F.I.R.E. यानी 'फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस रिटायर अर्ली' - वो कांसेप्ट है जिसमें इंसान 40-45 की उम्र तक ही काम करता है और उसके बाद रिटायर हो जाता है. लेकिन यह मुमकिन कैसे हो पाता है? और क्या हर कोई ऐसा कर सकता है या फिर जल्दी रिटायर होने के लिए कोई खास तरकीब लगानी पड़ती है, जानिए ईशा के साथ इस एपिसोड में.
क्या खाएं, क्या पहनें, कौनसे सब्जेक्ट पढ़ें, करियर किस फील्ड में बनाएं - ऐसे फैसले लेना आसान हो जाता है, जब कोई फैक्ट्स के साथ आसान भाषा में समझाए. यहां होगी सीधी बात बिना किसी फिल्टर के, पूरी बेबाकी के साथ.