भारत की संसद ने एक नया बिल पास किया है जो पैसों से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स पर रोक लगाता है. एक तरफ इस डिजिटल रिस्क को बैन किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ एक और ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है: ऑप्शन ट्रेडिंग. यह पैसा बनाने का 'शॉर्टकट' बन गया है. बहुत से लोग इसे अब जुए की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. और भारी नुकसान भी उठा रहे हैं. निवेश की इस बढ़ती दीवानगी के पीछे क्या है, समझिए ईशा के साथ इस एपिसोड में.
क्या खाएं, क्या पहनें, कौनसे सब्जेक्ट पढ़ें, करियर किस फील्ड में बनाएं - ऐसे फैसले लेना आसान हो जाता है, जब कोई फैक्ट्स के साथ आसान भाषा में समझाए. यहां होगी सीधी बात बिना किसी फिल्टर के, पूरी बेबाकी के साथ.