नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूरोपीय सहयोगियों के साथ बातचीत की है, जिनमें जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल भी हैं. यूरोप के कई नेताओं ने उम्मीद जताई है कि बाइडेन के शासन के दौरान रिश्तों को दुरुस्त किया जा सकता है.
विज्ञापन
ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों और जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को अमेरिकी चुनाव में जीत पर बधाई दी है. जर्मन चांसलर के कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि मैर्केल ने बाइडेन और कमला हैरिस को जीत पर फोन कर बधाई दी है. मैर्केल के प्रवक्ता स्टेफन साइबर्ट ने बताया कि दोनों नेताओं ने ट्रांसएटलांटिक साझेदारी के महत्व के बारे में बात की. साइबर्ट ने कहा फोन कॉल में मैर्केल ने, "एक करीबी और भरोसेमंद सहयोग की इच्छा व्यक्त की." उन्होंने आगे बताया, "चांसलर और नव निर्वाचित राष्ट्रपति ने वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए यह माना कि ट्रांसएटलांटिक सहयोग का बहुत महत्व है."
वैश्विक नेताओं से बातचीत के बाद बाइडेन ने अपने गृह राज्य डेलावेयर में पत्रकारों से कहा, "मैं उन्हें बता रहा हूं कि अमेरिका वापस आ गया है. हम खेल में वापस लौट रहे हैं."
मैर्केल ने सोमवार को ही बाइडेन को दिए शुभकामना संदेश में कहा था कि वे बाइडेन के साथ करीबी सहयोग करेंगी. बाइडेन को दिए शुभकामना संदेश में मैर्केल का स्वर राष्ट्रपति ट्रंप को 2016 में जीत पर दी बधाई से अलग था, तब उन्होंने ट्रंप से लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करने की बात कही थी.
कई यूरोपीय नेताओं ने भी इसी तरह की आशा व्यक्त की है कि ट्रंप शासन के दौरान जिस तरह के संबंध थे उसे दुरुस्त किया जा सकता है. ट्रंप के चार साल के शासन के दौरान यूरोप और जर्मनी के साथ अमेरिका के रिश्ते उतने बेहतर नहीं हो पाए जितने होने चाहिए थे.
बाइडेन ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों और ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन से भी मंगलवार को बात की. हालांकि बाइडेन और जॉनसन के बीच रिश्तों को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि जॉनसन के रिश्ते ट्रंप के साथ घनिष्ट हैं. हालांकि जॉनसन वैश्विक नेताओं में से सबसे पहले थे जिन्होंने बाइडेन को चुनाव में जीत पर बधाई दी थी.
माक्रों के कार्यालय के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा जलवायु, स्वास्थ्य और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए तैयार है. माक्रों ने कहा, "हमारे लिए साथ मिलकर काम करने के लिए कई प्राथमिकताएं हैं-जिनमें जलवायु, वैश्विक स्वास्थ्य, अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और प्रभावी बहुपक्षीय कार्रवाई को बढ़ावा देना शामिल हैं."
अमेरिका के पेरिस समझौते से बाहर होने के फैसले को कई यूरोपीय नेताओं ने झटके के तौर पर लिया था और यही नहीं ट्रंप ने ईयू के कई उत्पादों पर कर भी लगाया था.
इस बीच अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बार ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदान में अनियमितताओं के आरोपों के मामले में जांच की मंजूरी दे दी है. ट्रंप चुनाव में धोखाधड़ी होने का दावा कर रहे हैं हालांकि उन्होंने इसके लिए कोई सबूत नहीं पेश किए.
शनिवार को जब यह साफ हो गया कि जो बाइडेन ने चुनाव जीत लिया है, तब जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले नेताओं में शामिल थीं. लेकिन दुनिया के कई नेताओं ने दो दिन बाद भी बाइडेन को बधाई नहीं दी.
तस्वीर: Carolyn Kaster/AP Photo/picture alliance
व्लादिमीर पुतिन
चार साल पहले जब डॉनल्ड ट्रंप ने चुनाव जीता, तब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें बधाई देने में जरा भी देर नहीं की. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. सरकारी प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बयान दिया है, "अभी कुछ कानूनी कार्यवाही होना बाकी है.. हमें लगता है कि इस वक्त सही यही होगा कि हम चुनाव के आधिकारिक नतीजे का इंतजार करें."
तस्वीर: ZDF
रैचेप तैयप एर्दोआन
तुर्की के राष्ट्रपति ने भी कोई बधाई संदेश नहीं भेजा. उनकी पार्टी के प्रवक्ता ओमेर चेलिक ने कहा, "हम चुनाव के नतीजों की आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी कुछ आपत्तियां दर्ज की गई हैं, वहां अभी कुछ बहस जारी है." हालांकि एर्दोआन के विरोधियों ने बाइडेन को बधाई संदेश भेजे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/C. May
शी जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति भी बाइडेन को बधाई देने से बचे हैं. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबीन ने कहा, "हम जानते हैं कि मिस्टर बाइडेन ने जीत की घोषणा कर दी है. लेकिन हम समझते हैं कि राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे अमेरिका के कानून और वहां की प्रक्रियाओं के तहत निर्धारित किए जाएंगे."
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Walsh
जायर बोलसोनारो
ब्राजील के राष्ट्रपति भी ट्रंप के पक्ष में अमेरिकी अदालत के फैसलों के इंतजार में नजर आ रहे हैं. बोलसोनारो को ब्राजील का ट्रंप भी कहा जाता है. पिछले महीने ही उन्होंने कहा था, "भगवान ने चाहा, तो मैं उम्मीद कर रहा हूं कि अगले महीने मैं अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप के इनॉग्रेशन में मौजूद रहूंगा."
तस्वीर: Reuters/K. Lamarque
किम जोंग उन
डॉनल्ड ट्रंप भले ही अपने कार्यकाल की शुरुआत में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन का मजाक उड़ाते रहे हों लेकिन इन दोनों नेताओं ने तीन बार मुलाकात की और ट्रंप ने खुद इसे एक "खास दोस्ती" का नाम दिया. बाइडेन के आने से शायद इन रिश्तों पर असर पड़े. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने तो यहां तक कहा है कि बाइडेन को उनके देश का अपमान करने के लिए बेहद कठोर सजा दी जानी चाहिए.
तस्वीर: picture-alliance/Yonhap
आंद्रेस मानुएल लोपेज ओबरादोर
ट्रंप भले ही अमेरिका और मेक्सिको के बीच दीवार खड़ी करने की बात करते रहे लेकिन मेक्सिको के राष्ट्रपति के साथ उनके अच्छे संबंध रहे. रविवार को उन्होंने कहा कि वे कानूनी कार्यवाही पूरी होने का इंतजार करना चाहते हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने जोर दिया कि मेक्सिको के अमेरिका के साथ "बहुत अच्छे संबंध" हैं. उन्होंने कहा, "हम लापरवाही नहीं बरतना चाहते. हम बिना सोच विचार के कुछ नहीं करना चाहते."
तस्वीर: picture-alliance/newscom/UPI/Al Drago
यानेस यांशा
स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री ने तो 4 नवंबर को ही ट्वीट कर के डॉनल्ड ट्रंप को फिर से राष्ट्रपति बनने की बधाई दे दी थी. अभी वोटों की गिनती पूरी भी नहीं हुई थी और उन्होंने लिखा था, "यह साफ है कि अमेरिका की जनता ने डॉनल्ड ट्रंप और माइक पेंस को और चार साल के लिए चुन लिया है." डॉनल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप स्लोवेनिया की ही हैं और जानेज जांसा ट्रंप के अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं.
तस्वीर: AFP/J. Makovec
मोहम्मद बिन सलमान
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एमबीएस ने जो बाइडेन को बधाई संदेश तो भेजा लेकिन नतीजे आने के 24 घंटे बाद. उसी दिन जब तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन मागुफुली ने चुनाव जीता, तो क्राउन प्रिंस ने उन्हें बधाई देने में जरा भी देर नहीं की. जो बाइडेन कह चुके हैं कि वे सऊदी अरब के साथ रिश्तों पर फिर से विचार करेंगे और खास कर सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के मामले पर भी ध्यान देंगे.
तस्वीर: Reuters/Courtesy of Saudi Royal Court/B. Algaloud
बेन्यामिन नेतन्याहू
इस्राएल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और ट्रंप की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. उन्होंने बाइडेन को बधाई संदेश तो भेजा लेकिन उसमें "राष्ट्रपति" शब्द के इस्तेमाल से बचते दिखे. एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "करीब 40 साल से मेरे जो बाइडेन के साथ निजी और अच्छे संबंध हैं और मैं उन्हें इस्राएल के एक बड़े दोस्त की तरह जानता हूं."