1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिलान में मारा गया बर्लिन का संदिग्ध हमलावर आमरी

२३ दिसम्बर २०१६

इटली के गृह मंत्री मार्को मिनिटी ने कहा है कि मिलान में पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में बर्लिन में क्रिसमस बाजार पर हमला करने वाला संदिग्ध अनीस आमरी मारा गया है. 

Berlin Anschlag - Fahndungsfoto Anis Amri
तस्वीर: picture-alliance/Bundeskriminalamt

पुलिस सूत्रों के अनुसार मिलान में मारे गए शख्स की अंगुलियों के निशान के आधार पर बर्लिन के हमलावर अनीस आमरी के रूप में पहचान हुई. जर्मनी के संघीय अभियोक्ता दफ्तर ने कहा है कि वे इटली के अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं.

यह गोलीबारी मिलान के इलाके सेस्तो सान गिओवानी के पास तड़के तीन बजे हुई. इस घटना में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी खबर है. इतालवी समाचार एजेंसी अंसा ने खबर दी है कि जब एक व्यक्ति से उसका पहचान पत्र मांगा गया तो उसने कमर के पीछे से गन निकाल ली, जिसके बाद हुई गोलीबारी में वह मारा गया.

24 वर्षीय ट्यूनीशियाई आमरी बर्लिन के क्रिसमस बाजार में लोगों पर ट्रक चढ़ाने का संदिग्ध था जिसमें 12 लोग मारे गए. इसके पहले डेनमार्क की पुलिस ने कहा था कि आमरी की शक्ल से मिलने वाला एक इंसान डेनमार्क के शहर आलबोर्ग में देखा गया है. पुलिस ने लोगों से उस इलाके से बचने को कहा क्योंकि पुलिस कार्रवाई चल रही है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्यूनिशियाई नागरिक आमरी को शुक्रवार तड़के मिलान रेलवे स्टेशन के पास रूटीन चेक के लिए रोका गया. पहचान दिखाए जाने को कहे जाने के बाद उसने पिस्तौल निकाल ली और एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया जिसके बाद वह पुलिस कार्रवाई में मारा गया.

अनीस आमरी कई साल तक इटली में रहा था. इसमें से कुछ समय वह जेल में था. 2015 में वह फ्राइबुर्ग के रास्ते जर्मनी आया और शरण का आवेदन दिया. बर्लिन हमले में उसका हाथ होने का संकेत जांच अधिकारियों को तब मिला जब जर्मनी में रिहाइश से संबंधित उसके कागजात हमले में इस्तेमाल ट्रक में मिले. यह सबूत हमले के एक दिन बाद मंगलवार को मिला क्योंकि हमले के तुरंत बाद ट्रक के ड्राइवर केबिन को सील कर दिया गया था.

एके/एमजे (एपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें