1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजभारत

एनएफटी की दीवानी हो रही हैं भारत की हस्तियां

२५ अक्टूबर २०२१

अमिताभ बच्चन अपनी एनएफटी लाने वाले हैं. सलमान खान भी लाने वाले हैं. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा तो तीन लाख रुपये कमा भी चुके हैं. क्या है एनएफटी जिसकी दीवानगी भारत के मशहूर लोगों पर छाती जा रही है.

तस्वीर: AFP/Getty Images/S. Jaiswal

अमिताभ बच्चन और सलमान खान भारत की उन मशहूर हस्तियों में से हैं, जो अपने-अपने एनएफटी लाने की तैयारी कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन की एनएफटी में उनके दस्तखत किए उनकी ही फिल्मों के पोस्टर भी शामिल होंगे. सलमान खान ने ट्विटर पर अपने 4.3 करोड़ फॉलोअर्स को एनएफटी के लिए तैयार रहने को कहा है.

एनएफटी डिजिटल संपत्ती होती है, जिसे ब्लॉकचेन तकनीक के जरिए संभाला जाता है. इस तकनीक की मदद से तस्वीरें, वीडियो और अन्य कीमती डिजिटल संपत्तियों का मालिकाना हक सुनिश्चित किया जाता है. पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में एनएफटी को लेकर हल्ला है. हालांकि बहुत से लोग इसे लेकर सशंकित हैं लेकिन इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

जानिए, कैसे काम करता है बिटकॉइन

बॉलीवुड में संपत्तियों की एनएफटी की खरीद-बेच से जुड़ी संस्था बॉलीकॉइन के अयान अग्निहोत्री कहते हैं, "बॉलीवुड के लिए एनएफटी अभी थोड़ी नई चीज है लेकिन मुझे यकीन है कि वे (बॉलीवुड स्टार) इसे एक नए प्लैटफॉर्म की तरह देखेंगे, जहां वे अपनी सामग्री से पैसा कमा सकते हैं.”

अग्निहोत्री ने इसी महीने अपना यह प्लैटफॉर्म बॉलीकॉइन शुरू किया है और कुछ ही दिनों में वह कुल उपलब्ध दो करोड़ में से 80 लाख बॉलीकॉइन बेच चुके हैं. बॉलीकॉइन एक तरह की क्रिप्टो करंसी है, जिसे एनएफटी खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन ऐसा तब होगा जब कोई बॉलीवुड हस्ती एनएफटी बेचेगी. एक बॉलीकॉइन की कीमत 10 अमेरिकी सेंट यानी लगभग साढ़े सात रुपये है.

क्या हैं एनएफटी?

एनएफटी यानी नॉन फंजीबल टोकन. अर्थव्यवस्था में फंजीबल संपत्ति उसे कहते हैं जो हाथ से ली-दी जा सके. जैसे आपके पास 100 रुपये का नोट है, जिसे देकर आप 50-50 रुपये के दो नोट ले सकते हैं. यह फंजीबल संपत्ति है.

तो इसके उलट नॉन-फंजीबल हुआ, जिसका ठोस आधार पर लेन-देन ना हो सके. यानी उसकी कीमत कुछ ऐसी है कि उसके बदले कुछ लिया दिया नहीं जा सकता. यह कोई घर भी हो सकता है, मोना लीसा जैसी पेंटिंग हो सकती है. या कोई वीडियो हो सकती है. ऐसी चीजें दूसरी नहीं हैं, तो इनकी असल कीमत तय करना मुश्किल है.

डिजिटल जगत में ऐसी चीजों को सामान्य चीजों की तरह खरीदा बेचा जा सकता है. इसके बदले आपको डिजिटल टोकन मिल जाएंगे, जिन्हें एनएफटी कहा जाता है.

भारत में हो रही है बिक्री

बॉलीवुड के बाहर भी हस्तियां एनएफटी में दिलचस्पी दिखा रही हैं. क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने एक डिजिटल आर्ट रील की नीलामी का ऐलान किया है. यह वीडियो रील एक क्रिकेट मैच की है जिसमें कार्तिक ने मैच जिताने के लिए आखरी मैच पर छक्का लगाया था.

कार्तिक ने इस वीडियो के लिए न्यूनतम कीमत डिजिटल करंसी में 5 एथरीयम रखी है, जो करीब 20 हजार डॉलर के बराबर है. हालांकि अभी तक उन्हें कोई बोली नहीं मिली है.

विकिपीडिया: दीप तले अंधेरा

07:07

This browser does not support the video element.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स को कार्तिक ने बताया, "पश्चिम में तो एनएफटी का खासा बोलबाला हो गया है. बास्किटबॉल के विशेल पलों को डिजीटल रूप में फैन्स को बेचा जा रहा है. वहीं से हमें यह आइडिया आया."

कुछ लोगों को एनएफटी में सफलता भी मिल चुकी है. भारत के सबसे बड़े फैशन डिजाइनरों में से एक मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में अपने सबसे चर्चित डिजाइनों के डिजिटल स्केच के एनएफटी बेचे. एक स्केच के लिए उन्हें चार हजार अमेरिकी डॉलर यानी लगभग तीन लाख रुपये मिले. मल्होत्रा की वेबसाइट पर दुल्हनों के लिबास कम कीमत पर उपलब्ध हैं. इनकी कीमत दो से ढाई लाख रुपये के बीच है.

भरोसा कैसे करें?

एनएफटी जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे लेकर कई लोगों के मन में शंकाएं भी हैं. वे कहते हैं कि ऐसी चीजें जो असल में नहीं हैं बल्कि उन्हें सिर्फ ऑनलाइन देखा जा सकता है, उनके ऊपर इतनी बड़ी रकम खर्च करने की बात उन्हें समझ नहीं आती.

लेकिन ये आशंकाएं लोगों को एनएफटी खरीदने से रोक नहीं पा रहीं. मार्किट पर नजर रखने वाले डैपरडार के आंकड़ों के मुताबिक 2021 की तीसरी तिमाही में 10.7 अरब डॉलर के एनएफटी खरीदे-बेचे जा चुके हैं. पिछली तिमाही के मुकाबले यह आठ गुना ज्यादा है.

भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स में एनएफटी का कारोबार देखने वालीं वाइस प्रेजीडेंट विशाखा सिंह कहती हैं अब हस्तियों के इस क्षेत्र में आ जाने से हलचल और बढ़ेगी. वह बताती हैं, "इस पूरे सिस्टम के लिए यह बहुत अच्छा है. इससे हमें पूरा खेल बदल देने वाली इस डिजिटल संपत्ति के बारे में लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी.”

वीके/सीके (रॉयटर्स)

सुंदर लोकेशन से ऑफिस का काम

04:17

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें