अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से बचने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री करते इमरान खान कई बहाने बना रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का एक भाषण ट्रेंड कर रहा है.
विज्ञापन
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के मुताबिक, इमरान खान के भारत की तारीफ करने वाले बयानों और अविश्वास प्रस्ताव से बचने की कोशिशों के बीच बड़ा विरोधाभास है. जियो टीवी पर हामिद मीर ने कहा कि, "इमरान खान को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सीखना चाहिए. वाजपेयी साहब को जब पता चला कि उनकी सरकार एक वोट से गिर रही है, वे तभी राष्ट्रपति के पास गए और अपना इस्तीफा दे दिया. इमरान खान साहब भारत की इतनी तारीफ कर रहे हैं, तो वे इन चीजों पर क्यों अमल नहीं कर रहे हैं."
1999 में बीजेपी के नेता अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार संसद में एक वोट से गिर गई थी. उस दौरान अविश्वास प्रस्ताव में वाजपेयी ने ये भाषण दिया था. पिछले साल तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से करने वाले इमरान खान अब लगातार भारत की तारीफ कर रहे हैं. वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए कि किसी महाशक्ति के दबाव में आए बिना कैसे विदेश नीति चलाई जा सकती है.
मार्च 2021 में भी इमरान खान विश्वास मत खोते-खोते बचे थे. लेकिन हाल के दिनों में इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को समर्थन देने वाली कुछ पार्टियों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए संसद के निचले सदन- नेशनल असेंबली में 172 सांसदों का समर्थन होना चाहिए. इमरान खान की पार्टी के पास 155 सीटें हैं. लेकिन बीते एक महीने में खुद इमरान की पार्टी के कुछ नेता भी विपक्ष के साथ जाने का एलान कर चुके हैं.
मार्च के आखिर में यह तकरीबन तय हो गया था कि इमरान खान सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव आएगा और सरकार गिर जाएगी. लेकिन तभी डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी ने स्पीकर की सहमति से अविश्वास प्रस्ताव को संविधान के अनुच्छेद पांच का उल्लंघन करार देते हुए खारिज कर दिया. इसके बाद राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी ने भी इमरान खान की सिफारिश पर संसद को भंग करने का फैसला किया.
डिप्टी स्पीकर और राष्ट्रपति के फैसलों के खिलाफ विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को असंवैधानिक करार देते हुए, सरकार को अविश्वास मत का सामना करने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने 5-0 से डिप्टी स्पीकर और राष्ट्रपति के फैसले को संविधान का उल्लंघन करार देते हुए खारिज कर दिया था.
शनिवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव आया लेकिन कुछ देर की कार्रवाई के बाद ही स्पीकर असद कैसर ने फिर से कार्रवाई को कई घंटे के लिए टाल दिया. इमरान खान की पार्टी कहती रही कि पहले वह सरकार गिराने के पीछे छुपी विदेशी साजिश के बारे में विस्तार से बताएगी, फिर वोटिंग होगी. विपक्ष ने इसे बहानेबाजी बताते हुए वोटिंग की मांग की.
ओएसजे/आरएस (रॉयटर्स, एएफपी)
भारतीय राजनीति का अटल सितारा
राजनीति की रपटीली राहों में बड़े बड़े नेता फिसल जाते हैं. लेकिन कुछ विरले ही शालीनता, गरिमा और सम्मान के साथ दिलों में बस जाते हैं अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसे ही विलक्षण नेताओं में गिना जाएगा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/epa/M. Campbell
राजनीति में कदम
धारा 370 का विरोध करने के लिए 1953 में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर गए. वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और हिरासत में उनकी मौत हो गई. मुखर्जी की मौत से तत्कालीन पत्रकार अटल बिहारी वाजपेयी बेहद व्याकुल हुए. इसके बाद वाजपेयी ने राजनीति में उतरने का फैसला किया.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/B.K. Bangash
नेहरू की भविष्यवाणी
1957 में चुनाव जीतकर लोक सभा में आने के बाद वाजपेयी का सामना पहली बार प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से हुआ. नेहरू सरकारी खर्चे पर बन रहे एक होटल की तरफदारी कर रहे थे. इसके जबाव में वाजपेयी ने कहा, "देश को होटल नहीं, हॉस्पिटल चाहिए." वाजपेयी का जबाव सुनने के बाद नेहरू ने कहा कि यह नौजवान प्रधानमंत्री जरूर बनेगा.
तस्वीर: Keystone/Getty Images
आखिरी नेहरूवादी प्रधानमंत्री
राजनीतिक रूप से तर्क वितर्क करने के बावजूद वाजेपयी, जवाहरलाल नेहरू की नीतियों के कायल रहे. उनके भीतर नेहरूवादी समाजवाद की छाप हमेशा मौजूद रही. नेहरू के निधन पर वाजपेयी ने कहा, "यह एक परिवार, समाज या पार्टी का नुकसान भर नहीं है. भारत माता शोक में है, क्योंकि उसका सबसे प्रिय राजकुमार सो गया. मानवता शोक में है क्योंकि उसे पूजने वाला चला गया."
हम रहें या ना रहें
1996 में विश्वासमत पर हो रही बहस के दौरान 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने वाजपेयी ने कहा, मैं अभी प्रधानमंत्री हूं. कुछ देर में नहीं रहूंगा. लेकिन इसे मेरे में मन को कोई पीड़ा नहीं होगी. कोई शोक नहीं होगा. "सत्ता का खेल तो चलता रहेगा, सरकारें आएंगी, जाएंगी. पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी. मगर ये देश रहना चाहिए. इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिए."
तस्वीर: picture-alliance/dpa/epa/H. Tyagi
पार्टी हित से ऊपर देश
वाजपेयी शायद आखिरी नेता थे जो देशहित के मामलों में पार्टी की बंदिशें तोड़ने का साहस जुटा पाए. 1994 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने विपक्ष के नेता होने के बावजूद वाजपेयी को जेनेवा में मानवाधिकार सम्मेलन में देश का पक्ष रखने के लिए भेजा. वाजपेयी जेनेवा पहुंचे. कांग्रेस सरकार द्वारा विपक्षी पार्टी के नेता को देश का प्रतिनिधित्व करने भेजने का यह फैसला पूरी दुनिया को हैरान कर गया.
तस्वीर: AP
शालीन नेता
वाजपेयी की गिनती हमेशा शालीन नेताओं में होती रही. तमाम किस्म राजनीतिक आरोप प्रत्यारोपों के बीच उन्होंने कभी किसी पर निजी हमला नहीं किया. घोर आलोचना करने वाले नेताओं से भी वाजपेयी की जबरदस्त दोस्ती रही. इससे जुड़ी उनकी एक कविता भी है, "मेरे प्रभु. मुझे इतनी ऊंचाई कभी मत देना, गैरों को गले न लगा सकूं."
तस्वीर: picture-alliance/dpa/epa/M. Campbell
विलक्षण वाणी
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशरर्फ ने आतंकवाद के मुद्दे बोल रहे थे. मुशरर्फ ने कहा, भारत आतंकवाद का आरोप लगाता है लेकिन "ताली एक हाथ से नहीं बजती." इसके जवाब में वाजपेयी ने कहा, "ताली एक हाथ से नहीं बजती, लेकिन चुटकी बजती है. बजाते रहिए." लेकिन मतभेदों के बावजूद मुशरर्फ बाद में जब भी दिल्ली आए, वह वाजपेयी से मिलने जरूर पहुंचे.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/J. McConnico
अपनों में पराए, परायों में अपने
अध्योध्या में बाबरी मस्जिद गिराये जाने से वाजपेयी बेहद खिन्न हुए. उनका मानना था कि इस मामले को आपसी बातचीत और अदालत के जरिये सुलझाया जाना चाहिए. लेकिन पार्टी राम मंदिर आंदोलन में कूद चुकी थी. इस दौर में वाजपेयी अपनी ही पार्टी के भीतर अकेले पड़ गए थे.
तस्वीर: IANS
एकांतवास का दर्द
वाजपेयी पर गहन रिसर्च कर किताब लिख चुके वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी के मुताबिक, ऐसे कई मौके थे जब आरएसएस के इशारों पर वाजपेयी को पार्टी ने किनारे कर दिया. लेकिन जब जब चुनाव आए तब बीजेपी के पास वाजपेयी जैसा कोई और दूसरा नेता नहीं था. तमाम मतभेदों को झेलने वाले वाजपेयी ने इस भावना को "आओ मन की गांठें खोलें" नाम की कविता में तब्दील किया.
तस्वीर: IANS
भावुक शख्सियत
राजनीति के साथ ही वाजपेयी के जीवन में कला और दर्शन के लिए बड़ी जगह रही. वाजपेयी के मुताबिक कविता, शांति मांगती है और राजनीति शांति नहीं देती. जीवन, मित्रता, संघर्ष और मृत्यु को लेकर भी उन्होंने कविताएं लिखी. उनकी एक कविता है, "जन्म-मरण अविरत फेरा, जीवन बंजारों का डेरा
आज यहां, कल कहां कूच है, कौन जानता किधर सवेरा."