचे में भी बदलाव किये जा रहे हैं जिसके बाद यहां से 7 करोड़ 30 लाख लोग आ जा सकेंगे.
तस्वीर: Reuters
सबसे सुनसान एयरपोर्ट
सेंट हेलेना आइलैंड का एयरपोर्ट दुनिया का सबसे नया और सुनसान एयरपोर्ट है. इस एयरपोर्ट को बनने की मंजूरी मई 2016 में मिली. यहां से पहली उड़ान 14 अक्टूबर 2017 को भरी गयी. यह शायद कभी भी दुनिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शामिल नहीं होगा. - इंसा रेडे