कनाडा ने भारतीय छात्रों के लिए दरवाजे बंद किए हैं, तो जर्मनी ने नए दरवाजे खोल दिए हैं. तो क्या जर्मनी में भी अब दिवाली की छुट्टी हुआ करेगी? फिलहाल दुनिया के 108 देशों में करीब 13 लाख भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. क्या ये कभी अपने देश वापस आएंगे या वहीं बस जाएंगे? विदेशों में जीवन मुश्किल होने के बावजूद बाहर की डिग्री और नौकरी की दीवानगी इतनी क्यों है? जानिए, Bae...शर्म ईशा के इस एपिसोड में.