1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन के आतंकी हमले वाली जगह पर लोगों पर चढ़ी कार

९ जून २०२२

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक कार चालक द्वारा भीड़ पर गाड़ी चढ़ा देने की घटना में शिक्षक की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए जिनमें स्कूली छात्र भी शामिल हैं. यह समूह बर्लिन की सैर पर आया था.

बर्लिन के बाजार में लोगों पर चढ़ी कार
बर्लिन के बाजार में लोगों पर चढ़ी कारतस्वीर: Fabrizio Bensch/REUTERS

बर्लिन में बुधवार रात हुए एक घटनाक्रम ने एक स्कूल के बच्चों की सैर को त्रासदी में बदल दिया. जर्मन राज्य हेसे से देश की राजधानी घूमने आया यह स्कूली ग्रूप घूमने आया था. 29 वर्षीय एक कार ड्राइवर ने अपनी कार इस समूह के ऊपर चढ़ा दी. घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई जबकि एक अन्य शिक्षक घायल हो गया. 14 स्कूली छात्रों के भी घायल होने की सूचना है.

पुलिस ने कहा है कि घटना के लिए जिम्मेदार ड्राइवर को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया. बर्लिन के गृह मंत्री ईरीस स्प्रैंगर ने बताया कि आरोपी युवक "मानसिक रूप से बीमार है." आर्मेनियाई मूल के इस व्यक्ति के पास जर्मनी और आर्मेनिया की दोहरी नागरिकता है. वह बर्लिन में रहता है. उधर पुलिस विभाग के प्रवक्ता थीलो कैबलित्स ने कहा कि घटना में घायलों में कइयों की हालत गंभीर है.

कुचलती हुई चली गई कार

बाड आरोलसेन इलाके के मेयर मार्को लांबियोन ने कहा कि घटना तब घटी जब एक बस बच्चों को लेने के लिए आ रही थी. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "उन बच्चों को घर पहुंचाने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं."

चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने एक सिल्रव रेनॉ क्लीयो गाड़ी को बर्लिन के व्यस्त कुरफ्यूर्श्टेनडाम बाजार में भीड़ के ऊपर चढ़ते हुए देखा. उसके बाद ड्राइवर ने कार को वापस किया और एक दुकान की खिड़की में टक्कर मारी. एफ कासन नामक एक व्यक्ति ने बताया कि घटना के बाद ड्राइवर ने कार छोड़कर भागने की कोशिश की थी लेकिन "हमने उसे पकड़ लिया."

बाड आरोसलेन के स्कूल में श्रद्धांजलि दी गईतस्वीर: Riham Alkousaa/REUTERS

घटना के वक्त एक्टर जॉन बैरोमान भी उसी इलाके में थे. उन्होंने ट्विटर पर घटना का वीडियो पोस्ट किया और कहा कि "हम ठीक-ठाक हैं." उन्होंने बीबीसी को बताया कि कार फुटपाथ पर मेज-कुर्सियों पर बैठकर नाश्ता कर रहे लोगों को कुचलती हुई चली गई और फिर दुकान से जा टकराई. उन्होंने कहा, "यह भयानक था. मैंने देखा कि किसी को पुनर्जीवित करने की कोशिश जा रही थी. किसी को उठाकर स्ट्रेचर पर फेंका गया और एंबुलेंस में डाल दिया गया."

पुरानी यादें

यह घटना उसी बेराइट्सशाइडप्लात्स में हुई है जहां 2016 में एक ट्रक ड्राइवर ने भीड़ को कुचल दिया था और 12 लोगों की जान ले ली थी. वह एक आतंकी हमला था जिसे ड्राइवर ने क्रिसमस बाजार में जानबूझकर अंजाम दिया था. बर्लिन की मेयर फ्रांत्सिस्का ने बताया कि फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि जगह का चुनाव जानबूझ कर किया गया था या मात्र संयोग था लेकिन "यह ऐसी स्थिति है जहां आप सोचते हैं कि हे ईश्वर! फिर वही सब नहीं."

2016 में क्रिसमस बाजार के हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट नामक आतंकवादी संगठन ने ली थी, जिसे एक ऐसे व्यक्ति ने अंजाम दिया था जिसकी शरणार्थी अर्जी खारिज हो गई थी. पुलिस ने उसे गोली से मार गिराया था.

वीके/एए (डीपीए, रॉयटर्स, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें