माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने अलग हो जाने का फैसला किया है.
विज्ञापन
बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने कहा है कि वे तलाक ले रहे हैं. हालांकि दोनों ‘बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' में मिलकर काम करते रहेंगे. दोनों ने सोमवार को एक जैसे ट्वीट कर यह सूचना सार्वजनिक की. बिल और मेलिंडा गेट्स 27 वर्ष से विवाहित थे. उन्होंन कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि वे एक साथ आगे बढ़ सकते हैं.
अमेरिकी उद्योगपति बिल गेट्स दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. तलाक के बारे में अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, "बहुत विचार-विर्मश और अपने रिश्ते पर बहुत काम कर लेने के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. पिछले 27 सालों में हमने तीन अविश्वसनीय बच्चों को बड़ा किया है और एक ऐसी फाउंडेशन बनाई जो पूरी दुनिया में लोगों की बेहतर और ज्यादा उत्पादक जिंदगी जीने में मदद कर रही है. उस मिशन पर हमारा साझा विश्वास बना हुआ है और हम फाउंडेशन में साथ काम करते रहेंगे. लेकिन, हमें नहीं लगता कि जिंदगी के अगले हिस्से में साथ-साथ रहकर आगे बढ़ना चाहेंगे. हम चाहेंगे कि जब हम इस नई जिंदगी में ढल रहे हों तो हमारी निजता का सम्मान हो."
बिल और मेलिंडा गेट्स की मुलाकात 1987 में एक बिजनेस डिनर के दौरान हुई थी. तब मेलिंडा गेट्स माइक्रोसॉफ्ट में प्रॉडक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं. सात साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी.
फिलहाल तलाक की औपाचरिकताओं को सार्वजनिक नहीं किया गया है. हालांकि दोनों ही ने वॉरेन बफे की चैरिटी 'गिविंग प्लेज' को अपना अधिकतर धन दान कर देने का वादा कर रखा है. सीएनबीसी के मुताबिक बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के पास 50 अरब डॉलर की संपत्ति है. साल 2000 में शुरुआत के बाद से यह समाजसेवी संस्था स्वास्थ्य और विकास से जुड़े मुद्दों पर काम करती रही है. संस्था ने अमेरिका में शिक्षा पर भी काम किया है.
बिल और मेलिंडा गेट्स ने कोरोना वायरस वैक्सीन में काफी धन निवेश कर रखा है और कोविड-19 के इलाज के लिए शोध को दान भी दिया है.
वीके/एए (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)
दुनिया के सबसे महंगे तलाक
आमतौर पर महंगी शादियों की चर्चा होती है लेकिन बदलते वक्त के साथ महंगे तलाक भी चर्चित होने लगे हैं. दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की शादी टूटी तो दुनिया भर में इसकी चर्चा हुई. दुनिया के सबसे महंगे तलाकों पर एक नजर.
तस्वीर: picture-alliance/Eventpress/Golejewski
कई लाख करोड़ में निपटा तलाक
दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस और पत्नी मैकेंजी बेजोस के बीच तलाक का निपटारा 68 अरब डॉलर में हुआ था. इसे दुनिया का अब तक का सबसे महंगा तलाक माना जाता है. तलाक के बाद मैकेंजी दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शामिल हो गई थीं.
तस्वीर: picture-alliance/Geisler/R. Wagner
शादी टूटी, महंगा सेटलमेंट
फ्रेंच-अमेरिकन व्यापारी और आर्ट डीलर एलेक विल्डेनस्टाइन ने 21 साल तक पत्नी जॉसलिन विल्डेनस्टाइन के साथ रहने के बाद 1999 में उन्हें तलाक दे दिया. इसके बदले में उन्हें जॉसलिन को 2.5 अरब डॉलर देने पड़े थे. यही नहीं इसके बाद 13 साल तक उन्हें मामला निपटाने के लिए 10 करोड़ डॉलर भी देने पड़े.
तस्वीर: Fotolia/apops
अरबों डॉलर में सुलझा मामला
'मीडिया मुगल' के नाम से पूरी दुनिया में विख्यात रुपर्ट मर्डोक की शादी जब टूटी तो दुनिया भर में चर्चा हुई. 1999 में रुपर्ट मर्डोक और एना टॉर्व ने अपनी 31 साल पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला किया और तलाक का मामला 1.7 अरब डॉलर में सुलझा.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
इतना महंगा तलाक!
ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों में शुमार बर्नी एक्लेस्टोन ने जब अपनी पत्नी स्लैविका से तलाक लिया तो उसके बदले 120 करोड़ डॉलर बतौर मुआवजा चुकाया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
शादी या ‘निवेश’!
तेल कारोबारी हैरॉल्ड हैम और उनकी पत्नी के बीच तलाक करीब 98 करोड़ डॉलर में निपटा. ऐसी रिपोर्टें आईं कि सू एन हैम ने 2015 तक चेक नहीं भुनाया ताकि रकम को और बढ़ाया जा सके.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Agostini
अमीरों की शादी और तलाक
एक समय में अदनान खशोगी सऊदी अरब के सबसे अमीर शख्स थे, उन्होंने 1982 में अपनी पत्नी सुराया खशोगी को तलाक दिया और इसके बदले में उन्होंने 87 करोड़ डॉलर अदा किए थे.
तस्वीर: Picture alliance/empics/I. West/PA Wire
महंगी शादी, महंगा तलाक!
कसीनो जगत के बादशाह कहे जाने वाले स्टीव विन और एलेन विन ने साल 2010 में शादी तोड़ ली. तलाक की प्रक्रिया को निपटाने के लिए एलेन को करीब 74 करोड़ डॉलर खर्च करने पड़े थे. यह उनके बीच दूसरा तलाक था. पहली बार वे 1963 से 1986 तक पति-पत्नी रहे फिर 1991 से 2010 तक शादी के बंधन में बंधे रहे.