छात्रों के जमा किए कचरे से बन रही है स्कूल की बिल्डिंग
२६ सितम्बर २०१९
अफ्रीका के अधिकांश देश समुद्री कचरे से निपटने के शुरुआती दौर में हैं. लामू के केन्याई द्वीप पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बच्चों को गंदगी साफ करने और कचरे से स्कूल की बिल्डिंग बनाने के बारे में पढ़ाने की शुरूआत की.