1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
राजनीतिब्राजील

ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो 'एहतियातन' गिरफ्तार

रजत शर्मा रॉयटर्स, एएफपी
२२ नवम्बर २०२५

2022 में तख्तापलट की कोशिश के मामले में 27 साल की अंतरिम सजा पा चुके पूर्व ब्राजीली राष्ट्रपति बोल्सोनारो को एहतियातन गिरफ्तार कर लिया गया है. एक संघीय जज के आदेश पर यह कार्रवाई हुई है.

बोल्सोनारो को इस पुलिस ऑफिस में लाया गया
अदालत ने बोल्सोनारो को एहतियातन गिरफ्तार करने के आदेश दिएतस्वीर: Evaristo Sa/AFP/Getty Images

शनिवार, 22 नवंबर को ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को उनकी 27 साल जेल की सजा शुरू होने से पहले ही ‘एहतियातन' गिरफ्तार कर लिया गया है. ब्राजील की न्यूज वेबसाइट जी1 और अन्य मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह गिरफ्तारी उच्चतम संघीय न्यायालय द्वारा 2022 के असफल तख्तापलट के मामले में सुनाई सजा को लागू करने का कदम नहीं है बल्कि "सार्वजनिक कानून व्यवस्था" बनाने रखने के लिए उठाया गया एहतियाती कदम है.

रिपोर्टों के मुताबिक, संघीय न्यायाधीश अलेक्सांद्रे दे मोराइस ने कहा कि 70 वर्षीय बोल्सोनारो के देश से भागने का खतरा बढ़ गया था क्योंकि उन्होंने अपने इलेक्ट्रॉनिक एंकल ट्रैकर की शर्तों का उल्लंघन किया था. इसी साल सितंबर में, कथित तख्तापलट की कोशिश से जुड़े मामले में बोल्सोनारो को 27 साल से ज्यादा की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, यह अभी अंतिम फैसला नहीं है.

शरण मांगने की कोशिश कर सकते थे बोल्सोनारो: जज

जज मोराइस ने कहा कि इस बात की भी संभावना थी कि बोल्सोनारो किसी दूतावास में जाकर राजनीतिक शरण मांगने की कोशिश कर सकते थे. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अन्य अभियुक्त और बोल्सोनारो के कई राजनीतिक साथी जेल से बचने के लिए पहले ही ब्राजील छोड़ चुके हैं. बोल्सोनारो के मामले की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की पीठ सोमवार को एक विशेष सत्र में दे मोराइस के आदेश पर मतदान करेगी.

दे मोराइस ने कहा कि बोल्सोनारो की गिरफ्तारी "पूर्व राष्ट्रपति की गरिमा का पूरा सम्मान करते हुए की जाए. उन्हें ना तो हथकड़ी लगाई जाए और ना ही मीडिया के सामने पेश किया जाए." रिपोर्टों के मुताबिक, बोल्सोनारो को राजधानी ब्रासीलिया में गिरफ्तार करके संघीय पुलिस मुख्यालय ले जाया गया, जहां पूर्व राष्ट्रप्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों के लिए बनाए गए एक विशेष कक्ष में रखा गया.

बोल्सोनारो के पक्ष में प्रदर्शन

शुक्रवार को बोल्सोनारो के बेटे और ब्राजीली संसद में सीनेटर फ्लावियो बोल्सोनारो ने अपने पिता के घर के बाहर रातभर प्रदर्शन करने की अपील की. जी1 के अनुसार, पुलिस ने बोल्सोनारो समर्थकों की इस संभावित भीड़ को प्रतिभागियों और सुरक्षा बलों, दोनों के लिए जोखिम बताया है. पूर्व राष्ट्रपति अगस्त से ही अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में नजरबंद थे.

सहयोगियों ने कहा, बोल्सोनारो को बचाएंगे

बोल्सोनारो के राजनीतिक उत्पीड़न का दावा करने वाले समर्थक पूरे सप्ताहांत, संघीय पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं. संसद के निचले सदन में बोल्सोनारो की पार्टी के नेता सॉस्तेनेस कावलकांचे ने एसोसिएटेड प्रेस के साथ साझा किए गए एक वीडियो में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति निर्दोष हैं और उन्होंने जज दे मोराइस पर "उच्चतम स्तर के मानसिक विकृति" प्रदर्शित करने का आरोप लगाया. पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी मिशेल बोल्सोनारो ने सोशल मीडिया पर कहा कि "मुझे ईश्वर के न्याय पर विश्वास है. इंसानी न्याय, जैसा हमने देखा, अब टिक नहीं पा रहा."

जायर बोल्सोनारो लगातार किसी भी गड़बड़ी से इनकार करते आए हैं. एक अन्य मामले में कोर्ट के आदेश के बाद वे 2030 तक चुनाव नहीं लड़ सकते, फिर भी देश की राजनीति में वे एक अहम शख्सियत बने हुए हैं. सर्वेक्षण बताते हैं कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति मिले तो अगले वर्ष होने वाले चुनाव में वह एक मजबूत उम्मीदवार साबित हो सकते हैं.

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें