1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराधयूरोप

ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स ने किया रूस पर मुकदमा

१४ मार्च २०२२

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स ने रूस पर आठ साल पहले एमएच17 विमान को गिराने के आरोप में मुकदमा कर दिया है. हादसे में 298 लोग मारे गए थे, जिनमें से 38 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक थे.

नीदरलैंड
एमएच17 के अवशेषतस्वीर: Sem van der Wal/ANP/picture alliance

ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि इस मामले में उसने नीदरलैंड्स के साथ मिल कर संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और विदेश मंत्री मारीस पेन ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत रूस उस उड़ान को गिराने का जिमीदार था और अंतरराष्ट्रीय संगठन में कार्रवाई मारे जाने वालों के लिए न्याय की दिशा में एक कदम होगा.

क्या हुआ था 2014 में

संयुक्त कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन संधि के अनुच्छेद 84 के तहत शुरू की गई. इस मामले में नीदरलैंड्स में अलग से चार लोगों के खिलाफ हत्या का एक मुकदमा चल रहा है जिनमें उनकी व्यक्तिगत आपराधिक जिम्मेदारी तय करने की कोशिश की जा रही है.

नीदरलैंड की अदालत जहां मुकदमा चल रहा हैतस्वीर: Peter Dejong/AP/picture alliance

एमएच17 उड़ान 17 जुलाई, 2014 को नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम से मलेशिया के कुआलालंपुर जा रही थी. यूक्रेन में बागियों के अधीन एक इलाके के ऊपर से गुजरने के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं और अभियोक्ताओं का कहना है विमान पर रूस में बनी एक सतह से हवा में दागी जाने वाली मिसाइल से हमला किया गया था.

रूस ने हमेशा इसमें शामिल होने से इनकार किया है और दुर्घटना के पीछे कई वैकल्पिक कारण सुझाए हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं ने इन कारणों को यह कहते हुए ठुकरा दिया है कि इनका कोई सबूत नहीं है.

नीदरलैंड्स में चल रहे हत्या के मुकदमे पर फैसला कुछ महीनों बाद आने की उम्मीद है. इसमें तीन रूसी व्यक्तियों और एक यूक्रेनी व्यक्ति के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. चारों की अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है और और उनमें से कोई नीदरलैंड्स की अदालत में हाजिर भी नहीं हुआ है.

सीके/एए (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें