आखिरकार जज बन ही गए केवेनॉ
८ अक्टूबर २०१८डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे विवादित राष्ट्रपतियों में से एक माने जाते हैं. एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने उन पर यौन दुर्व्यवहार और बदतमीजी के आरोप लगाए हैं.
इन महिलाओं के साथ ट्रंप ने किया 'यौन दुर्व्यवहार'
डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे विवादित राष्ट्रपतियों में से एक माने जाते हैं. एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने उन पर यौन दुर्व्यवहार और बदतमीजी के आरोप लगाए हैं. हालांकि ट्रंप इससे इनकार करते हैं. मिलते हैं इन्हीं महिलाओं से.
जेसिका लीड्स
न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर अक्टूबर 2016 में प्रकाशित एक वीडियो में जेसिका लीड्स ने बताया कि 1980 के आसपास की बात है जब वह फ्लाइट से न्यूयॉर्क आ रही थीं. उस वक्त 38 साल की इस बिजनेसवूमेन को फ्लाइट पर ट्रंप मिले. लीड्स का कहना है कि ट्रंप ने उनके स्तनों को पकड़ा और उनकी स्कर्ट पर अपना हाथ रखने की कोशिश की.
रेचेल क्रूक्स
अक्टूबर 2016 में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट में रेचेल क्रूक्स ने बताया कि वह ट्रंप टावर में एक रियल एस्टेट कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थीं. वह बताती हैं कि ट्रंप ने 2005 में "मुझे सीधे होठों पर किस किया". रेचेल के मुताबिक यह घटना 2005 की है और उस वक्त उनकी उम्र 22 साल थी.
सैमंथा होलवे
सैमंथा 2006 की मिस नॉ़र्थ कैरोलाइना है और वह मिस यूएसए सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने एनबीसी के "टुडे" कार्यक्रम को बताया कि 2006 में ट्रंप सौंदर्य प्रतियोगिता के ड्रेसिंग रूम में आये और उस वक्त प्रतियोगी नग्न और बाथरोब्स में थीं. होलवे ने सीएनएन को बताया कि ट्रंप ने हर किसी को ऊपर से नीचे तक परखा. "हमें ऐसे देखा गया जैसे हम मांस का लोथड़ा हैं, कोई भोग विलास की चीज हैं."
समर जेरवोस
जेरवोस 2006 में ट्रंप के रियलिटी शो "द अप्रेंटिस" की एक कंटेस्टेंट रही हैं. उन्होंने बताया कि 2007 में एक नौकरी के बारे में बात करने के लिए वह ट्रंप से मिलीं तो ट्रंप ने उन्हें अपने साथ बिस्तर पर लिटाने की कोशिश की. जेरवोस कहती हैं कि उन्होंने सिर्फ ट्रंप के साथ बैठना मंजूर किया. "उन्होंने मेरा कंधा पकड़ा और मुझे आक्रामक तरीके से चूमने लगे. उन्होंने अपना हाथ मेरे सीने पर रखा."
क्रिस्टीन एंडरसन
वॉशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वीडियो में क्रिस्टीन एंडरसन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि 1990 के दशक में न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में ट्रंप ने अपना हाथ उनकी स्कर्ट में डाला. एक वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "उन्होंने अंडरवियर में से मेरी योनि को छुआ था."
लीसा बोयने
"16 महिलाएं और डॉनल्ड ट्रंप" नाम की शॉर्ट फिल्म में लीसा बोयने ने कहा कि वह 1990 के दशक में एक पार्टी में ट्रंप से मिलीं. यह पार्टी न्यूयॉर्क में ट्रंप ने ही दी थी. बोयने के मुताबिक ट्रंप ने अपनी टेबल को कास्टिंग काउच की तरह इस्तेमाल किया. उन्होंने मॉडल बनने आयी महिलाओं से टेबल पर चलने को कहा. उनकी ड्रेसेज के अंदर देखा और फिर जो देखा उस पर चर्चा भी की.
जेसिका ड्राक
वयस्क फिल्मों में काम करने वाली जेसिका ड्राक ने अक्टूबर 2016 में लॉस एंजेलेस में एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 11 साल पहले उन्हें ट्रंप ने अपने साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया. ट्रंप के प्रचार टीम ने इन आरोपों को पूरी तरह से झूठ बताया था.
जिल हार्थ
ट्रंप ब्यूटी पेजेंट की बिजनेस एसोसिएट रही जिल हार्थ ने 1997 में ट्रंप के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के लिए 12.5 करोड़ डॉलर के हर्जाने का मुकदमा किया. उनका आरोप था कि 24 जनवरी 1993 को ट्रंप उन्हें फ्लोरिडा के अपने इस्टेट मारा लागो में बेडरूम में ले गये और अनांछित यौन हरकतें कीं. ट्रंप ने इन आरोपों से इंकार किया. 1997 में ये मुकदमा बंद कर दिया गया.
कैथी हेलर
कैथी हेलर का कहना है कि 1997 में ट्रंप ने मारा लागो में एक कार्यक्रम में उन्हें चूमने की कोशिश की. इस कार्यक्रम में हेलर, उनके पति, तीन बच्चे और सास ससुर भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जब ट्रंप से उनका परिचय कराया गया तो "उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा, मुझे खींच लिया और मेरे होठों की तरफ लपके." तभी हेलर ने मुंह फेर लिया और ट्रंप ने उनके मुंह के पास किस किया.
निनी लाकसोनन
मिस फिनलैंड रही लाकसोनन ने कहा कि जब वह 2006 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं तो ट्रंप ने उनके साथ छेड़खानी की. वह कहती हैं कि ट्रंप ने उन्हें पीछे से पकड़ा. उनके मुताबिक, "उन्होंने मेरे कूल्हों को पकड़ लिया था. मुझे नहीं लगता कि यह किसी ने देखा होगा. लेकिन एक पल के लिए मैं घबरा गई और मैंने सोचा कि यह क्या हो रहा है."
मिंडी मैकगिलिवरे
अक्टूबर 2016 में ही मिंडी मैकगिलिवरे ने पाम बीच पोस्ट को बताया कि 24 जनवरी 2003 की बात है. उस वक्त वह मारा लागो में हुए कार्यक्रम में 23 साल की फोटोग्राफर असिस्टेंट के तौर पर मौजूद थीं. वह भी ट्रंप पर अपने कूल्हे पकड़ने का आरोप लगाती हैं.
नताशा स्टोयनोफ
पेशे से रिपोर्टर स्टोयनोफ ने अपना अनुभव लिखते हुए बताया कि दिसंबर 2005 में मारा लोगो में ट्रंप ने उनकी अनुमति के बिना उन्हें चूमा. वह "पीपल्स" पत्रिका के लिए उस वक्त ट्रंप और उनकी तीसरी पत्नी मेलानिया पर एक लेख पर काम कर रही थीं. स्टोयनोफ लिखती है, "वह मुझे दीवार की तरफ धकेले जा रहे थे और अपनी जीभ को मेरे गले की तरफ पुश कर रहे थे."
टेंपल टागार्ट
टेंपल टागार्ट मिस ऊटा रह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि जब 1997 में वह मिस यूएसए प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं तो ट्रंप ने दो बार उनके होठों को चूमा. उस वक्त वह 21 साल की थीं. वह बताती हैं, "उनकी इस हरकत से मैं इतना घबरा गयी कि मैंने विमान का टिकट खरीदा और वापस आ गयी और किसी को इस बारे में नहीं बताया." टागार्ट ने अक्टूबर 2016 में अपने वकील के साथ प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही.
कारेना वर्जीनिया
योग सिखाने वाली कारेना वर्जीनिया ने अक्टूबर 2016 में बताया कि ट्रंप ने 1998 में यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के बाहर उन्हें एप्रोच करने की कोशिश की. उस वक्त वर्जीनिया की उम्र 27 साल थी. उनका आरोप है कि ट्रंप ने उनकी टांगों पर टिप्पणी की और इससे पहले कि वह अपनी कार में सवार होकर वहां से निकलतीं, इससे पहले ही ट्रंप ने उनके सीने को छूआ.