ऑस्ट्रेलिया ने भी किया बीजिंग ओलंपिक का कूटनीतिक बहिष्कार
८ दिसम्बर २०२१
ऑस्ट्रेलिया फरवरी में बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का कूटनीतिक बहिष्कार करेगा. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने से रोका नहीं गया है, लेकिन खिलाड़ियों के साथ कोई भी अधिकारी नहीं जाएगा.
विज्ञापन
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने इस फैसले की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया ने यह कदम चीन के साथ कई मुद्दों पर "असहमति" की वजह से उठाया. इन मुद्दों की वजह से चीन-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों पर 1989 की तियानानमेन स्क्वायर घटना के बाद से सबसे गंभीर संकट आ पड़ा है.
मॉरिसन ने चीन के शिनजियांग प्रांत में मानवाधिकारों के उल्लंघन और चीन द्वारा ऑस्ट्रेलिया के साथ मंत्री स्तर पर संपर्क रोक देने का भी हवाला दिया. बहिष्कार की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया अपने हितों की रक्षा करने के लिए हमेशा मजबूती से खड़ा रहा है और इस बार भी हम अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगे."
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
इसके एक ही दिन पहले अमेरिका ने भी खेलों के कूटनीतिक बहिष्कार की घोषणा की थी. अमेरिका ने कहा था कि यह फैसला शिनजियांग में चीन द्वारा उइगुर अल्पसंख्यकों के "नरसंहार" और मानवाधिकारों के उल्लंघन के दूसरे मामलों की वजह से लिया गया है.
इसके बाद चीन ने भी चेतावनी दी थी अमेरिका को इसकी "कीमत चुकानी पड़ेगी." ऑस्ट्रेलिया के फैसले के प्रति चीन की प्रतिक्रिया थोड़ी नरम थी. कैनबेरा में चीन के दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह "चीन-ऑस्ट्रेलिया रिश्तों को बेहतर बनाने के ऑस्ट्रेलिया के सार्वजनिक रूप से घोषित अपेक्षा के विपरीत है."
लेकिन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस कदम का स्वागत किया. ह्यूमन राइट्स वॉच चीन की निदेशक सोफी रिचर्डसन ने इसे "उइगरों और दूसरे तुर्की समुदायों को निशाना बनाने के चीनी सरकार के मानवता के खिलाफ किए गए अपराधों को चुनौती देने की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है."
विज्ञापन
खिलाड़ी जाएंगे, अधिकारी नहीं
मॉरिसन ने कहा कि उनका देश चीन के साथ बातचीत करने के लिए "हमेशा तैयार रहा है" लेकिन बात करने के प्रयासों को अस्वीकार कर दिया गया. उन्होंने यह भी कहा, "ऑस्ट्रेलिया में खेल कूद की महान परंपरा है और मैं खेलों और राजनीति को अलग रखता हूं. ये मुद्दे दो सरकारों के बीच में हैं और मैं चाहूंगा कि इनका समाधान हो."
चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने संकेत दिया कि खेलों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का स्वागत है और उनके "उत्कृष्ट प्रदर्शन" की कामना की.
प्रवक्ता ने कहा कि खेलों में "ऑस्ट्रेलिया की सफलता देश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करती है ना कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों की मौजूदगी और कुछ ऑस्ट्रेलियाई राजनेताओं के राजनीतिक दिखावे पर." ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति (एओसी) ने कहा कि इससे टीम की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
समिति के मुख्य कार्यकारी मैट कैरल ने कहा कि समिति कोविड के माहौल की पेचीदगियों को देखते हुए यह सुनिश्चित करने पर ज्यादा ध्यान दे रही है कि खिलाड़ी सुरक्षित रूप से चीन जा सकें, वहां खेल सकें और वापस आ सकें. बीजिंग खेल चार फरवरी को शुरू होंगे और उनमें करीब 40 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद है.
सीके/एए (एएफपी)
कौन कौन अचानक गायब हुआ चीन में
हाल ही में चीन की स्टार टेनिस खिलाड़ी पेंग श्वाइ एक पूर्व उप-प्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद अचानक गायब हो गईं. ऐसा पहली बार नहीं हुआ. चीन में इससे पहले भी कई जाने माने लोग अचानक गायब हो गए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/C. Onorati
पेंग श्वाइ, टेनिस खिलाड़ी
दो नवंबर को पेंग श्वाइ ने देश के एक पूर्व उप-प्रधानमंत्री जांग गाओली पर उनका यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. चीनी सोशल मीडिया मंच वेइबो पर यह लिखने के बाद वो दो हफ्तों तक दिखाई नहीं दीं और उनकी सुरक्षा के बारे में सवाल उठने लगे. वीकेंड पर वो बीजिंग में फिर सामने आईं और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक से वीडियो कॉल पर बात की. हालांकि उनकी सुरक्षा को ले कर अभी भी चिंताएं मौजूद हैं.
तस्वीर: Bai Xue/Xinhua/picture alliance
रेन जिकियांग, रियल एस्टेट उद्योगपति
उद्योगपति रेन जिकियांग को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के मुखर आलोचक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने फरवरी 2020 में एक लेख में चीनी सरकार की कोविड की रोकथाम में असफल होने पर आलोचना की और शी को "जोकर" कहा. इस लेख के छपने के बाद उन्हें सार्वजनिक तौर पर कहीं नहीं देखा गया. बाद में उसी साल उन्हें भ्रष्टाचार के लिए 18 साल कारावास की सजा सुना दी गई.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Color China Photo
चेन क्यूशी, वकील और सिटीजन जर्नलिस्ट
2020 की शुरुआत में चेन क्यूशी कोविड महामारी की छानबीन करने वुहान गए थे और शहर के हालात पर कई वीडियो बनाए थे. फरवरी में उन्हें सरकारी अधिकारी ले गए और फिर उन्हें करीब 600 दिनों बाद देखा गया. वो कहते हैं कि इस दौरान उनके साथ जो भी हुआ उनमें से कुछ चीजों के बारे में तो बात की जा सकती है, लेकिन कुछ और चीजों का जिक्र नहीं किया जा सकता है.
तस्वीर: Privat
लू गुआंग, फोटोग्राफर
लंबे समय से अमेरिका में रह रहे चीनी फोटोग्राफर लू गुआंग 2018 के अंत में चीन के शिंकियांग प्रांत में यात्रा कर रहे थे जब उन्हें सरकारी अधिकारी ले गए. मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गया और उनके गायब होने की बहुत आलोचना की गई. सितंबर 2019 में उनकी पत्नी ने ट्वीट कर बताया कि उन्हें कुछ महीनों पहले छोड़ दिया गया था और वो अब सुरक्षित हैं.
तस्वीर: Xu Xiaoli
मेंग होंगवेई, इंटरपोल के पूर्व अध्यक्ष
अक्टूबर 2018 में इंटरपोल के पहले चीनी अध्यक्ष मेंग होंगवेई अपने कार्यकाल के बीच में ही अपनी चीन यात्रा के दौरान गायब हो गए. बाद में पता चला कि उन्हें रिश्वत लेने और दूसरे आरोपों के तहत हिरासत में ले लिया गया है. फिर इंटरपोल ने घोषणा की कि मेंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बाद में उन्हें 13 साल कारावास की सजा सुनाई गई.
तस्वीर: Getty Images/AFP/R. Rahman
आई वेईवेई, कलाकार और ऐक्टिविस्ट
आई वेईवेई चीन के सबसे मशहूर कलाकार और राजनीतिक ऐक्टिविस्टों में से हैं. 2011 में उन्हें बीजिंग हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया और बिना आरोप बताए 81 दिनों तक हिरासत में रखा गया था. 2015 में उन्हें चीन छोड़ कर जाने की अनुमति मिली जिसके बाद वो पहले जर्मनी और फिर यूके गए. 2021 से वो पुर्तगाल में रह रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Sommer
जैक मा, अरबपति टेक उद्योगपति
अली बाबा कंपनी के संस्थापक जैक मा ने अक्टूबर 2020 में एक भाषण में चीन के नियामकों की आलोचना की थी. उसके बाद वो गायब हो गए. ऐसी अफवाहें उड़ीं कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है लेकिन उनके मित्र कहते रहे कि यह सच नहीं है और उन्होंने कुछ दिन चुप रहने का फैसला किया है. दो महीनों बाद उन्हें एक वीडियो में देखा गया, लेकिन उन्होंने अपने गायब होने के बारे में कुछ नहीं कहा.
तस्वीर: Blondet Eliot/ABACA/picture alliance
जाओ वेई, मशहूर अभिनेत्री और अरबपति
जाओ वेई को अगस्त 2021 के बाद से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है. उनकी फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों को भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवाओं से बिना कोई कारण दिए हटा दिया गया है. यहां तक कि फिल्मों और टीवी कार्यक्रमों के क्रेडिट्स तक से उनका नाम हटा दिया गया है. सितंबर में पूर्वी चीन में उन्हें देखे जाने की खबर आई थी, लेकिन उनका सही ठिकाना किसी को नहीं मालूम.