1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

85 करोड़ रुपये में बिकी संसद में चिंपांजी दिखाती पेंटिंग

४ अक्टूबर २०१९

ग्रैफिटी कलाकार बैंस्की की एक पेटिंग 85 करोड़ रुपये की बिकी है. इस पेंटिंग में संसद में सांसदों की जगह चिंपांजियों को बैठे हुए दिखाया गया है. लेकिन बैंस्की ने इस तरह अपनी पेंटिंग अमीरों को बेचे जाने पर आपत्ति जताई है.

BG Banksy | Devolved Parliament
तस्वीर: picture-alliance/ZUMAPRESS/Ray Tang

गुमनाम ब्रिटिश कलाकार बैंस्की की एक पेंटिंग 85 करोड़ रुपये में बिकी है. इस पेंटिंग में ब्रिटिश संसद में सांसदों की जगह चिंपांजियों को बैठे दिखाया गया है. 3 अक्टूबर को हुई नीलामी में बिकी ये पेंटिंग 2009 में बनाई गई थी. नीलामी करने वालों को उम्मीद थी कि इस पेंटिंग की कीमत 15 करोड़ रुपये के आसपास रहेगी. लेकिन 13 मिनट तक चले बोली लगाए जाने के दौर के बाद इसकी कीमत करीब 85 करोड़ रुपये पर जाकर रुकी. नीलामी घर सोदेबीस के मुताबिक यह बैंस्की के किसी भी आर्ट वर्क को मिली अब तक की सबसे बड़ी कीमत है.

हालांकि इस पेंटिंग को बनाने वाले कलाकार बैंस्की इस नीलामी से खुश नहीं हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने आर्ट क्रिटिक रोबर्ट हूग्स को कोट करते हुए लिखा, "बैंस्की की पेंटिंग को रिकॉर्ड कीमत मिली है. लेकिन शर्म की बात है कि मैं अब तक इसका मालिक नहीं हूं. आर्ट वर्क की कीमत लगाना आजकल आम बात हो गई है. आर्ट वर्क को दीवारों पर लगाओ और इसकी कीमत बढ़ाते जाओ. किताबों की तरह इन्हें सभी लोगों के लिए उपलब्ध करवाने की जगह पैसे वाले लोग इन पेंटिंग्स को लोग खरीद लेते हैं और इन्हें अपनी निजी संपत्ति बना लेते हैं." एक यूजर ने बैंस्की की बातों से असहमति जताते हुए कहा, "ऐसा था तो आपको इसे जमीन में गाढ़ देना चाहिए था."

इस पेंटिंग को 2009 में बनाया गया था लेकिन इसे मार्च 2019 में फिर से ब्रिस्टॉल म्यूजियम में प्रदर्शित किया गया. पेंटिग का नाम 'विकसित संसद' है. मार्च में प्रदर्शित करने की वजह मार्च में ब्रिटेन द्वारा यूरोपीय संघ को छोड़ने की तारीख तय होना था. हालांकि ब्रिटेन अब तक यूरोपीय संघ को नहीं छोड़ सका है. नीलामी के दौरान बैंस्की ने ब्रिस्टॉल से अपील की थी कि उनकी पहचान सार्वजनिक ना की जाए. बैंस्की 1990 के दशक से स्ट्रीट पेंटिंग, पेंटिग, ग्रैफिटी और फिल्म निर्देशन का काम कर रहे हैं. वह अपने डार्क ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. लेकिन अभी तक उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है.

2003 में एक इंटरव्यू में बैंस्की ने अपने बारे में बताया था कि वो एक 28 साल के गोरे लड़के हैं जो आम लड़कों जैसे रहते हैं. उन्हें 14 साल की उम्र में स्कूल से निकाल दिया गया था. उसके बाद से ही उन्होंने स्ट्रीट पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया. कई बार अनुमान लगाया गया है कि बैंस्की कौन हो सकता है लेकिन किसी भी अनुमान की पुष्टि नहीं हो सकी है.

आरएस/आरपी (डीपीए/रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें