1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजइंडोनेशिया

बाली ने लगाया विदेशी पर्यटकों पर टैक्स

१५ फ़रवरी २०२४

इंडोनेशिया के प्रसिद्ध द्वीप बाली में पर्यटकों के प्रवेश पर एक नया कर लगाया गया है. यह टैक्स बाली आने वाले विदेशी पर्यटकों पर लगाया जाएगा. यह टैक्स द्वीप की संस्कृति को संरक्षित करेगा.

बाली में विदेशी पर्यटकों पर लगेगा टैक्स
बाली में विदेशी पर्यटकों पर लगेगा टैक्सतस्वीर: DW

यह घोषणा अधिकारियों ने बुधवार को की, जिसके तहत बाली आने वाले सभी विदेशी पर्यटकों से 10 डॉलर टैक्स वसूला जाएगा. इस टैक्स का उद्देश्य "देवताओं के द्वीप" के नाम से मशहूर बाली की संस्कृति को संरक्षित करना है.

पर्यटन पर निर्भर यह द्वीप सालाना लाखों विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है. द्वीप ने अपने समुद्र तट की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता के आधार पर, प्रति व्यक्ति दस डॉलर के शुल्क के साथ अपने खजाने को भरने और अपने भौगोलिक आकर्षण की रक्षा करने के लिए यह कदम उठाया है.

बाली के कार्यवाहक गवर्नर सांग महेंद्रा जया ने सोमवार को एक समारोह में कहा, "इस टैक्स का उद्देश्य बाली में संस्कृति और पर्यावरण की रक्षा करना है."

कोविड महामारी के बाद बाली द्वीप धीरे-धीरे पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम हो गया हैतस्वीर: Sonny Tumbelaka/AFP/Getty Images

ई-टैक्स देना होगा

एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक टैक्स का भुगतान "लव बाली" ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से करना होगा और यह विदेश से या इंडोनेशिया के अन्य हिस्सों से बाली में दाखिल होने वाले विदेशी पर्यटकों पर लागू होगा.

हालांकि, यह टैक्स घरेलू इंडोनेशियाई पर्यटकों पर लागू नहीं होगा. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल जनवरी से नवंबर के बीच लगभग 48 लाक पर्यटकों ने बाली का दौरा किया था.

जीरो टॉलरेंस की नीति

कोविड महामारी के बाद बाली द्वीप धीरे-धीरे पर्यटकों को आकर्षित करने में सक्षम हो गया है. बाली ने हाल ही में नियम तोड़ने वाले पर्यटकों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की है.

ताड़ के पेड़ों से घिरे इस द्वीप ने कई घटनाओं के बाद दुर्व्यवहार करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया है, जिसमें मुख्य रूप से हिंदू द्वीप की संस्कृति के प्रति अनादर के कृत्य शामिल हैं.

हाल के सालों में विदेशी पर्यटकों द्वारा पवित्र तीर्थस्थलों पर नग्न तस्वीरें लेने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पिछले साल स्थानीय सरकार ने द्वीप के आव्रजन कार्यालय के दबाव के बाद विदेशी पर्यटकों के लिए एक दिशा निर्देश भी जारी किया था.

एए/वीके (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें