85 करोड़ रुपये में बिकी संसद में चिंपांजी दिखाती पेंटिंग
४ अक्टूबर २०१९
ग्रैफिटी कलाकार बैंस्की की एक पेटिंग 85 करोड़ रुपये की बिकी है. इस पेंटिंग में संसद में सांसदों की जगह चिंपांजियों को बैठे हुए दिखाया गया है. लेकिन बैंस्की ने इस तरह अपनी पेंटिंग अमीरों को बेचे जाने पर आपत्ति जताई है.
विज्ञापन
गुमनाम ब्रिटिश कलाकार बैंस्की की एक पेंटिंग 85 करोड़ रुपये में बिकी है. इस पेंटिंग में ब्रिटिश संसद में सांसदों की जगह चिंपांजियों को बैठे दिखाया गया है. 3 अक्टूबर को हुई नीलामी में बिकी ये पेंटिंग 2009 में बनाई गई थी. नीलामी करने वालों को उम्मीद थी कि इस पेंटिंग की कीमत 15 करोड़ रुपये के आसपास रहेगी. लेकिन 13 मिनट तक चले बोली लगाए जाने के दौर के बाद इसकी कीमत करीब 85 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी. नीलामी घर सोदेबीस के मुताबिक यह बैंस्की के किसी भी आर्ट वर्क को मिली अब तक की सबसे बड़ी कीमत है.
हालांकि इस पेंटिंग को बनाने वाले कलाकार बैंस्की इस नीलामी से खुश नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने आर्ट क्रिटिक रोबर्ट हूग्स को कोट करते हुए लिखा, "बैंस्की की पेंटिंग को रिकॉर्ड कीमत मिली है. लेकिन शर्म की बात है कि मैं अब तक इसका मालिक नहीं हूं. आर्ट वर्क की कीमत लगाना आजकल आम बात हो गई है. आर्ट वर्क को दीवारों पर लगाओ और इसकी कीमत बढ़ाते जाओ. किताबों की तरह इन्हें सभी लोगों के लिए उपलब्ध करवाने की जगह पैसे वाले लोग इन पेंटिंग्स को लोग खरीद लेते हैं और इन्हें अपनी निजी संपत्ति बना लेते हैं." एक यूजर ने बैंस्की की बातों से असहमति जताते हुए कहा, "ऐसा था तो आपको इसे जमीन में गाढ़ देना चाहिए था."
इतिहास में कलाकृतियों की सबसे बड़ी डकैतियां
सुरक्षा कितनी भी चाक चौबंद हो जाए, लेकिन चोर फिर भी कामयाब हो जाते हैं और कई बार बेहद कीमती और शानदार कलाकृतियों को उड़ा ले जाते हैं. बर्लिन में 100 किलो का सोने का सिक्का चोरी हो जाना चोरों की महारथ को ही दिखाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/H. K. Techt
जब गायब हो गई मोनालिसा की मुस्कान
दुनिया का सबसे नामी पोट्रेट 'मोनालिसा' 1911 में चुरा लिया गया था. विनसेंजो पेरुगिया नाम के एक इतावली युवक ने लियोनार्डो द विंची की बनाई ये महान कृति पेरिस के लूव्रे म्यूजियम से चुरा ली. दो साल बाद 1913 में पुलिस ने इसे बरामद किया.
रेमब्रांड्ट के बनाए इस पोट्रेट 'जाक III द गैन' को ब्रिटेन की दलिच पिक्चर गैलरी से एक बार नहीं बल्कि चार बार चुराया गया. पहले 1966 में और फिर 1973, 1981 और 1986 में. अच्छी बात यह है कि हर बार इसे बरामद कर लिया गया.
तस्वीर: picture-alliance/akg-images
बॉस्टन की रहस्यमयी चोरी
1990 में इसाबेला स्टुआर्ड गार्डनर म्यूजिमय से एक साथ 13 पेटिंग चोरी हो गईं. दो लोगों ने पुलिस का भेस बनाकर म्यूजियम में सेंधमारी की और वहां से पेंटिंग निकाल कर ले गए. चुराई गई पेटिंग्स में यहां दिख रही 'कॉन्सर्ट' नाम की पेंटिंग भी शामिल थी. म्यूजियम में पेटिंग्स के फ्रेम अब भी लटके हुए हैं.
तस्वीर: Gemeinfrei
साठगांठ से चोरी
1991 में एम्सटरडैम के वान गॉग म्यूजियम के एक शौचालय में एक व्यक्ति ने खुद को बंद कर लिया और किसी को इस बात की खबर नहीं हुई. वार्डन की मदद से उसने वहां से 20 कलाकृतियां चुरा लीं. लेकिन चोरी के एक घंटे बाद ही पुलिस ने सारी कलाकृतियां बरामद कर लीं. कुछ महीनों बाद चोर भी पकड़ा गया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Van Weel
कई साल गायब रहे द विंची
लियोनार्दो द विंची की बनाई 'मैडोना ऑफ द यार्नविंडर' की अनुमानित कीमत 7.6 करोड़ डॉलर है. लेकिन 2003 में एक स्कॉटिश कासल से यह कलाकृति चुरा ली गई. पर्यटक बन कर दो चोर प्रदर्शनी में घुसे और उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को धुन दिया और पेटिंग को ले उड़े. चार साल बाद ग्लासगो में एक छापे के दौरान यह पेटिंग बरामद हुई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
मंच म्यूजियम पर हमला
एडवार्ड मंच की बनाई दो पेटिंग 'द स्क्रीम' और 'मडोना' 2004 में ओस्लो से चोरी हो गईं. दो हथियारबंद लुटेरों ने मंच म्यूजियम पर हमला किया और सरे आम इन पेटिंग्स को दीवार से उतार कर चलते बने. बाद में पुलिस ने ये पेटिंग बरामद कर लीं, लेकिन इस दौरान 'द स्क्रीम' को बहुत नुकसान को हो चुका था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Munch Museum Oslo
यूरोप की सबसे बड़ी आर्ट डकैती
2008 में हथियारों से लैस चोरों ने ज्यूरिख के ब्यूर्ले कलेक्शन से चार पेंटिंग चुरा लीं जिनकी कुल कीमत 18.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी. इनमें पॉल सेजाने की 'द बॉय इन द रेड वेस्ट', एडगार डुगा की 'लुडोविक लेपिक एंड हिज डॉटर्स', विंसेट फान गॉग की 'ब्लॉसमिंग चेस्टनट ब्रांचेज' और क्लौद मोने की 'पॉपी फील्ड नियर वितई' शामिल थी. बाद में ये सभी बरामद हो गईं.
तस्वीर: picture-alliance/akg-images
100 किलो का सोने का सिक्का चोरी
मार्च 2017 में बर्लिन के बोड म्यूजियम से 100 किलो का विशाल सोने का सिक्का चोरी हो गया. इसमें लगे सोने की ही कीमत 40 लाख डॉलर है. माना जाता है कि चोर खिड़की से इमारत में घुसा. सिक्का कनाडा में बना था और 53 सेंटीमीटर ऊंचा और तीन सेंटीमीटर मोटा है. इसके एक तरफ ब्रिटेन की महारानी की आकृति अंकित है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F.May
8 तस्वीरें1 | 8
इस पेंटिंग को 2009 में बनाया गया था लेकिन इसे मार्च 2019 में फिर से ब्रिस्टॉल म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया. पेंटिग का नाम 'विकसित संसद' है. मार्च में प्रदर्शित करने की वजह मार्च में ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ को छोड़ने की तारीख तय होना था. हालांकि ब्रिटेन अब तक यूरोपीय संघ को नहीं छोड़ सका है. नीलामी के दौरान बैंस्की ने ब्रिस्टॉल से अपील की थी कि उनकी पहचान सार्वजनिक ना की जाए. बैंस्की 1990 के दशक से स्ट्रीट पेंटिंग, पेंटिग, ग्रैफिटी और फिल्म निर्देशन का काम कर रहे हैं. वह अपने डार्क ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अभी तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है.
2003 में एक इंटरव्यू में बैंस्की ने अपने बारे में बताया था कि वो एक 28 साल के गोरे लड़के हैं जो आम लड़कों जैसे रहते हैं. उन्हें 14 साल की उम्र में स्कूल से निकाल दिया गया था. उसके बाद से ही उन्होंने स्ट्रीट पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया. कई बार अनुमान लगाया गया है कि बैंस्की कौन हो सकता है लेकिन किसी भी अनुमान की पुष्टि नहीं हो सकी है.
2004 में पाब्लो पिकासो की यह पेंटिंग 13.07 करोड़ डॉलर में नीलाम हुई.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
द स्क्रीम: 11.90 करोड़ डॉलर
नॉर्वे के पेंटर एडवर्ड मंच की यह तस्वीर 2012 में 11.90 करोड़ डॉलर में बिकी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
इरिसेस: 11.25 करोड़ डॉलर
1889 में फान गॉग जब मानसिक परेशानियों से गुजर रहे थे, तब एक शरणार्थी आवास में रहते हुए उन्होंने इरिसेस समेत 130 पेंटिंग्स बनाईं. आज इसकी कीमत 11.25 करोड़ डॉलर है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
म्यूल: 11.07 करोड़ डॉलर
फ्रेंच पेंटर क्लुद मोने ने कई लैंडस्केप सीरिज बनाई जिसमें एक ही सब्जेक्ट को अलग अलग रोशनी और मौसमों में दिखाया गया. हेस्टैक्स सीरिज की इस पेंटिंग म्यूल को नीलामीघर सॉदबी ने 11.07 करोड़ डॉलर में बेचा है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Sotheby's
न्यूड, ग्रीन लीव्स एंड बस्ट: 10.65 करोड़ डॉलर
1932 में एक दिन के भीतर पाब्लो पिकासो ने यह पेंटिंग बनाई जो 2010 में नीलाम हुई.
तस्वीर: picture-alliance/Sotheby's/AKG
काम करते गेरहार्ड रिष्टर
जर्मन पेंटर गेरहार्ड रिष्टर की एक पेंटिंग 4.6 करोड़ डॉलर में नीलाम हुई. इस रकम पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा था कि यह सदमे वाली खबर है.