अकेलापन अब एक महामारी का रूप ले चुका है. कोई दोस्तों की भीड़ में भी गुमसुम है तो कोई लाखों फॉलोवर्स के बावजूद नाखुश है. अकेलेपन से जूझते लोगों को एक नया दोस्त मिला है: एआई चैटबॉट की शक्ल में. लोग अब अपनी उदासी और सवाल परिवार और दोस्तों के बजाय मशीन से साझा करने लगे हैं. कितनी दूर तक जा सकती है यह दोस्ती? क्या हैं इस दोस्ती के नुकसान? आप कैसे खुद को इस नुकसान से बचा सकते हैं, जानिए ईशा के साथ.
क्या खाएं, क्या पहनें, कौनसे सब्जेक्ट पढ़ें, करियर किस फील्ड में बनाएं - ऐसे फैसले लेना आसान हो जाता है, जब कोई फैक्ट्स के साथ आसान भाषा में समझाए. यहां होगी सीधी बात बिना किसी फिल्टर के, पूरी बेबाकी के साथ.