'फुटबॉल किंग' पेले का निधन
२९ दिसम्बर २०२२1958 में पहली बार 17 साल की उम्र में वर्ल्ड कप जीतने वाले पेले ने गुरुवार को अंतिम सांस ली. वह कैंसर से जूझ रहे थे. इसके अलावा उन्हें किडनी और दिल से जुड़ी समस्याएं भी थीं. पेले को 29 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सितंबर 2021 में उनका एक ट्यूमर निकाला गया था. तभी से उन्हें नियमित रूप से चिकित्सा सेवाएं दी जा रही थीं. उनकी बेटी केली नासीमेंटो ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने पिता के निधन की पुष्टि की.
पेले के निधन के बाद दुनिया भर में उन्हें श्रद्धांजलि दी जी रही है. ब्राजील के नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डिसिल्वा ने ट्विटर पर पेले के लिए लिखी पोस्ट में कहा कि वह इस बात से सम्मानित महसूस करते हैं कि उन्होंने दिवंगत महान खिलाड़ी को खेलते हुए देखा है.
पेले की अमर विरासत
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर ने लिखा कि "पेले ने सब कुछ बदल दिया", उन्होंने गरीबों, अश्वेत लोगों को आवाज दी और ब्राजील को दुनिया के सामने साबित किया.
पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेले को श्रद्धांजिल देते हुए ब्राजील के लोगों के प्रति संवेदना जताई है और कहा है कि "किंग पेले" ने फुटबॉल की दुनिया को महान 'पीड़ा' दी है.
हाल ही में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाले अर्जेंटीना की टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने भी उन्हें अपनी इंस्टाग्राम में पोस्ट में श्रद्धांजलि दी है.
अर्जेटीना के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल में अपने खेल से दुनिया को चमत्कृत करने वाले फ्रांस के खिलाड़ी किलियान एमबाप्पे ने अपनी ट्विटर पोस्ट में लिखा, "फुटबॉल किंग हमें छोड़ गया है लेकिन उसकी विरासत को कभी नहीं भुलाया जा सकता."
एके/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)