1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चुनाव आयोग ने लगाया इमरान खान पर पांच साल का प्रतिबंध

२१ अक्टूबर २०२२

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पांच साल तक किसी सरकारी पद पर नहीं बैठ सकेंगे. चुनाव आयोग ने सरकार को मिलने वाले तोहफे बेचने के आरोप में उन पर ये कार्रवाई की है.

Pakistan Imran Khan
तस्वीर: Aamir Qureshi/AFP

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान पर प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए गैरकानूनी तरीके से सरकारी तोहफे बेचने और संपत्ति जमा करने आरोप लगाया है. एक लिखित आदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने जानबूझकर चुनाव कानून की धारा 137, 167, 173 उल्लंघन किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक 2020-21 के हलफनामे में इमरान खान ने जो जानकारी दी, वह गलत है.

इन बिंदुओं के साथ ही चुनाव आयोग ने संविधान की धारा 63(1) के तहत कार्रवाई करते हुए इमरान खान पर पांच साल का बैन लगा दिया है. अब इमरान खान अगले पांच साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और वह किसी भी तरह के सरकारी पद पर भी नियुक्त नहीं किये जा सकेंगे.

पाकिस्तान के दिग्गज वकील बाल्ख सेर खोसा के मुताबिक, चुनाव आयोग के फैसले के साथ ही इमरान की मौजूद संसद सदस्यता भी छिन जाएगी. खोसा ने बताया कि खान ने विदेशी मेहमानों से मिले सरकारी गिफ्ट गैरकानूनी रूप से बेचे. इनकम टैक्स विभाग ने 70 साल के इमरान पर इस बिक्री से हुई कमाई पर टैक्स ना देने का आरोप भी लगाया था.

पाकिस्तान: बैन हो सकती है इमरान खान की पार्टी

पीएम पद से इस्तीफा देने का बड़ी बड़ी रैलियां करते इमरान खानतस्वीर: K.M. Chaudary/AP Photo/picture alliance

इमरान के लिए बड़ा झटका

इमरान खान ने इसी साल अप्रैल में लंबे राजनीतिक ड्रामे के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया, जिसके साथ ही उनकी गठबंधन सरकार भी गिर गई. इस्तीफे के बाद से ही इमरान पाकिस्तान में लगातार बड़ी बड़ी रैलियां कर सेना और शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार को चुनौती दे रहे हैं. कुछ ही दिन पहले हुए उपचुनावों में भी उनकी पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली.

खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने चुनाव आयोग के फैसले को राजनीति से प्रेरित बताया है. चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी.

रैलियों में इमरान खान के समर्थकतस्वीर: Arif Ali/AFP

पाकिस्तान में प्रदर्शन

चुनाव आयोग के आदेश के बाद पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. पेशावर में खान समर्थकों ने चक्का जाम कर दिया. रावलपिंडी में पुलिस और खान समर्थकों के बीच झड़प हुई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक पुलिस ने आंसू गैस के गोले इस्तेमाल किए हैं.

राजधानी इस्लामाबाद में सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने शुरू कर दिए हैं. चौधरी ने पार्टी समर्थकों से पूरी ताकत से सड़कों पर निकलकर प्रदर्शन करने अपील की है.

ओएसजे/ एनआर (एपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें