1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाल इतने छोटे कर दो कि कोई पकड़ कर खींच न पाए..

६ अप्रैल २०१७

बांग्लादेश का एक विज्ञापन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर एक दमदार संदेश देता है.

Friseur schneiden Haare
तस्वीर: Fotolia/Kzenon

लैंगिक बराबरी और समान अधिकारों को लेकर बरसों से चल रही बहस के बावजूद महिलाओं के खिलाफ हिंसा एक कड़वा सच है. विकासशील ही नहीं, बल्कि विकसित देशों में भी महिलाओं के साथ ज्यादती होने के मामले सामने आते हैं. बांग्लादेश में तेल बनाने वाली एक कंपनी ने अपने एक विज्ञापन में इसी बात को उठाया है. वीडियो देखिए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सैलून में बाल कटाने जाती है. बाल काटने वाली पूछती है कि इतने सुंदर बाल आप क्यों कटाना चाहती हैं. "क्या आप जिम जाती हैं?" वह महिला कहती है, नहीं. कटिंग करने वाली महिला बालों को थोड़ा सा छांट कर पूछती है, "अब ठीक है?" जवाब मिलता है, "और छोटे करो". कटिंग करने वाली महिला फिर थोड़े थोड़े बाल काटने के बाद वही सवाल बार बार पूछती है और उसे हर बार जवाब भी वही मिलता है, "और छोटे करो." आखिर में वह महिला कहती है कि बालों को इतना छोटा कर दो कि इन्हें पकड़कर कोई खींच न पाए.

विज्ञापन के आखिर में संदेश है, "बाल, महिलाओं का गर्व हैं, इन्हें उनकी कमजोरी का कारण मत बनने दीजिए. 100 में से 80 महिलाओं को अपनी जिंदगी में किसी न किसी तरह हिंसा का शिकार बनना पड़ता है."

एके/आरपी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें