अमेरिकी राज्य मेन के लुईस्टन शहर में एक बंदूकधारी व्यक्ति के गोलियां चलाने के बाद कम से कम 22 लोग मारे गए हैं. यह इस साल अमेरिका में हुई इस तरह की गोलीबारी की 36वीं घटना है.
विज्ञापन
लुईस्टन में कई स्थानों पर गोलियां चलाये जाने की खबर है. इन घटनाओं में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने और 50 लोगों के घायल होने की खबर है. शहर के अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय अस्पताल गोलीबारी के मरीजों से भर गए हैं. संदिग्ध अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.
शहर के काउंसलर रोबर्ट मैककार्थी ने सीएनएन को बताया कि गोलीबारी एक बॉलिंग ऐली, एक स्थानीय रेस्तरां, एक बार और कम से कम एक और जगह पर हुई. मैककार्थी ने यह भी कहा, "मुझे ऐसा समझ में आया है कि उन्होंने गोली चलाने वाले की संभावित रूप से पहचान भी कर ली है."
महामारी में धड़ाधड़ बंदूकें क्यों खरीद रहे हैं अमेरिकी लोग
03:06
स्थानीय पुलिस ने फेसबुक पर शूटर की एक तस्वीर डाली, जिसमें वह एक बॉलिंग ऐली में एक सेमी-ऑटोमैटिक बंदूक लिए खड़ा दिखाई दे रहा है. बाद में पुलिस ने यह भी बताया कि उस संदिग्ध व्यक्ति का नाम रोबर्ट कार्ड है, उसकी उम्र 40 साल है और उसे "हथियारबंद और खतरनाक माना जाना चाहिए."
पुलिस ने लोगों से कहा है कि अगर किसी के पास शूटर के बारे में कोई जानकारी हो तो वो पुलिस से संपर्क करे. पुलिस ने एक सफेद एसयूवी की तस्वीर भी जारी की और उसे पहचानने में लोगों से मदद मांगी. सभी दुकानदारों को अपनी अपनी दुकानें बंद कर देने की सलाह दी गई.
कई मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि पुलिस ने यह सूचना दी है कि कार्ड एक हथियार प्रशिक्षक है और अमेरिकी सेना के रिजर्व सैन्य बल का सदस्य है. उसने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया था. लेकिन पुलिस द्वारा जारी इस जानकारी की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
सीएनएन के मुताबिक कम से कम 50 से 60 लोग घायल हैं, लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इनमें से कितन लोग गोली लगने से घायल हुए हैं. इसे इस साल की 36वीं ऐसी घटना बताया जा रहा है, हालांकि इसे 2017 के बाद हुई गोलीबारी की सबसे घातक घटना बताया जा रहा है. 2017 की घटना में लास वेगास में एक संगीत उत्सव में 60 लोग मारे गए थे.
गैर सरकारी संगठन गन वायलेंस आर्काइव के मुताबिक तो इस साल मास शूटिंग की 500 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं. यह संस्था हर उस घटना को मास शूटिंग मानती है जिसमें चार या उससे ज्यादा लोग घायल हुए हों या मारे गए हों.
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं बहुत बड़ी समस्या बन गई हैं. लेकिन जब भी बंदूकों पर नियंत्रण करने के लिए कोशिशों की बात उठती है तो रिपब्लिकन पार्टी के नेता और उनके समर्थक विरोध पर उतर आते हैं.
उन्हें हथियार रखने के संवैधानिक अधिकार का कट्टर रक्षक माना जाता है. इस वजह से बार बार होने वाली घटनाओं पर आक्रोश के बावजूद इस मसले पर राजनीतिक गतिहीनता जारी रहती है.
सीके/एए (एएफपी, रॉयटर्स)
अमेरिका के स्कूल कॉलेजों के बड़े गोलीकांड
अमेरिका के स्कूल-कॉलेजों ने दर्जनों बार गोलीबारी झेली हैं. 1999 में कोलोराडो के हाई स्कूल की गोलीबारी में पहली बार मरने वालों की संख्या दहाई को पार कर गई. तब से कई बार ऐसी घटनाओं में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.
तस्वीर: Allison Dinner/AFP
रॉब एलिमेंट्री स्कूल, मई 2022
18 साल के एक बंदूकधारी ने मंगलवार को टेक्सस के उवाल्डे एलिमेंट्री स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग कर 19 बच्चों और दो वयस्कों को मार डाला. अधिकारियों के मुताबिक हमलावर पुलिस की कार्रवाई में मारा गया.
तस्वीर: Allison Dinner/AFP
सांता फे हाई स्कूल, मई 2018
17 साल के एक युवा ने ह्यूस्टन एरिया हाई स्कूल में फायरिंग कर 10 लोगों की जान ले ली इनमें से ज्यादातर छात्र थे. संदिग्ध शख्स पर हत्या का मुकदमा दायर किया गया.
पार्कलैंड, फ्लोरिडा के स्कूल में हुई गोलीबारी में 14 छात्र और तीन कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि कई सारे लोग घायल हुए. 20 साल के संदिग्ध हमलावर पर हत्या का मुकदमा दायर किया गया.
तस्वीर: Ian Witlen/Zumapress/picture alliance
उम्पकुआ कम्युनिटी कॉलेज, अक्टूबर 2015
एक शख्स ने ओरेगांव के रोजेबुर्ग में 9 लोगों की जान ले ली और 9 दूसरे लोगों को घायल कर दिया. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली.
तस्वीर: Michael Sullivan/AP Photo/picture alliance
सैंडी हुक एलिमेंट्री स्कूल, दिसंबर 2012
19 साल के एक शख्स ने न्यू टाउन के अपने घर में पहले अपनी मां को गोली मारी और उसके बाद पास के स्कूल में गया और 20 छात्रों और छह टीचरों की गोली मार कर हत्या कर दी. बाद में उसने खुदकुशी कर ली.
23 साल के एक छात्र ने ब्लैक्सबुर्ग, वर्जीनिया के कैंपस में 32 लोगों की हत्या कर दी. दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए. इसके बाद बंदूकधारी शख्स ने खुद को भी गोली मार ली.
तस्वीर: Tannen Maury/dpa/picture-alliance
रेड लेक हाई स्कूल, मार्च 2005
16 साल के एक छात्र ने अपनी दादी और उनकी साथी की मिनेसोटा के घर में हत्या कर दी और उसके बाद पास के स्कूल में गया जहां उसने पांच छात्रों, एक टीचर, एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली.
तस्वीर: Monte Draper/dpa/picture-alliance
कोलंबिन हाई स्कूल अप्रैल 1999
दो छात्रों ने कोलोराडो के लिटिल्टन में अपने 12 सहपाठियों और एक टीचर की हत्या कर दी. खुद को गोली मारने से पहले उन्होंने कई लोगों को घायल भी किया.