बढ़ते तनाव के बीच ब्रिटेन ने यूक्रेन भेजे हथियार
१८ जनवरी २०२२रूस से हमले की आशंका झेल रहे यूक्रेन को युनाइटेड किंग्डम कई हथियारों की सप्लाई कर रहा है. सोमवार को ब्रिटेन ने कहा कि वह यूक्रेन को टैंक रोधी हथियारों की सप्लाई भेज रहा है. पश्चिम देशों का दावा है कि रूस यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है. हालांकि रूस ने इन्हें बेबुनियाद आशंकाएं बताया है.
रूस 2014 में एक बार यूक्रेन पर हमला कर चुका है. उसका कहना है कि वह दोबारा हमला करने की कोई योजना नहीं बना रहा. हालांकि रूस ने यह भी कहा है कि पश्चिमी देश अगर उसकी मांगें नहीं मानते तो वह किसी तरह की सैन्य कार्रवाई कर सकता है. इन मांगों यह आश्वासन भी है कि यूक्रेन को कभी भी सैन्य संगठन नाटो का सदस्य नहीं बनाया जाएगा.
मदद मांग रहा है यूक्रेन
बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से हथियारों देने की अपील की है. इस बारे में ब्रिटेन के रक्षा मंच्री बेन वॉलस ने संसद को बताया कि सोमवार को हथियारों की पहली खेप यूक्रेन को भेज दी गई है. उन्होंने कहा, "हमने यूक्रेन को हल्के टैंक रोधी रक्षा उपकरण देने का फैसला किया है.” उन्होंने कहा कि कुछ ब्रिटिश सैनिक इन हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग उपलब्ध करवाएंगे.
वॉलस ने यह तो नहीं बताया कि कितने या किस-किस तरह के हथियार यूक्रेन को भेजे जा रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि ये रणनीतिक हथियार नहीं हैं. वॉलस ने कहा, "ये रणनीतिक हथियार नहीं हैं और रूस को इनसे कोई खतरा नहीं हैं. ये सिर्फ आत्मरक्षा में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार हैं.”
वॉलस ने कहा कि इन हथियारों से यूक्रेन को अपनी रक्षा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, "ये कम दूरी तक मार करने वाले हथियार हैं. फिर भी, इनके कारण लोग रुककर सोचेंगे कि वे क्या कर रहे हैं. अगर यूक्रेन में टैंक चढ़ाई करते हैं तो ये हथियार उनके रक्षा बंदोबस्त का हिस्सा होंगे.”
शांति की उम्मीद
यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने ब्रिटेन की इस पहल का स्वागत किया है. ओलेक्साई रेजनिकोव ने एक ट्वीट कर कहा, "यूक्रेन ब्रिटेन के उस कदम की प्रशंसा करता है जिसके तहत हल्के टैंक रोधी रक्षा हथियार उपलब्ध करवाए गए हैं.”
ब्रिटेन ने पहले भी रूस को चेतावनी दी थी कि अगर वह यूक्रेन पर हमला करता है तो उसके गंभीर परिणाम होंगे. उसने यूक्रेन को नौसैनिक रक्षा क्षमता बढ़ाने के लिए वित्तीय मदद की भी पेशकश की थी. वॉलस ने कहा कि उन्होंने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोयगू को आने वाले हफ्तों में ब्रिटेन की यात्रा के लिए आमंत्रित किया है, हालांकि उन्हें नहीं पता कि उनका निमंत्रण स्वीकार होगा या नहीं.
शांति स्थापना की उम्मीद जताते हुए वॉलस ने कहा, "मौजूदा दूरी बहुत चौड़ी है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसे पाटा नहीं जा सकता. यह राष्ट्रपति पुतिन का चुनाव है.”
वीके/एए (एपी, रॉयटर्स)