लंदन की एक कंपनी जमीन से 33 मीटर नीचे गुफाओं में फल सब्जियां उगा रही है. कंपनी का नाम ही है 'ग्रोइंग अंडरग्राउंड'. यहां साल भर खेती चलती है.
विज्ञापन
कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए यह क्रांतिकारी समय है. एक से एक अनोखा डिवाइस आ रहा है. देखिए, क्या हैं निकट भविष्य के डिवाइस.
फ्रिज में खेती, उड़ने वाला कैमरा
कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए यह क्रांतिकारी समय है. एक से एक अनोखा डिवाइस आ रहा है. देखिए, क्या हैं निकट भविष्य के डिवाइस.
तस्वीर: DW/R. Fuchs
भीमकाय टीवी
टीवी का साइज और क्वॉलिटी दोनों तेजी से बदल रहे हैं. अब कंपनियां ऐसा टीवी बनाने पर काम कर रही हैं जो बड़ा हो लेकिन सस्ता हो.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Stache
होवरबोर्ड
स्कूटर और स्केटबोर्ड पुरानी बात हो गई है. अब वक्त है होवरबोर्ड का. इसे सेगवे का छोटा भाई कहा जा सकता है. हवा में तैरने का सपना पूरा समझिए.
तस्वीर: Beamie
वेयरवेबल डिवाइस
ऐसे डिवाइस सबसे तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं जिन्हें उठाना न पड़े. यानी बस पहन लिया और फिर कुछ और करने की जरूरत न पड़े. स्मॉर्टवाच फोन को भी खा जाएगी.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Schwarz
वर्चुअल रिऐलिटी
रेडियो, टीवी और यहां तक कि सिनेमा का भी भविष्य यही है. वर्चुअल रिऐलिटी की तकनीक तेजी से सस्ती और ज्यादा बेहतर हो रही है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Schwarz
नोटबुक्स
लैपटॉप या टैबलेट पतले और हल्के होते जा रहे हैं. एसर या नोटबुक स्विफ्ट 7 सिर्फ 9.98 मिलिमीटर मोटा है. 8जीबी रैम और 256 जीबी मेमरी इसे ताकतवर भी बनाती है.
तस्वीर: DW/R. Fuchs
थर्मोस्टैट
आधुनिक घर ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट हो रहे हैं. अब ऐसे थर्मोस्टैट आ रहे हैं जिन्हें आप घर से बाहर से यानी अपने दफ्तर से भी कंट्रोल कर सकते हैं.
तस्वीर: Tado
ड्रोन कैमरा
चीन की कंपनी डीजेआई ने ड्रोन फैंटम कैमरा 4 बनाया है जो उड़ते हुए तस्वीरें लेता है. आप इसे अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं.
तस्वीर: DW/R. Fuchs
कैमरे वाला फ्रिज
आपके फ्रिज में क्या रखा है, यह जानने के लिए फ्रिज तक जाने की जरूरत नहीं. घर जाने की भी नहीं. फ्रिज में कैमरा लगा है जो आपके फोन में लाइव चलेगा. फ्रिज के दरवाजे पर टीवी भी है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. Schwarz
फ्रिज में खेती
ग्रुंडिष नाम की कंपनी ने ऐसा फ्रिज बनाया है जिसमें आप अपने मन के पौधे उगा सकते हैं. यह पौधों के मुताबिक तापमान उपलब्ध करा देगा.
तस्वीर: Grundig
हेडफोन कलाई पर
हेडफोन अब फैशन एक्ससेरी भी हैं. जब कान पर नहीं लगाना है तो इन्हें ब्रेसलेट बनाकर बांध लीजिए, स्टाइल मार सकेंगे.