"तानाशाह" पुतिन को बाइडेन की चुनौती
२ मार्च २०२२बाइडेन ने ये बातें अपने पहले 'स्टेट ऑफ द यूनियन' भाषण में कहीं. उन्होंने पुतिन को एक ऐसा 'तानाशाह' बताया जिसे यूक्रेन पर हमला करने की वजह से इस तरह से आर्थिक और कूटनीतिक रूप से अलग थलग किया जा रहा है जिससे वो बर्बाद हो जाएगा.
अमेरिकी संसद के दोनों सदनों और अमेरिकी जनता को संबोधित करते हुए बाइडेन ने रूसी हमले के खिलाफ अपनी रक्षा करने वाले यूक्रेन की "शक्ति की दीवार" की सराहना की. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यूक्रेन युद्ध में अमेरिका अपने सैनिक बिलकुल भी नहीं भेजेगा.
(पढ़ें: धरती से लेकर अंतरिक्ष तक पहुंची रूसी धमकियां)
रूस के करोड़पतियों, नेताओं को चेतावनी
बाइडेन ने कहा, "मैं स्पष्ट कह रहा हूं: हमारी सेना यूक्रेन में रूसी सेना के खिलाफ इस संघर्ष में न शामिल है और न होगी." लेकिन उन्होंने पुतिन की तीखी आलोचना करते हुए कहा, "एक रूसी तानाशाह ने एक दूसरे देश पर हमला कर दिया है और अब उसे पूरी दुनिया में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी."
उन्होंने आगे कहा, "लोकतंत्र और तानाशाही के बीच जंग में लोकतांत्रिक देशों का पलड़ा भारी हो रहा है और दुनिया स्पष्ट रूप से शांति और सुरक्षा का पक्ष चुन रही है." बाइडेन ने रूस के करोड़पतियों और "भ्रष्ट नेताओं" को भी चेतावनी देते हुए कहा कि पश्चिमी देश "उनकी नौकाएं, उनके विलासमय मकान, उनके निजी जेट जब्त कर लेंगे."
(पढ़ें: रूसी हमले का निशाना बने यूक्रेन की आबादी वाले इलाके)
यूक्रेन की सराहना
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाइडेन ने कहा, "हम तुम्हारी काली कमाई तुमसे ले लेने आ रहे हैं." उन्होंने यूक्रेन के साहस की भी सराहना की. बल्कि डेमोक्रैट और रिपब्लिकन दोनों पार्टियों के सांसदों ने मिल कर यूक्रेन की सराहना की. सांसदों ने खड़े हो कर अमेरिका में यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मारकरोवा की तरफ मुड़ कर तालियां बजाईं.
मारकरोवा को राष्ट्रपति की पत्नी जिल बाइडेन के वीआईपी बॉक्स में बिठाया गया था. उधर रूस ने यूक्रेन पर हमला जारी रखा है. यूक्रेन का कहना है कि उसके दूसरे सबसे बड़े शहर खरकीव पर अब रूसी सेना के विमान हमला कर रहे हैं. इसी बीच रूस ने बेरेंट्स सागर में अपनी परमाणु पनडुब्बियों के साथ एक ड्रिल शुरू कर दी है.
सीके/एए (एपी, एएफपी)