1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्या कुनाल कामरा ने अर्नब गोस्वामी के साथ सही सलूक किया?

श्रेया बहुगुणा
२९ जनवरी २०२०

कॉमेडियन कुनाल कमरा को तीन विमान कंपनियों ने रिपब्लिक टीवी के मालिक और संपादक का उनकी मर्जी के बिना वीडियो बनाने पर बैन कर दिया है. इस मुद्दे पर सोशल मीडिया के यूजर दो धड़ों में बंटे दिख रहे हैं.

Indischer Journalist Arnab Goswami
तस्वीर: CC BY-SA 3.0/Abhinav619

कॉमेडियन कुनाल कामरा पर विमानन कंपनी इंडिगो ने छह महीने के लिए यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया दिया है. हाल ही में मुंबई से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में कुनाल कामरा ने रिपब्लिक टीवी के मालिक और संपादक अर्नब गोस्वामी का वीडियो उनकी मर्जी के बिना बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया.

इस वीडियो में कामरा रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्नब गोस्वामी से जबरदस्ती बात करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उनकी पत्रकारिता पर सवाल उठा रहे हैं. इस पूरे वीडियो में गोस्वामी कानों में हेडफोन लगाकर एकटक अपने लैपटॉप को देख रहे हैं. कामरा पर इंडिगो के साथ साथ एयर इंडिया और स्पाइस जैट ने भी बैन लगा दिया है. सोशल मीडिया प्लेलफॉर्म ट्विटर के जरिए एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने अगली नोटिस तक कामरा पर प्रतिबंध लगाया है. वहीं विस्तारा एयरलाइंस प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रही है.

इस घटना के बाद भारत के आम लोग कई तरह के हैशटैग और मीम के साथ संदेश लिख रहे हैं. जहां कुछ लोग कामरा को अलग अलग तरह के परिवहन संसाधनों को उपयोग करने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं कुछ अन्य उनके व्यवहार पर अपनी राय रख रहे हैं. कामरा का बर्ताव जायज था या नहीं इस पर लोगों की राय काफी बंटी हुई नजर आ रही है.

नियम क्या कहते हैं

सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है कि क्या बिना जांच किए विमानन कंपनी किसी को उड़ान भरने से रोक सकती है. दरअसल 2017 में सरकार ने बदसलूकी करने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे ताकि ऐसे यात्रियों से निपटा जा सके. नियम के मुताबिक अगर कोई यात्री अनुचित व्यवहार करता है तो उसकी शिकायत विमान का पायलट कंपनी से करता है. शिकायत मिलने पर कंपनी जांच कमेटी बनाती है, जिसे 30 दिनों के अंदर मामले पर रिपोर्ट पेश करनी पड़ती है. जांच के दौरान विमानन कंपनी उस यात्री पर अपने विमान में उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा सकती है.

यात्री पर प्रतिबंध लगाने की तीन श्रेणियां हैं. पहले स्तर पर ऐसे यात्री पर तीन महीने का बैन लगाया जाता है जो फ्लाइट में किसी सहयात्री या क्रू मेंबर से मौखिक दुर्व्यवहार करता है. दूसरी श्रेणी में उस यात्री पर छह महीने का बैन लगाया जाता है जो शारीरिक उद्दंडता करता है. तीसरी और आखिरी श्रेणी में उस यात्री पर दो साल का प्रतिबंध लगाया जाता है जो किसी की जान पर खतरा पैदा कर सकता हो. यात्रियों पर प्रतिबंध के नियम सरकार को तब बनाने पड़े जब 2017 में शिवसेना के तत्कालीन सांसद रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट की. उन पर दो सप्ताह का प्रतिबंध लगाया गया था.

दो खेमों में बंटे पत्रकार और यूजर

सोशल मीडिया पर पत्रकार, कलाकार, यूजर, कॉमेडियन दो खेमों में बंट गए हैं. ट्विटर पर नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कुनाल कामरा के टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ किए गए व्यवहार को "अस्वीकार्य" और "हवाई यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला" बताया. फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कुनाल पर फ्लाइट का प्रतिबंध सही ठहराया है. दूसरी ओर लेखिका ऋचा सिंह लिखती हैं कि सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर विमान कंपनी ने प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया. कुछ समय पहले सांसद प्रज्ञा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जहां यात्रियों ने प्रज्ञा पर फ्लाइट को लेट करवाने का आरोप लगाया था.

वहीं स्क्रॉल न्यूज वेबसाइट ने अर्नब गोस्वामी के ही चैनल रिपब्लिक टीवी की पत्रकार का वीडियो जारी किया है. यह वीडियो 2017 का है. जिसमें पत्रकार बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उनकी मर्जी के बिना सवाल पूछती हुई नजर आ रही हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंधवी ने भी कामरा को बैन करने पर विमानन कंपनी से सवाल उठाए हैं और इंडिगो को नियम के मुताबिक चलने की नसीहत भी दी है. ट्विटर पर हैशटैग अर्नब गोस्वामी और कुनाल कामरा ट्रेंड कर रहा है.

डीडब्ल्यू हिंदी ने कुनाल कामरा से इस पूरे विवाद पर उनका पक्ष जानना चाहा लेकिन रिपोर्ट लिखे जाने तक उनका कोई जवाब नहीं मिला था. हालांकि इस घटना के बाद कुनाल कामरा ने कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने अपना बयान जारी किया है. कामरा के मुताबिक फ्लाइट में बैठे किसी भी यात्री को उन्होंने परेशान नहीं किया. साथ ही उन्होंने लिखा कि टीवी पत्रकार अर्नब के साथ उन्होंने वैसा ही बर्ताव किया जैसा वह और उनके पत्रकार बाकी लोगों के साथ करते हैं.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें