महात्मा गांधी को शांति का प्रतीक माना जाता है लेकिन उन्हें कभी नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा नहीं गया. अब डॉनल्ड ट्रंप इस सम्मान को पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जो उनका इसमें साथ नहीं दे रहा, उसे टैरिफ लगाकर सजा भी दे रहे हैं. भारत भी उनकी नाराजगी से नहीं बचा. तो क्या ट्रंप इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार जीतकर बापू से आगे निकल जाएंगे, जानिए बेबाक ईशा के इस एपिसोड में.
क्या खाएं, क्या पहनें, कौनसे सब्जेक्ट पढ़ें, करियर किस फील्ड में बनाएं - ऐसे फैसले लेना आसान हो जाता है, जब कोई फैक्ट्स के साथ आसान भाषा में समझाए. यहां होगी सीधी बात बिना किसी फिल्टर के, पूरी बेबाकी के साथ.