1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फुटबॉल

फुटबॉलर नेमार जूनियर पर बलात्कार का मामला दर्ज

३ जून २०१९

ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी एक बार फिर विवादों में हैं. ब्राजील की एक महिला ने उन पर बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है.

Neymar Brasilien Karneval
तस्वीर: Getty Images/M. Pimentel

ब्राजील के फुटबॉलर नेमार जूनियर पर बलात्कार का आरोप लगा है. ब्राजील की रहने वाली एक महिला ने 15 मई को हुई इस घटना की शिकायत कर 31 मई को पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई. बलात्कार के आरोप लगने के बाद नेमार और उनके पिता ने सफाई भी दी है. नेमार जूनियर फिलहाल दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी हैं. साल 2017 में बार्सिलोना छोड़कर पेरिस सैंट गर्मन क्लब में शामिल होने के लिए 222 मिलियन यूरो यानी करीब 17 अरब रुपये  का कॉन्ट्रैक्ट मिला था.

साओ पाउलो शहर में दर्ज पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक महिला और नेमार इंस्टाग्राम के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए थे. कई दिनों की बातचीत के बाद नेमार ने महिला को मिलने के लिए पेरिस बुलाया. नेमार ने महिला के फ्लाइट टिकट भेजे और होटल भी बुक करवाया. 15 मई को रात 8.20 बजे नेमार होटल में आए. वो शराब के नशे में लग रहे थे. महिला और नेमार एक दूसरे से गले मिले और एक दूसरे को छूने लगे. इसी बीच नेमार उत्तेजित और हिंसक हो गए. उन्होंने महिला की सहमति ना होते हुए भी उनसे यौन संबंध बनाए. इसके बाद महिला 17 मई को वापस ब्राजील आ गई. महिला का कहना है कि वो बेहद डरी हुई थीं इसलिए उन्होंने तुरंत शिकायत दर्ज नहीं करवाई. घटना के 15 दिन बाद 31 मई को शिकायत दर्ज करवाई.

तस्वीर: Reuters/B. Tessier

नेमार ने कहा- फंसाने की कोशिश

इस मामले के सामने आने के बाद पहले नेमार के पिता नेमार सीनियर मीडिया के सामने आए. उन्होंने कहा कि यह नेमार को फंसाने की कोशिश है. यह उनके लिए मुश्किल समय है. वह महिला पहले से नेमार के संपर्क में थी. अगर जरूरत पड़ेगी तो नेमार और उस महिला के बीच हुई बातचीत को सार्वजनिक किया जाएगा. नेमार सीनियर ने 2 मई को यह बात कही. 3 मई को नेमार जूनियर ने इंस्टाग्राम पर एक सात मिनट का वीडियो अपलोड किया. नेमार ने कहा है कि यह सारे आरोप झूठे हैं. यह उन्हें फंसाने और उनसे पैसा वसूलने की कोशिश है.

इसके बाद नेमार ने महिला के साथ हुईं वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की चैट भी सार्वजनिक ही. इस चैट में दोनों तरफ से किए गए कई अश्लील मैसेज भी थे. नेमार ने कहा कि जिस घटना के बारे में महिला ने शिकायत की है वो सहमति से बने यौन संबंध थे. जो हुआ वो वही था जो वयस्कों की सहमति से चारदीवारी के भीतर होता है. नेमार ने कहा कि इस घटना के बाद भी महिला से उनकी बात होती रही. वो महिला उनसे पैसा चाह रही थी. जब उन्होंने पैसा देने से मना कर दिया तो उसने बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा दिया. इस घटना से वो खुद को व्यथित महसूस कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी चीजों को लेकर सावधान रहेंगे.

नेमार अभी ब्राजील में होने वाले कोपा अमेरिका कप की तैयारियों में लगे हैं. इस कप में वो ब्राजील का प्रतिनिधित्व करेंगे. केस दर्ज होने के बाद पुलिस नेमार से पूछताछ करने के लिए स्टेडियम में भी गई जहां टीम अभ्यास कर रही थी. जानकारों के मुताबिक नेमार पर रेप पीड़िता की पहचान उजागर करने और उसके साथ हुई निजी बातचीत को सार्वजनिक करने का मुकदमा भी दर्ज हो सकता है.

आरकेएस/एनआर (एपी/रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें