1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदा

कैलिफोर्निया के जंगलों में ऐसी आग कभी नहीं दिखी थी

१० जनवरी २०२५

आसमान की ओर लपलपातीं लाल, नारंगी लपटें जैसे सबकुछ भस्म करने पर आमादा हैं. 10 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है, 3 लाख से ज्यादा लोग घर छोड़ कर भागे हैं. बड़े इलाके में आग अब भी अमेरिका के नियंत्रण से बाहर है.

केनेथ की आग के पास दमकलकर्मियों का समूह
हजारों की संख्या में दमकलकर्मियों को आग बुझाने में लगाया गया है लेकिन आग नियंत्रण से बाहर हैतस्वीर: Ethan Swope/AP/picture alliance

काउंटी ऑफ लॉस एंजेलेस के डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एग्जामिनर ने गुरुवार शाम बताया कि कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है. जंगल की आग अब भी अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लॉस एंजेलेस इलाके को जला रही है. मेडिकल एग्जामिनर ने बयान जारी कर कहा है, "सारे मामलों में फिलहाल पहचान नहीं हुई है और उनके कानूनी रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई है."

राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने विदेश दौरे रद्द कर दिए हैंतस्वीर: Ben Curtis/AP/picture alliance

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा कि आग की लपटें ग्रेटर लॉस एंजेलेस इलाके को भस्म करती जा रही हैं. अमेरिका के पश्चिमी राज्य के इतिहास की यह सबसे भयानक आग है. बाइडेन ने कहा, "कैलिफोर्निया के इतिहास की यह सबसे व्यापक विध्वंसकारी आग है. अब तक 360,000 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है." इस आपदा के कारण राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपने विदेश दौरों को भी रद्द कर दिया है. जंगल की आग से निकलने वाला धुआं सेहत और पर्यावरण के लिए भी बड़ा खतरा है

आग से किस इलाके में कितनी तबाही

आग कैसे शुरू हुई अभी इसका पता नहीं चल सका है लेकिन ये आग  गुरुवार शाम तक भी अमेरिकी प्रशासन के नियंत्रण से बाहर रही है.लॉस एंजेलेस के दमकल विभाग की प्रमुख क्रिस्टीन क्राउले के मुताबिक पैसिफिक पालीसेड्स इलाके में 5,300 से ज्यादा घर जल गए हैं. इसी बीच पासाडेना के पास एटॉन फायर में 4-5 हजार इमारतें जली हैं या फिर उन्हें भारी नुकसान पहुंचा है. इनमें घर, अपार्टमेंट, दुकान और इस तरह की सभी इमारतें शामिल हैं.

3 लाख से ज्यादा लोगों को आग की वजह से अपना घर छोड़ कर कहीं और जाना पडा है, उनमें से कइयों के मकान राख का ढेर बन गए हैंतस्वीर: Ringo Chiu/REUTERS

गुरुवार को दो जगहों पर बड़ी आग को नियंत्रित करने में सफलता मिली थी लेकिन तब तक वेस्ट हिल्स और हिडेन हिल्स के बीच केनेथ में आग भड़क उठी. कैलिफोर्निया के गवर्नर गाविन न्यूसोम ने कहा है कि आग पर काबू करने के लिए 900 अतिरिक्त दमकल कर्मचारी भेजे गए हैं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग की लपटों को आगे बढ़ने से रोकने में सफलता मिलने की बात कही जा रही है.

जंगलों की प्रचंड आग से निपटने के लिए कितने तैयार हैं हम

फिलहाल सबसे बड़ी आग ग्रेटर लॉस एंजेलेस को जला रही है. इसकी चपेट में करीब 8,000 हेक्टेयर का इलाका है. इसे पालिसेड्स की आग कहा जा रहा है. गुरुवार रात नौ बजे तक इसके सिर्फ 6 फीसदी हिस्से पर ही दमकलर्मी काबू पा सके थे. इस बीच इटॉन की आग 5,500 हेक्टेयर से ज्यादा बड़े इलाके में फैल गई है और गुरुवार रात 9 बजे तक भी इस पर कोई नियंत्रण नहीं हो सका था.

आग ने जंगल के आसपास मौजूद इलाकों को भी अपनी चपेट में ले लिया हैतस्वीर: Atlas Photo Archive/Cal Fire/Avalon/Photoshot/picture alliance

 सूखे जंगलों में धधकती जा रही है आग

दक्षिणी कैलिफोर्निया में बीते कम से कम आठ महीनों में शायद ही कभी बारिश हुई है. पेड़ और झाड़ियां बिल्कुल सूख गए हैं. इसके बाद मौसमी सांता एना हवाओं की तेजी ने खासतौर से मामला खतरनाक बना दिया. इन हवाओं के कारण जंगल की आग को तेजी से फैलने में बड़ी मदद मिली है. अब हवाएं या तो रुक गई हैं या फिर कमजोर हो गई हैं, लेकिन आग नियंत्रण से बाहर है.

पर्यावरण वैज्ञानिक जंगलों की आग से होने वाली तबाही के बारे में आंकड़ों से आगाह करते रहे हैं लेकिन अब तक इनसे बचाने के लिए गंभीरता से प्रयास नहीं किए गए हैं. हर साल दुनिया के अलग अलग हिस्सों में जंगल की आग बड़े पैमाने पर हरे भरे इलाकों को साफ करती जा रही है.

जंगल की आग में 10,000 से ज्यादा इमारतें भी जल गई हैंतस्वीर: Tayfun Coskun/Anadolu/picture alliance

कैलिफोर्निया की आग में क्या क्या जला

अमेरिकी में मौसम से जुड़ी सेवाएं देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर के मुताबिक इस आग की वजह से कैलिफोर्निया को कुल नुकसान करीब 135 अरब से 150 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच होगा. एक्यूवेदर के प्रमुख मौसमविज्ञानी जोनाथन पोर्टर का कहना है, "इन तेजी से बढ़ती, हवाओं पर सवार लपटों ने आधुनिक अमेरिका के इतिहास की सबसे खर्चीली जंगल के आग की आपदा को जन्म दिया है." पोर्टर का यह भी कहना है, "आंधी की ताकत वाली हवाओं ने लपटों को करोड़ों डॉलर की कीमत वाली घरों तक पहुंचा दिया." 

नुकसान के आकलन में बाकी चीजों के अलावा घरों और दूसरी इमारतों को हुए नुकसान को भी जोड़ा गया है. इसके अलावा बुनियादी ढांचे को हुआ नुकसान और उन्हें दोबारा बनाने में होने वाला दीर्घकालीन खर्च भी शामिल है. आग पर अभी नियंत्रण नहीं हुआ है इसलिए ये आंकड़े और बढ़ेंगे. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक 10,000 से ज्यादा घर इस आग में जले हैं.

जंगल की आग में मकान ही नहीं गाड़ियां भी खूब जली हैंतस्वीर: Mario Anzuoni/REUTERS

आग की चपेट में हॉलीवुड

आग की लपटें उस पहाड़ी तक भी जा पहुंची जहां हॉलीवड के स्टूडियो और अमेरिकी मनोरंजन जगत का केंद्र है. हालांकि दमकलकर्मियों ने विमान से पानी गिरा कर हॉलीवुड हिल्स पर लगी आग को नियंत्रित कर लिया. बुधवार को आग मशहूर हॉलीवुड बाउल आउटडोर कॉन्सर्ट वेन्यू के करीब तक जा पहुंची थी.

पैसिफिक पालिसेड्स के अमीर इलाके में कई हॉलीवुड सितारों के भी घर जल गए हैं. इनमें जेमी ली कुर्टिस और बिली क्रिस्टल के घर भी शामिल हैं. आग जब फैली तो महलनुमा घरों से लोग अपनी गाड़ियों को वहीं छोड़ पैदल भागे.

एनआर/आरपी (डीपीए, एपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें