फुटबॉल सितारे बास्टियान श्वाइनश्टाइटर ने लिया संन्यास
९ अक्टूबर २०१९
जर्मनी की फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बास्टियान श्वाइनश्टाइटर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है. वे 2014 की फीफा विश्वकप विजेता टीम के खिलाड़ी थे और बायर्न म्यूनिख की तरफ से खेलते थे.
विज्ञापन
अपने क्लब की ओर से उन्होंने 8 बुंडेसलीगा खिताब, 7 जर्मन कप और चैंपियंस लीग जीते थे. बास्टियन श्वेन्स्टिजर मेनेचेस्टर यूनाइटेड और शिकागो फायर से भी खेल चुके हैं.