अधिकारों के लिए संघर्ष करते बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर
८ अगस्त २०१९
बांग्लादेश के गृह मंत्री द्वारा अपने घर की देखभाल के लिए एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की खूब चर्चा हो रही है. सरकार समाज में ट्रांसजेंडर लोगों को स्वीकार्यता और पहचान दिलाने को लेकर प्रतिबद्धता दिखा रही है.
विज्ञापन
Bangladesh's transgender community pushes for rights
पेशावर में चल रही इस बर्थडे पार्टी में नाचते-गाते मेहमानों को देखकर लग सकता है कि यह कोई आम पार्टी है. लेकिन दरवाजे पर हथियारों से लैस पुलिस तैनात भी है इससे समझा जा सकता है कि यह कोई साधारण पार्टी नहीं है.
तस्वीर: Reuters/C. Firouz
जश्न में चूर
तस्वीरों में नजर आ रहे ये लोग ट्रांसजेंडर हैं जो अब तक दूसरों के शादी-ब्याहों में तो नाचते नजर आते हैं लेकिन ये अपना कोई जश्न नहीं मना सकते थे.
तस्वीर: Reuters/C. Firouz
पहला मौका
ट्रांसएक्शन पाकिस्तान कैंपेन से जुड़ी फरजाना बताती हैं कि पिछले दस सालों में यह पहला मौका होगा जब ये लोग खुलेआम ऐसा कोई कार्यक्रम कर रहे हैं.
तस्वीर: Reuters/C. Firouz
पांच लाख लोग
ट्रांसएक्शन पाकिस्तान के मुताबिक करीब 19 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में करीब पांच लाख ट्रांसजेंडर हैं.
तस्वीर: Reuters/C. Firouz
कड़े नियम
ट्रांसजेंडर पार्टियों को अकसर प्रशासन अनुमति नहीं देता और पुलिस इन पार्टियों पर छापे भी मार देती है.
तस्वीर: Reuters/C. Firouz
नरम होता रुख
पिछले साल एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को गोलियों से भून दिया गया था और पेशावर अस्पताल ने उसके इलाज से भी इनकार कर दिया था. उसके बाद ट्रांसजेंडर्स को लेकर रुख में नरमी आई है.
तस्वीर: Reuters/C. Firouz
मिली छूट
रविवार को हुई पार्टी के लिए कोई लिखित अनुमति नहीं ली गई थी इसलिए इस पर प्रतिबंध भी नहीं लगाया गया. यहां तक कि पुलिस ने सुरक्षा भी मुहैया कराई.
तस्वीर: Reuters/C. Firouz
40वां जन्मदिन
यह पार्टी शकीला के 40वें जन्मदिन के मौके पर रखी गई थी. मेहमानों ने शकीला को इस मौके पर तोहफे में पैसे और सामान दिया ताकि उम्र के इस पड़ाव पर वह कोई काम शुरू कर सकें.