1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिसंयुक्त राज्य अमेरिका

मध्यावधि चुनाव से पहले बाइडेन की 'लोकतंत्र बचाओ' अपील

३ नवम्बर २०२२

अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि चूंकि कुछ रिपब्लिकन अमेरिकी चुनावों की अखंडता के बारे में संदेह के बीज बोना जारी रखते हैं, इसलिए देश में राजनीतिक हिंसा में और वृद्धि होने का डर है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेनतस्वीर: Leah Millis/REUTERS

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को अपने मध्यावधि चुनाव भाषण में अमेरिकियों से "राजनीतिक हिंसा और मतदाताओं को डराने" के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. राष्ट्रपति बाइडेन ने मध्यावधि चुनाव में जाने से ठीक एक सप्ताह पहले राजनीतिक हिंसा और लोकतंत्र को मुद्दा बनाया.

बुधवार रात उन्होंने डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी में भाषण दिया. उन्होंने कहा, "जैसा कि मैं आज यहां खड़ा हूं, अमेरिका में हर स्तर पर उम्मीदवार हैं, गवर्नर के लिए, कांग्रेस के लिए, अटॉर्नी जनरल और विदेश मंत्री के लिए, उनमें से कई लोग हैं जो चुनावों के परिणामों को स्वीकार करने के लिए प्रतिबद्ध नहीं होंगे."

उन्होंने आगे कहा, "यह अमेरिका में अराजकता का एक रास्ता है. यह अभूतपूर्व है. यह गैर-कानूनी है और, यह अमेरिकी परंपराओं के खिलाफ है." मध्यावधि चुनावों के लिए अधिकांश अनुमान रिपब्लिकन द्वारा सदन का नियंत्रण लेने की ओर इशारा करते हैं, जबकि सीनेट में दोनों दलों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

बाइडेन ने राजनीतिक हिंसा पर जताया खेद

राष्ट्रपति बाइडेन का भाषण एक हफ्ते पहले हुई एक घटना के बाद आया था जब अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के घर में घुसपैठ हुई थी और उन्हें बंधक बनाने की कोशिश हुई थी. जब हमलावर को वरिष्ठ डेमोक्रेट के घर पर नहीं होने का पता चला, तो उसने उनके पति पर हमला कर दिया.

बाइडेन ने कहा, "हमलावर यह पूछते हुए घर में घुस गया, 'नैंसी कहां हैं? नैंसी कहां हैं?' ये वही शब्द थे जिनका इस्तेमाल भीड़ ने 6 जनवरी को यूएस कैपिटॉल हिल पर धावा बोलने के दौरान किया था."

क्या 6 जनवरी के विभाजन से कभी उबर पाएगा अमेरिका का लोकतंत्र?

6 जनवरी 2021 की रात अमेरिकी राजधानी में कैपिटॉल हिल के बाहर 'चुनाव की चोरी' रोकने आए ट्रंप समर्थकों का हुजूम उमड़ा था. फिर कई समर्थक वॉशिंगटन डीसी स्थित कैपिटॉल हिल में घुसे और हंगामे को एक नए चरम पर ले गए.

राष्ट्रपति ने कहा कि रिपब्लिकन द्वारा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को खारिज करने और वोट में हेराफेरी के निराधार आरोप लगाने से मतदाताओं और अधिकारियों के खिलाफ हिंसा को और बढ़ावा मिलता है.

उन्होंने कहा, "इस देश में राजनीतिक हिंसा को नजरअंदाज करने या सिर्फ चुप रहने वाले लोगों की संख्या में खतरनाक वृद्धि हुई है." बाइडेन ने यह भी कहा कि यह संभव है कि मध्यावधि चुनावों के बाद पूर्ण मतों की गिनती में अधिक समय लग सकता है, जैसा कि नवंबर 2020 में हुआ था, जब पूर्ण परिणाम एकत्र होने में पांच दिन लगे थे.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी मेल और अनुपस्थित मतपत्रों द्वारा मतदान करना जारी रखते हैं और उन्हें "कानूनी और व्यवस्थित रूप से" गिनने में समय लगेगा. बाइडेन ने कहा नागरिकों को धैर्य रखने की जरूरत है.

एए/सीके (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें