आपकी फरमाइश पर ईशा इस बार लेकर आई हैं जर्मनी के स्कूल सिस्टम की कहानी. यह सिस्टम थोड़ा पेचीदा है, इसलिए इसे एक एपिसोड में समेटना मुश्किल है. आज के बेबाक ईशा के एपिसोड में जानिए जर्मनी के किंडरगार्टन और प्राइमरी स्कूल कैसे होते हैं. सेकंडरी स्कूल और कॉलेज की बात करेंगे अगले हिस्से में.
क्या खाएं, क्या पहनें, कौनसे सब्जेक्ट पढ़ें, करियर किस फील्ड में बनाएं - ऐसे फैसले लेना आसान हो जाता है, जब कोई फैक्ट्स के साथ आसान भाषा में समझाए. यहां होगी सीधी बात बिना किसी फिल्टर के, पूरी बेबाकी के साथ.