1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

क्यों अलग हो रहे हैं बिल और मेलिंडा गेट्स

४ मई २०२१

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने अलग हो जाने का फैसला किया है.

Frankreich Paris Melinda und Bill Gates
तस्वीर: Kamil Zihnioglu/REUTERS

बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा ने कहा है कि वे तलाक ले रहे हैं. हालांकि दोनों ‘बिल ऐंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' में मिलकर काम करते रहेंगे. दोनों ने सोमवार को एक जैसे ट्वीट कर यह सूचना सार्वजनिक की. बिल और मेलिंडा गेट्स 27 वर्ष से विवाहित थे. उन्होंन कहा कि अब उन्हें नहीं लगता कि वे एक साथ आगे बढ़ सकते हैं.

अमेरिकी उद्योगपति बिल गेट्स दुनिया के तीसरे सबसे अमीर इंसान हैं. तलाक के बारे में अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, "बहुत विचार-विर्मश और अपने रिश्ते पर बहुत काम कर लेने के बाद हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है. पिछले 27 सालों में हमने तीन अविश्वसनीय बच्चों को बड़ा किया है और एक ऐसी फाउंडेशन बनाई जो पूरी दुनिया में लोगों की बेहतर और ज्यादा उत्पादक जिंदगी जीने में मदद कर रही है. उस मिशन पर हमारा साझा विश्वास बना हुआ है और हम फाउंडेशन में साथ काम करते रहेंगे. लेकिन, हमें नहीं लगता कि जिंदगी के अगले हिस्से में साथ-साथ रहकर आगे बढ़ना चाहेंगे. हम चाहेंगे कि जब हम इस नई जिंदगी में ढल रहे हों तो हमारी निजता का सम्मान हो."

27 साल पुरानी शादी का अंत.तस्वीर: Rick Wilking/REUTERS

बिल और मेलिंडा गेट्स की मुलाकात 1987 में एक बिजनेस डिनर के दौरान हुई थी. तब मेलिंडा गेट्स माइक्रोसॉफ्ट में प्रॉडक्ट मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं. सात साल बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

फिलहाल तलाक की औपाचरिकताओं को सार्वजनिक नहीं किया गया है. हालांकि दोनों ही ने वॉरेन बफे की चैरिटी 'गिविंग प्लेज' को अपना अधिकतर धन दान कर देने का वादा कर रखा है. सीएनबीसी के मुताबिक बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के पास 50 अरब डॉलर की संपत्ति है. साल 2000 में शुरुआत के बाद से यह समाजसेवी संस्था स्वास्थ्य और विकास से जुड़े मुद्दों पर काम करती रही है. संस्था ने अमेरिका में शिक्षा पर भी काम किया है.

बिल और मेलिंडा गेट्स ने कोरोना वायरस वैक्सीन में काफी धन निवेश कर रखा है और कोविड-19 के इलाज के लिए शोध को दान भी दिया है.

वीके/एए (एपी, एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें