अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए निजीकरण की राह पर ब्राजील
विवेक कुमार१४ सितम्बर २०१६
ब्राजील की अर्थव्यवस्था के लिए यह पिछले कई दशकों का सबसे बुरा दौर है. अब नए राष्ट्रपति मिचेल तेमर ने निजीकरण का अभियान शुरू कर दिया है. वह उम्मीद कर रहे हैं कि निजीकरण की नैया पर चढ़कर मंदी के भंवर को पार कर लिया जाएगा.