प्रसव के बाद कई महिलाओं का पेल्विक फ्लोर कमजोर हो जाता है. ऐसे में मूत्राशय पर नियंत्रण नहीं रहता है. हंसते, छींकते और भार उठाते समय कपड़े गीले होने का डर बना रहता है. वक्त रहते इसका इलाज जरूरी है.
विज्ञापन
कई बार आपका शरीर ही आपका ध्यान भीतर की किसी बड़ी तकलीफ की ओर खींच रहा होता है लेकिन समय रहते बात समझ नहीं आती. अगर ऐसे कुछ लक्षण दिखाई दें तो इन्हें हल्के में ना लें.
महिलाएं कभी अनदेखी ना करें ये 5 बातें
कई बार आपका शरीर ही आपका ध्यान भीतर की किसी बड़ी तकलीफ की ओर खींच रहा होता है लेकिन समय रहते बात समझ नहीं आती. अगर ऐसे कुछ लक्षण दिखाई दें तो इन्हें हल्के में ना लें.
तस्वीर: Fotolia/Sergey Nivens
चक्कर आना
अगर आपने खूब खेलकूद या फिर काफी कड़ी ट्रेनिंग की तो हो सकता है कि इसके बाद आपका सिर थोड़ा घूम जाए. लेकिन अगर आपने पानी पिया है और सामान्य तापमान पर व्यायाम कर रहे थे, लेकिन फिर भी चक्कर आए तो यह दिल की बीमारी का लक्षण हो सकता है. कई बार साइनस या कान में किसी परेशानी के कारण भी ऐसा होता है.
तस्वीर: Fotolia/Kzenon
आधी रात को दस्त
कभी कभार कुछ गड़बड़ या खराब हो चुका खाना खा लेने से रात को टॉयलेट के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं. लेकिन चिंता की बात तब है अगर अक्सर आपको देर रात दस्त जैसा हो. इसका कारण कोई संक्रमण या फिर आंतों में सूजन की परेशानी हो सकती है.
तस्वीर: Imago/bonn-sequenz
पीरियड में बहुत अधिक रक्तस्राव
अगर मासिक रक्तस्राव के दौरान आपको सामान्य से काफी अधिक ब्लीडिंग हो तो ध्यान दें. इसका कारण फाइब्रॉइड या गर्भाशय का अघातक किस्म का ट्यूमर भी हो सकता है. अघातक यानि बिनाइन होने के बावजूद ऐसे ट्यूमर के कारण एनीमिया, थकान, गर्भ ठहरने में परेशानी और गर्भावस्था के दौरान भी कई बुरे नतीजे हो सकते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Rössler
बिना डायटिंग घटता जाए वजन
यह क्रोह्न डिजीज का लक्षण हो सकता है. इस स्थिति में आप जो भी खाएं शरीर उस भोजन के पोषक तत्व को सोख नहीं पाता है. अगर बिना डायटिंग के वजन 5 किलोग्राम से भी कम हो जाए तो यह कैंसर के शुरुआती लक्षण भी हो सकते हैं. यह पैंक्रियाज, पेट, ग्रासनली या फिर फेफड़ों के कैंसर की ओर इशारा करते हैं.
तस्वीर: Colourbox/Erwin Wodicka
नजर कमजोर होती जाए
ऑप्थेल्मोलॉजी विशेषज्ञ एमिली ग्राउबर्ट बताती हैं कि अगर बिना किसी दर्द के अचानक आंखों की शक्ति कम होने लगे तो यह स्ट्रोक का लक्षण हो सकता है. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में स्ट्रोक का खतरा अधिक होता है. स्ट्रोक की संभावना केवल बुढ़ापे में ही नहीं बल्कि 35 से 50 की उम्र की महिलाओं में भी होती है.