1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आस्थाजर्मनी

जर्मनी में चर्च टैक्स नहीं देना चाहते लोग

१७ जुलाई २०२३

करीब दो तिहाई लोग मानते हैं कि जर्मनी में लिया जाने वाला चर्च टैक्स आधुनिक दौर में सही नहीं है. ये बात एक सर्वे में सामने आई है जहां लोगों ने चर्च और आस्था से जुड़े सवालों के जवाब दिए.

जो लोग चर्च टैक्स नहीं देना चाहते उन्हें या तो खुद को नास्तिक या फिर चर्च छोड़ने की घोषणा करनी पड़ती है
जो लोग चर्च टैक्स नहीं देना चाहते उन्हें या तो खुद को नास्तिक या फिर चर्च छोड़ने की घोषणा करनी पड़ती हैतस्वीर: Êrik Lattwein/Zoonar/picture alliance

जर्मनी में सरकार से मान्यता प्राप्त धार्मिक संस्था यह टैक्स लेती है जिसकी राशि, स्थान और तनख्वाह के हिसाब से अलग हो सकती है. हालांकि यह टैक्स नहीं देने और छूट का प्रावधान भी है. जो लोग यह टैक्स नहीं देना चाहते उन्हें या तो खुद को नास्तिक या फिर चर्च छोड़ने की घोषणा करनी पड़ती है. दूसरे धर्म के लोगों को यह टैक्स नहीं देना होता है. जर्मन बिशप कांफ्रेंस के मुताबिक कैथोलिक चर्च ने पिछले साल तकरीबन 6.8 अरब यूरो का टैक्स वसूला. 2022 में ही 5 लाख से ज्यादा लोगों ने चर्च की सदस्यता छोड़ी जबकि 380,000 ने प्रोटेस्टेंट चर्च को त्याग दिया.

इटली के चर्चों में यौन शोषण पर पहली रिपोर्ट जारी

सर्वे की मुख्य बातें

करीब 74 फीसदी लोगों ने कहा कि आज की दुनिया में चर्च टैक्स प्रासंगिक नहीं है. महज 13 फीसदी लोग ही इसके हक में हैं. जर्मनी की सबसे बड़ी मल्टीमीडिया समाचार एजेंसी डीपीए के लिए एक गैर-सरकारी संस्था यूगव ने यह सर्वेक्षण किया है. जर्मनी के दो प्रमुख ईसाई चर्चों ने 2019 में एक पूर्वानुमान प्रकाशित किया जिसके मुताबिक साल 2060 तक चर्च को मिलने वाला टैक्स सालाना 13 अरब यूरो से ऊपर रहने की संभावना है क्योंकि टैक्स देने वालों की तनख्वाह बढ़ रही है हालांकि खर्च भी बहुत तेजी के साथ बढ़ा है जो अगले चालीस सालों में 25 अरब यूरो से ज्यादा होगा. इसका मतलब है कि 2017 के मुकाबले लोगों की पैसे खर्च करने की क्षमता 51 फीसदी कम होगी. यही वजह है कि चर्च भी अपने खर्च में कटौती के लिए कदम उठा रहे हैं. 

जर्मनी में पांच लाख से ज्यादा लोग कैथोलिक चर्च की सदस्यता त्याग चुके हैंतस्वीर: Arnulf Hettrich/IMAO

चर्च छोड़ने की वजह बना टैक्स

यूगव के इस सर्वे में अपने आप को ईसाई बताने वाले लोगों में से 43 प्रतिशत का कहना है कि चर्च की सदस्यता छोड़ने की वजहों में यह टैक्स भी एक वजह हो सकता है. हालांकि सबसे ज्यादा यानी 49 फीसदी लोगों ने माना कि चर्च त्यागने का बड़ा कारण यौन उत्पीड़न की मामले रहे. इसके अलावा 25 फीसदी लोगों ने अपनी घटती आस्था को वजह बताया जबकि 20 प्रतिशत लोगों ने कहा कि चर्च में सुधारों की धीमी गति इसका कारण है.

जर्मन आर्चबिशप पर यौन दुर्व्यवहार छिपाने का अभियोग

दिलचस्प बात यह है कि 18 फीसदी लोग चर्च छोड़ने का कोई ठोस कारण नहीं बता सके. इस सर्वे में 18 साल से ऊपर के 2,006 लोगों से बातचीत के बाद नतीजे निकाले गए हैं जो जर्मनी में चर्च और आस्था को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया की एक झलक पेश करते हैं.

एसबी/एनआर (डीपीए)

चर्च में खुला कुश्ती का अखाड़ा

02:35

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें