1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अर्थव्यवस्थाउत्तरी अमेरिका

नौकरी से निकालने वाले भारतीय मूल के सीईओ ने माफी मांगी

९ दिसम्बर २०२१

अमेरिका की रियल एस्टेट वेबसाइट बेटर डॉट कॉम के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है. कुछ दिन पहले उन्होंने 900 से ज्यादा कर्मचारियों को जूम कॉल के दौरान नौकरी से निकाल दिया था.

तस्वीर: Nicolas Economou/NurPhoto/picture alliance

एक जूम कॉल के दौरान 900 से ज्यादा लोगों को निकाले जाने की सूचना देने वाले बेटर डॉट कॉम के सीईओ विशाल गर्ग ने माफी मांगी है. भारतीय मूल के अमेरिकी विशाल गर्ग का एक वीडियो पिछले हफ्ते वायरल हो गया था जिसमें वह लोगों से कह रहे थे कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है.

क्रिसमस की छुट्टियों से कुछ ही दिन पहले इतने सारे लोगों को एक साथ नौकरी से निकालने और जूम पर संवेदनहीनता के लिए गर्ग की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हो रही थी. इसलिए उन्होंने एक पत्र लिखकर माफी मांगी है.

मंगलवार को एक पत्र में गर्ग ने कहा, "मुझे अहसास है कि जिस तरह मैंने यह सूचना दी उसने बुरी स्थिति को बदतर बना दिया.” उन्होंने अपनी टीम को संबोधित इस माफीनामे की शुरुआत ही माफी मांगने से की है.

गर्ग ने लिखा, "जिस तरह पिछले हफ्ते मैंने लोगों को निकाले जाने की प्रक्रिया को संभाला उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. जिन लोगों पर इसका असर पड़ रहा था उनके प्रति और बेटर (कंपनी) के लिए उनके योगदान के प्रति मैंने समुचित सम्मान नहीं दिखाया. मैंने लोगों को निकालने के फैसले को अपने ऊपर लिया लेकिन उसे प्रेषित करने में बड़ी गड़बड़ कर दी. और ऐसा करके मैंने आप सभी को शर्मिंदा किया.”

उन्होंने कहा जिस तरह यह सूचना दी गई उससे स्थिति बदतर हुई. अपने पत्र में उन्होंने लिखा, "मुझे बहुत ज्यादा खेद है और मैं वादा करता हूं कि इस स्थिति से सबक लूंगा और वैसा नेता बनने की और ज्यादा कोशिश करूंगा जैसा आप मुझसे उम्मीद करते हैं.”

क्या हुआ था?

पिछले हफ्ते विशाल गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो को एक कर्मचारी ने जूम मीटिंग के दौरान अपने फोन से रिकॉर्ड किया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था.

इस वीडियो में विशाल गर्ग ने कहा था कि जो लोग इस जूम कॉल में शामिल हैं उन्हें नौकरी से हटाया जा रहा है. गर्ग ने कहा, "हम करीब 15 फीसदी लोगों को निकाल रहे हैं. यह फैसला बाजार, प्रदर्शन और उत्पादकता के आधार पर लिया जा रहा है. अगर आप इस जूम कॉल में शामिल हैं तो आप उन बदकिस्मत लोगों में शामिल हैं जिनकी नौकरी तुरंत प्रभाव से चली गई है.”

तस्वीरेंः सिलिकन वैली में भारतीय दिग्गजों का डंका

विशाल गर्ग ने यह भी कहा कि ऐसा वह पहले भी कर चुके हैं. उन्होंने कहा, "यह दूसरी बार है जब मुझे ऐसा करना पड़ रहा है. पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मैं रोया था. उम्मीद है इस बार मैं मजबूत बना रहूंगा.”

बेटर डॉट कॉम

बेटर डॉट कॉम को 2016 में न्यू यॉर्क में स्थापित किया गया था. कंपनी घरों के लिए इंश्योरेंस और होम लोन उपलब्ध करवाती है. इसका पूरा काम ऑनलाइन होता है. अमेरिका के अलावा भारत में भी कंपनी में कई कर्मचारी हैं.

बेटर डॉट कॉम ने मई में कहा था कि उसका ऑरोरा एक्विजीशन कॉर्प के साथ विलय हो रहा है और इस 7.7 अरब डॉलर के समझौते के बाद कंपनी शेयर बाजार में उतरेगी. इस महीने की शुरुआत में समझौते की शर्तों में बदलाव किया गया जिसके तहत सॉफ्टबैंक ने तय 1.5 अरब डॉलर में से आधी राशि समझौते के लिए इंतजार करने के बजाय तुरंत उपलब्ध करवाई.

वीके/एए (रॉयटर्स)

क्या हमारे अवतार हमारी नौकरी छीन लेंगे

08:03

This browser does not support the video element.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें