भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, चीन के शी जिनपिंग, रूस के व्लादिमीर पुतिन तक, दुनिया के ज्यादातर नेता 70 की उम्र से ऊपर हैं. करोड़ों युवाओं वाले देशों की बागडोर संभालने में युवाओं की हिस्सेदारी क्यों नहीं है? क्या राजनीति में युवाओं की दिलचस्पी नहीं है? या उम्रदराज नेताओं के रिटायर ना होने के कारण युवाओं मौके ही नहीं मिल रहे? जानिए, बेबाक ईशा के साथ.
क्या खाएं, क्या पहनें, कौनसे सब्जेक्ट पढ़ें, करियर किस फील्ड में बनाएं - ऐसे फैसले लेना आसान हो जाता है, जब कोई फैक्ट्स के साथ आसान भाषा में समझाए. यहां होगी सीधी बात बिना किसी फिल्टर के, पूरी बेबाकी के साथ.