1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन सेना की मुश्किल, भर्ती के लिए मिल नहीं रहे लोग

स्वाति मिश्रा
२ अगस्त २०२३

जर्मनी रक्षा ढांचे में सुधार करना चाहता है. सामरिक क्षमताएं मजबूत करने के लिए ज्यादा सैनिकों की भर्ती का लक्ष्य रखा गया है. इसमें एक बड़ी दिक्कत यह है कि युवा सेना की नौकरी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

रुक्ला के मिलिटरी बेस पर नाटो टुकड़ी के साथ एक जर्मन सैनिक
बुंडेसवेयर लंबे समय से संसाधनों और फंड की कमी का सामना करता आया है. तस्वीर: picture-alliance/dpa/B.von Jutrczenka

जर्मन सेना को नई भर्तियां करने में दिक्कत हो रही है. आवेदकों की कमी है. जर्मनी के रक्षामंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने यह जानकारी दी. यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जर्मनी अपने रक्षा ढांचे में सुधार करना चाहता है. इसी क्रम में जर्मन सेना बुंडेसवेयर 2031 तक विस्तार करना चाहती है. बुंडेसवेयर में अभी करीब 183,000 सैनिक हैं. 2031 तक इसे बढ़ाकर 203,000 करने का लक्ष्य है. लेकिन यह लक्ष्य पूरा कर पाना मुश्किल लग रहा है क्योंकि सेना में आने के इच्छुक युवाओं की कमी है. ऐसे में आवेदकों की संख्या में गिरावट जारी है. 

यूक्रेन पर हमले के बाद नीति में बदलाव

बुंडेसवेयर लंबे समय से संसाधनों और फंड की कमी का सामना करता आया है. लेकिन यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद जर्मनी और यूरोप की रक्षा जरूरतें बदली हैं. 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन पर रूसी हमले के तीन दिन बाद ही जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने एलान किया कि जर्मनी अपना रक्षा खर्च बढ़ाएगा. उन्होंने कहा, "हमें अपनी आजादी और लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने देश की सुरक्षा में ज्यादा निवेश करना होगा." जर्मनी की पारंपरिक शांतिवादी नीति में बदलाव की इस घोषणा पर सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाई थीं. 

जून 2023 में भी चांसलर ने संसद में कहा कि जर्मन सरकार 2024 में जीडीपी का दो फीसदी रक्षा मद पर खर्च करने योजना बना रही है. उन्होंने कहा, "इसके साथ ही हम उस बात को फिर से रेखांकित करते हैं, जो मैंने 27 फरवरी, 2022 को इस सदन में कही थी. नाटो में साझा सुरक्षा के लिए किया गया हमारा वादा वैध है, कोई अगर-मगर नहीं है." 

बुंडेसवेयर में अभी करीब 183,000 सैनिक हैं. 2031 तक इसे बढ़ाकर 203,000 करने का लक्ष्य है.तस्वीर: Florian Gaertner/picture alliance/photothek/picture alliance

जर्मन सेना में नहीं जाना चाहते युवा

इन योजनाओं की दिशा में एक गंभीर चुनौती है, नए सैनिकों की भर्ती. 2 अगस्त को आर्म्ड फोर्सेज करियर सेंटर का दौरा करते हुए रक्षामंत्री पिस्टोरियस ने इसपर चिंता जताते हुए कहा, "हर कोई बुंडेसवेयर में लोगों की कमी के बारे में बात कर रहा है और इस चीज को मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता है." पिस्टोरियस ने बताया कि 2022 के मुकाबले इस साल सात फीसदी कम आवेदन आए हैं. हालांकि उन्होंने यह कहते हुए चलन में बदलाव की उम्मीद जताई कि सेना में करियर से जुड़ी सलाह मांगने वालों की संख्या 16 फीसदी बढ़ी है.

रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि सेना में प्रशिक्षण के दौरान सर्विस छोड़कर जाने वालों की दर करीब 30 फीसदी है. दूसरी ओर उसे रोजगार देने वाले दूसरे विभागों के साथ प्रतिस्पर्धा भी करनी होती है. पिस्टोरियस ने कहा कि पहले की पीढ़ियों के मुकाबले आज की युवा पीढ़ी वर्क-लाइफ बैलेंस को ज्यादा तवज्जो देती है. उन्हें काम और जीवन में संतुलन चाहिए. जबकि सेना में काम करते हुए यह सामंजस्य बिठाना मुश्किल है.

फिलहाल सेना में महिलाओं की भागीदारी 10 फीसदी से भी कम है. माइग्रेशन की पृष्ठभूमि वाले लोगों का प्रतिनिधित्व भी कम है. तस्वीर: Karolis Kavolelis/AP Photo/picture alliance

महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की कोशिश

एक और बड़ी चुनौती बूढ़ी हो रही आबादी भी है. इसके कारण कई क्षेत्रों में कामगारों की कमी है. ऐसे में सैन्य भर्तियां खास मुश्किल साबित होती हैं. पिस्टोरियस ने कहा, "2050 तक हमारे पास 15 से 24 के आयुवर्ग में 12 फीसदी कम लोग होंगे." उन्होंने बुंडेसवेयर के विज्ञापन अभियानों को ज्यादा यथार्थवादी बनाने की अपील करते हुए कहा कि इसे "मिशन इंपॉसिबल" फिल्म की तरह ना पेश किया जाए.

फिलहाल सेना में महिलाओं की भागीदारी 10 फीसदी से भी कम है. माइग्रेशन की पृष्ठभूमि वाले लोगों का प्रतिनिधित्व भी कम है. पिस्टोरियस ने कहा कि महिलाओं और माइग्रेशन पृष्ठभूमि वाले लोगों को सेना की ओर आकर्षित करने के लिए कोशिशें बढ़ानी चाहिए.

बुंडेसवेयर की खराब हालत

इसी साल मार्च में जर्मनी की आर्म्ड फोर्सेज कमिश्नर एफा होएगल ने बुंडेसवेयर की स्थिति से जुड़ी सालाना रिपोर्ट में सैन्य निवेश की सुस्त रफ्तार की आलोचना करते हुए कहा था कि सेना के पास हर चीज "काफी कम" है. होएगल ने 2031 तक 203,000 सैनिकों की नियुक्ति के लक्ष्य पर भी संशय जताया था.

आर्म्ड फोर्सेज कमिश्नर एफा होएगल ने इसके अलावा सैन्य अड्डों पर बैरकों की खराब हालत और सुविधाओं में कमी की ओर भी ध्यान दिलाया. मसलन, सैनिकों के रहने वाले कुछ क्वॉर्टरों में वाई-फाई नहीं हैं और यहां तक कि शौचालय भी नहीं हैं.

जर्मनी को काबिल लोगों की जरूरत है

02:55

This browser does not support the video element.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें