अमेजन वर्षावनों की कटाई में जुलाई में भारी कमी
४ अगस्त २०२३अधिकारियों ने कहा है कि दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन में पेड़ों को काटने में यह कमी राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा सरकार के प्रयासों का नतीजा है. आम तौर पर जुलाई का महीना वर्षावनों के कम होने की शुरुआत का महीना होता है. अमेजन में इस महीने सूखे मौसम की शुरुआत होती है. इस लिहाज से पिछले साल जुलाई के मुकाबले आई ये कमी और भी महत्वपूर्ण है. यह आंकड़े ऐसे समय में आए हैं जब अगले हफ्ते ब्राजील वर्षावनों के संरक्षण पर एक इलाकाई शिखर भेंट का आयोजन कर रहा है.
दुनिया भर के पर्यावरणविद् कई सालों से दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन को बचाने की वकालत कर रहे हैं. ब्राजील की पिछली सरकार आर्थिक विकास की दलील देकर इसे रोकने के प्रयास नहीं कर रही थी. ब्राजील के पर्यावरण मंत्री मारीना सिल्वा ने नए आंकड़े देते हुए कहा कि यह सरकार की वनों की कटाई रोकने के कदमों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संबंधी अपराधों के लिए सजा देना अब सामान्य बात नहीं है. मरीना सिल्वा ने कहा कि इसका मतलब है कि अब इन अपराधों के लिए जिम्मेदार लोग अपराध करने से पहले दो बार सोचते हैं.
पर्यावरण अपराधियों को दी जा रही है सजा
राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी की सैटेलाइट मोनिटरिंग कार्यक्रम ने ब्राजील के अमेजन इलाके में 500 वर्ग किलोमीटर के इलाके का पता लगाया है जहां वनों को नष्ट कर दिया गया है. ये पिछले पांच सालों का सबसे कम आंकड़ा है. जुलाई 2022 में 1487 वर्ग किलोमीटर के इलाके का पता लगाया गया था जहां वनों को नष्ट कर दिया गया था. जब से वामपंथी लूला दा सिल्वा ने एग्रो बिजनेस समर्थन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के बाद सरकार की बागडोर संभाली है, पिछले साल की तुलना में वनों की अवैध कटाई में 42.5 फीसदी की कमी आई है.
ब्राजील ने 2022 में की अमेजन जंगल की अंधाधुंध कटाई
चुनाव प्रचार के दौरान लूला दा सिल्वा ने बोल्सोनारो के कार्यकाल के दौरान पर्यावरण एजेंसियों को बंद करने के फैसले को पलटने की बात कही थी. बोल्सोनारो के कार्यकाल में पिछले दशकों के मुकाबले वनों की कटाई में हर साल औसत 75 फीसदी की दर से वृद्धि हो रही थी. लूला सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को अपने कार्यकाल का महत्वपू्र्ण लक्ष्य बनाया है.
अमेजन पर स्थित देशों के बीच सहयोग
अगले हफ्ते ब्राजील में अमेजन सहयोग संधि संगठन का शिखर सम्मेलन अमेजन नदी के मुहाने पर स्थित शहर बेलेम में 14 साल बाद पहली बार हो रहा है. 7 और 8 अगस्त को होने वाले इस सम्मेलन में ब्राजील के अलावा संगठन के आठ देश भी भाग लेंगे जिनके इलाके में अमेजन के वर्षावन हैं. ब्राजील के वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड के संरक्षण विभाग के प्रमुख मारियाना नापोलितानो ने एक बयान में कहा है कि वनों की कटाई में कमी इस बात का अहम संकेत है कि कमांड और कंट्रोलिंग की व्यवस्था काम कर रही है.
ब्राजील में कुदरत और लोगों की कीमत पर पनपती पेपर इंडस्ट्री
कोलंबिया की सरकार ने कहा है कि क्षेत्रीय संगठन का शिखर सम्मेलन अमेजन में वर्षावनों के संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है. ब्राजील के शिखर सम्मेलन से एक महिने पहले कोलंबिया के लेटिशिया शहर में अमेजन संरक्षण के कदमों पर विचार करने के लिए एक बैठक हुई थी. कोलंबिया की पर्यावरण मंत्री सुजाना मुहमद ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि शिखर सम्मेलन का अमेजन की बिगड़ती स्थिति और बहुराष्ट्रीय प्रयासों की जरूरत की प्रक्रिया पर असर होगा.
ड्रग तस्करी और तेल निकासी पर भी चर्चा
शिखर सम्मेलन में ड्रग तस्करी और अवैध जलभराव के संबंधों के अलावा हाइड्रोकार्बन की निकासी जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी. कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो प्रत्रो ने अमेजन इलाके में तेल और गैस की निकासी पर गंभीर चिंता जताई है. अमेजन सहयोग संधि संगठन एसीटीओ में ब्राजील के अलावा कोलंबिया, वेनेज्वेला और पेरू भी शामिल हैं.
दूसरी ओर अमेजन के दक्षिण में स्थित जैव विविधता वाले सेराडो इलाके में वनों की कटाई बढ़ने की खबर है. पिछले साल में ये इलाका बढ़कर 6359 वर्ग किलोमीटर हो गया है. जानकारों का कहना है कि ये आशंक रूप से लूला सरकार की सख्ती का नतीजा हो सकता है. पर्यावरण संरक्षक अमेजन के वर्षावनों की रक्षा को ग्लोबल वॉर्मिंग को रोकने के लिए महत्वपूर्ण मानते हैं.
एमजे/एसबी (एएफपी, रॉयटर्स)