1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

महाराष्ट्र के ठाणे में इमारत गिरी, 10 की मौत

२१ सितम्बर २०२०

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में सोमवार तड़के एक तीन मंजिला इमारत गिरने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, मलबे में फंसे करीब 20 लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है.

फाइल.तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

भिवंडी शहर में जो इमारत गिरी वह तीन मंजिला थी, इमारत के मलबे के नीचे दबने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक मलबे के नीचे अभी भी 20-25 लोग फंसे हो सकते हैं. 

एनडीआरएफ के डीजी ने ट्वीट कर बताया है कि 20-25 लोगों के फंसे होने की आशंका है और खोजी दल तकनीकी उपकरणों के साथ-साथ खोजी कुत्तों का भी बचाव कार्य में इस्तेमाल कर रहे हैं. एनडीआरएफ की कुछ और टीमें मौके के लिए भेजी गई हैं. यह हादसा सोमवार तड़के 3.40 बजे हुआ, जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे. भिवंडी नगर पालिका ने आठ लोगों के मरने की पुष्टि कर दी है.

पटेल कंपाउंड में स्थित तीन मंजिला इमारत के ढहने के बाद स्थानीय नगर निगम के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बचाव दल ने एक बच्चे को भी मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है. हादसे में नौ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबित, यह इमारत 1984 में बनी थी.

24 अगस्त को महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड में पांच मंजिला इमारत गिर गई थी और हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने इमारत बनाने वाले बिल्डर को सितंबर महीने की शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया था. देश में खराब निर्माण सामग्री और नियमों की अनदेखी की वजह से कई हादसे होते आए हैं. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 में देश भर में 1,161 इमारतें गिरने की वजह से 1,200 लोगों की मौत हई थी.

एए/सीके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें