अगर आप उम्मीद कर रहे हैं कि निकट भविष्य में एयरलाइन टिकट की कीमतें कम होंगी और आप एक अच्छी छुट्टी ले सकेंगे, तो एक बार फिर सोच लें, क्योंकि भविष्य में हवाई टिकटों की कीमत और बढ़ सकती हैं.
विज्ञापन
विमानन उद्योग से जुड़े विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में हवाई यात्रा और महंगी हो सकती है. कोविड महामारी, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेल की ऊंची कीमतें और सशस्त्र संघर्षों के कारण अनिश्चितता इस स्थिति के प्रमुख कारणों में से हैं.
इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के महानिदेशक विली वॉल्श ने कहा कि अगर चीन 2023 तक कोरोना वायरस को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों में ढील नहीं देता है, तो एयरलाइंस के आर्थिक सुधार में और भी देरी हो सकती है.
आईएटीए के अध्यक्ष और कतर एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अकबर-अल बक्र ने भी यही चिंता जाहिर की है. उनके मुताबिक दुनिया भर के यात्री आने वाले महीनों में कीमतों में और बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि पिछले दो सालों में ईंधन की कीमतों में वृद्धि के कारण एयरलाइन कंपनियों का घाटा और बढ़ा है.
पत्रकारों से बात करते हुए वॉल्श ने कहा कि उद्योग को कुछ उम्मीद थी लेकिन अगर जेट फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रही, तो एकमात्र समाधान कंपनियों के पास टिकट की कीमतों को उसके मुताबिक बढ़ाना होगा.
इस साल भी नुकसान झेलेगा उद्योग
आईएटीए प्रमुख अकबर-अल बक्र ने कहा कि कीमतों का दबाव 2023 या उसके बाद तक जारी रहेगा. आईएटीए का कहना है कि एयरलाइंस को 2020 और 2021 में लगभग 180 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है और इस साल 9.7 अरब डॉलर के और नुकसान होने की उम्मीद है. अमेरिका की एयरलाइन 5जी नेटवर्क से परेशान क्यों
अकबर-अल बक्र की कंपनी ने इस साल 1.5 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है. उन्होंने हवाई यात्रा के पर्यावरणीय नुकसान के बारे में जनता को "गुमराह" करने के लिए सरकारों का लताड़ा. उन्होंने कहा कि कई यूरोपीय देशों में 500 किमी से कम की उड़ानें समाप्त करने जैसे उपायों से भी लागत बढ़ रही है. उनके मुताबिक अगर नए ईको-फ्रेंडली फ्यूल की कीमत और भी ज्यादा होती है तो इससे टिकट पर भी दबाव बढ़ेगा.
वहीं वॉल्श ने कहा कि कोविड प्रतिबंधों से हांग कांग का विमानन क्षेत्र "तबाह" हो गया है. शहर अब हवाई यात्रा का केंद्र नहीं रहा और कैथे पैसेफिक एयरलाइंस ने अपना पूर्व महत्व खो दिया है.
बक्र ने कहा कि चीन की जीरो कोरोना वायरस पॉलिसी की वजह से कई चीनी फुटबॉल फैंस कतर में इस साल के विश्व कप के मैचों को देखने नहीं जा पाएंगे.
एए/वीके (एएफपी, एपी)
दुनिया की सबसे लंबी विमान यात्राएं
सिंगापुर एयरलाइंस ने सबसे लंबी फ्लाइट का एयर इंडिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. देखिए दुनिया की सबसे लंबी नॉन स्टॉप विमान यात्राएं.
तस्वीर: Singapore Airlines
सिंगापुर से नेवार्क
सिंगापुर से अमेरिकी शहर नेवार्क की 16,737 किलोमीटर की उड़ान भरने वाली सिंगापुर एयरलाइंस की यह फ्लाइट दुनिया की सबसे लंबी फ्लाइट है. अक्टूबर में शुरू हुई यह फ्लाइट नॉन स्टॉप 17 घंटे 25 मिनट में यह सफर तय करती है.
तस्वीर: Singapore Airlines
दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को
दूरी के लिहाज से यह दूसरा लंबा एयरलाइन रूट है. 15,140 किलोमीटर लंबा यह रूट एयर इंडिया की फ्लाइट हिंद और प्रशांत महासागर के ऊपर से उड़ते हुए पूरा करती है. 1,000 किलोमीटर एक्स्ट्रा होने के बावजूद एयर इंडिया के पायलट बेहद ऊंचाई पर मिलने वाली जेट स्ट्रीम का फायदा उठाते हुए उड़ान 15-16 घंटे में पूरी कर लेते हैं.
तस्वीर: picture alliance/dpa
दोहा-ऑकलैंड
2017 में कतर की राजधानी दोहा से ऑकलैंड के लिये कतर एयरवेज की फ्लाइट निकली. 14,539 किलोमीटर यह दूरी 16-17.30 घंटे में पूरी होती है.
तस्वीर: Airbus S.A.S. Photo by master films/A. Doumenjou
पर्थ से लंदन
ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कंपनी क्वांटस ने मार्च 2018 में पर्थ से लंदन की सीधी उड़ान शुरू की. यह सफर कुल 14,498 किलोमीटर लंबा है. दूरी के हिसाब से यह दुनिया की चौथी सबसे लंबी उड़ान है. यात्रा 17 घंटे 20 मिनट में पूरी होती है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/G. Wood
दुबई से ऑकलैंड
दुबई से न्यूजीलैंड की राजधानी ऑकलैंड की एमिरेट्स की डायरेक्ट फ्लाइट 14,200 किलोमीटर की दूरी तय करती है. यह फ्लाइट 16 से 17.15 घंटे आकाश में रहती है.
तस्वीर: Getty Images/Afp/Behrouz Mehri
लॉस एंजेलेस से सिंगापुर
यूनाइटेड एयरलाइंस को यह 14,114 किलोमीटर का सफर तय करने में 15 घंटे 15 मिट से लेकर 17 घंटे 55 मिनट का समय लग जाता है. 27 अक्टूबर 2017 को शुरु हुआ सफर.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/L. Faerberg
डलास से सिडनी
क्वांटस एयरलाइंस का विमान 13,799 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 50 मिनट से लेकर 17 घंटे 10 मिनट का समय लेता है. 29 सितंबर 2014 से शुरू हुआ सफर.
तस्वीर: dapd
सैन फ्रांसिस्को से सिंगापुर
सिंगापुर एयरलाइंस और यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान इस सफर में 16 घंटे 30 मिनट से लेकर 17 घंटे 20 मिनट का समय लेते हैं. 2016 में शुरू हुई यात्रा.
तस्वीर: Airbus S.A.S. 2016/photo: MasterFilms, H. Gousse
जोहानिसबर्ग से अटलांटा
डेल्टा एयरलाइंस का विमान 13,582 किलोमीटर का सफर 16 घंटे 3 मिनट से 16 घंटे 55 मिनट में पूरी करता है. 1 जून 2009 में शुरू हुआ सफर.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/D. Goldman
अबू धाबी से लॉस एंजेलेस
एतिहाद एयरवेज का विमान 13,473 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 35 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट का वक्त लेता है. पहली बार यात्रा 1 जून 2014 को हुई थी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/K. Jebreili
दुबई से लॉस एंजेलेस
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,391 किलोमीटर का सफर 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी करती है. 26 अक्टूबर 2008 में पहली बार हुई थी यात्रा.
तस्वीर: Karim Sahiba/AFP/Getty Images
जेद्दा से लॉस एंजेलेस
सऊदिया एयर का विमान 13,381 किलोमीटर लंबा सफर पूरा करने में 16 घंटे 10 मिनट से 16 घंटे 40 मिनट का समय लेता है. 31 मार्च 2014 में सेवा की शुरुआत हुई.
तस्वीर: picture alliance/landov
दोहा से लॉस एंजेलेस
कतर एयरवेज का विमान 13,338 किलोमीटर लंबी यात्रा 16 घंटे से लेकर 16 घंटे 20 मिनट में पूरी कर लेता है. 1 जनवरी 2016 से यात्रा की शुरुआत हुई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/epa/Stringer
टोरंटो से मनीला
13,230 किलोमीटर लंबी उड़ान भरने में फिलीपींस एयरलाइंस को 15 घंटे 30 मिनट से लेकर 16 घंटे 30 मिनट तक लग जाते हैं. 16 दिसंबर 2017 को सेवा शुरू हुई.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo
वैंकूवर से मेलबर्न
एयर कनाडा का विमान 13,115 किलोमीटर का यह रास्ता 15 घंटे 40 मिनट से लेकर 15 घंटे 50 मिनट में पूरा करता है. 1 दिसंबर 2017 को यह सफर शुरू हुआ.
तस्वीर: Star Alliance
दुबई से ह्यूस्टन
एमिरेट्स एयरलाइंस 13,115 किलोमीटर की दूरी 16 घंटे 15 मिनट से लेकर 16 घंटे 45 मिनट में पूरी कर लेती है. 3 दिसंबर 2007 को यह यात्रा पहली बार की गई.
तस्वीर: picture alliance/dpa/T.Scholz
दुबई से सैन फ्रांसिस्को
12,012 किलोमीटर का यह सफर एमिरेट्स एयरलाइंस का जहाज 15 घंटे 50 मिनट से 16 घंटे 15 मिनट में पूरा करता है. 15 दिसंबर 2008 को यह सेवा पहली बार शुरू हुई.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/M. Jose Sanchez
डलास से हांग कांग
अमेरिकन एयरलाइंस को 13,044 किलोमीटर का सफर तय करने में 16 घंटे 20 मिनट से 17 घंटे पांच मिनट तक का समय लगता है. यह सेवा 11 जून 2014 को शुरू हुई.
तस्वीर: AP
सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट
जो देश जितना बड़ा होगा उसकी डोमेस्टिक फ्लाइट का रूट भी उतना ही बड़ा होगा. अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो गलती करेंगे. सबसे लंबी डोमेस्टिक फ्लाइट फ्रांस की है, पेरिस से हिंद महासागर में ला रियूनियन तक. 9,348 किलोमीटर लंबे इस रूट पर कई फ्रांसीसी एयरलाइन कंपनियां नॉन स्टॉप फ्लाइट उड़ाती हैं.