अमेरिका में यौन रोगों में ली जाने वाली दवाएं इतनी महंगी हो गई हैं कि लोगों ने सेक्स करना ही छोड़ दिया है. डॉक्टर कह रहे हैं कि लोग सेक्स अफोर्ड ही नहीं कर पा रहे हैं.
विज्ञापन
डॉक्टरों का कहना है कि बहुत से बुजुर्ग लोगों के लिए सेक्स का आनंद ले पाना इसलिए मुश्किल हो गया है क्योंकि यौन समस्याओं के लिए ली जाने वाली दवाओं की कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं. नपुंसकता और अन्य यौन रोगों की दवाएं इतनी महंगी होती जा रही हैं कि इन बीमारियों के रोगियों के लिए सेक्स बहुत महंगी चीज बन गया है.
इंश्योरेंस ना हो तो वायग्रा और सिआलिस की कीमत लगभग 50 डॉलर प्रति गोली बैठती है. इसका मतलब है कि 2010 के मुकाबले इनकी कीमतें तीन गुना बढ़ चुकी हैं. हाल ही में महिलाओं के लिए बाजार में उतारी गई एक तरह की वायग्रा की कीमत 800 डॉलर मासिक है. यह दवा ऐडी नाम के यौन रोग में खाई जाती है. ट्रूवेन हेल्थ ऐनालिटिक्स ने आंकड़ों के अध्ययन के बाद बताया है कि महिलाओं के लिए उपलब्ध दवाओं और उत्पादों की कीमतों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है.
तस्वीरों में जाने, कैसे बनें बिस्तर में बेहतर
यूं बनें बिस्तर में बेहतर
बेहतर सेक्स लाइफ के लिए वायग्रा की नीली गोली दुनिया भर में मशहूर है. लेकिन खाने की चीजों से वही फायदा मिल जाए तो दवा खरीदने की क्या जरूरत?
तस्वीर: Colourbox
केला
इसमें विटामिन बी होता है जो स्टैमिना बढ़ाता है और स्ट्रेस को कम करता है. साथ ही पोटैशियम भी, जो सेक्स हार्मोन के लिए फायदेमंद होता है और दिल का भी ख्याल रखता है.
तस्वीर: Colourbox
कॉफी
रिसर्च में पाया गया है कि बिस्तर में जाने से पहले यदि महिला और पुरुष दोनों कॉफी पिएं, तो उनका परफॉर्मेंस बेहतर होता है. कई बार जिम इंस्ट्रक्टर और कोच भी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग से पहले कॉफी पीने की सलाह देते हैं ताकि वे बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/M. Mead
संतरा
इसमें विटामिन सी होता है जो शुक्राणुओं की सेहत के लिए अच्छा होता है. इससे शुक्राणुओं की गुणवत्ता और संख्या दोनों बढ़ती है. साथ ही यह एकाग्रता को भी बढ़ाता है.
तस्वीर: Colourbox
सेब
सेब और कामुकता का रिश्ता तो बहुत पुराना है. आदम और हव्वा ने ईश्वर के आदेश के खिलाफ सेब खा लिया था और यहीं से मानवता की शुरुआत हुई. रिसर्च दिखाती है कि सेब कामुकता को बढ़ाने का काम करता है.
तस्वीर: Siamak Javid
सोया
प्रोटीन से भरपूर सोया सिर्फ मर्दों की ही नहीं, महिलाओं की सेक्स हेल्थ के लिए भी बेहतरीन होता है. खास कर मेनोपॉज यानी रजोनिवृत्ति के दौरान.
तस्वीर: Colourbox/Reezuan.Z
मेवे
रिसर्च दिखाती है कि मेवों से नपुंसकता का इलाज किया जा सकता है. हर रोज मेवे खाने से सेक्स ड्राइव में बढ़ोतरी होती है.
तस्वीर: Fotolia/photocrew
आवोकाडो
यह दिल के लिए बहुत अच्छा होता है. रिसर्च के अनुसार जो भी चीजें दिल के लिए अच्छी होती हैं, वो जननांगों तक खून पहुंचाने में मददगार होती हैं. इसलिए ये इरेक्शन में फायदेमंद होता है.
तस्वीर: Fotolia/fredredhat
बादाम
बादाम भी दिल के लिए अच्छा होता है. इसमें जिंक और विटामिन ई समेत कई पोषक तत्व होते हैं, जो ना केवल कामुकता बढ़ाते हैं, बल्कि शरीर के प्रजनन तंत्र को भी स्वस्थ रखते हैं.
तस्वीर: Fotolia/photocrew
नपुंसकता से बचें
किस किस तरह का खाना नपुंसकता से बचा सकता है, यह जानने के लिए ऊपर दिए गए "+और" पर क्लिक करें.
तस्वीर: Colourbox
9 तस्वीरें1 | 9
क्लीवलैंड मेडिकल हॉस्पिटल में मनोवैज्ञानिक शेरिल किंग्सबर्ग कहती हैं, "जब वे कीमतों को देखते हैं तो दवा खरीदने का ख्याल ही छोड़ देते हैं." न्यूयॉर्क में एक यौन रोग विशेषज्ञ डॉ. एलिजाबेथ कावलेर कहती हैं कि इन बढ़ती कीमतों के कारण सेक्स एक वित्तीय फैसला बन जाता है और इस वजह से आनंद हवा हो जाता है.
यह भी देखिए, सेक्स से पहले क्या नहीं करना चाहिए
सेक्स से पहले न करें ऐसा
सेक्स एक अलौकिक अनुभव है. लेकिन इसे आप बर्बाद कर सकते हैं छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करके. इन बातों का ध्यान रखें तो सेक्स का मजा कई गुना हो जाएगा. तो, सेक्स से पहले ऐसा न करें.
तस्वीर: Fotolia/fotogestoeber
पेशाब
सेक्स के बाद पेशाब करने से बैक्टीरिया बह जाते हैं. लेकिन उससे पहले ऐसा न करें. न्यूयॉर्क के यूरोलॉजिस्ट डेविड कॉफमान कहते हैं कि इससे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन का खतरा होता है.
तस्वीर: imago/mm images/Berg
ऐंटि अलर्जी दवा
ऐंटिहिस्टामाइन अलर्जी दूर करने के लिए ली जाती है, जैसे बहती नाक को सुखाने के लिए. लेकिन यह दवा सेक्स ऑर्गन्स को भी सुखा देती है. योनी में ड्राईनेस तकलीफदेह हो सकती है.
तस्वीर: Colourbox/Syda Productions
अल्कोहल
कई बार अल्कोहल कामेच्छा बढ़ाता भी है लेकिन जरूरत से ज्यादा मात्रा में अल्कोहल पुरुषों के लिए कई तरह की बाधाएं पैदा कर देता है. इससे बचना चाहिए.
तस्वीर: Fotolia/eyetronic
छोटे या बड़े कॉन्डम
सेफ्टी तो जरूरी है. लेकिन सही साइज का चुनाव भी उतना ही जरूरी है. गलत साइज का कॉन्डम सुरक्षा को तो खतरे में डालेगा ही, मजा भी खराब कर देगा.
तस्वीर: Fotolia/Sergejs Rahunoks
उन अंगों की शेविगं
क्लिनिकल एक्सपर्ट चेतावनी देते हैं कि सेक्स से पहले प्राइवेट पार्ट्स की शेविंग इन्फेक्शन की वजह बन सकती है. इसलिए इससे बचें.
तस्वीर: Fotolia/PhotographyByMK
सेक्स टॉयज की सफाई
आप सेक्स टॉयज इस्तेमाल करते हैं और सेक्स से पहले उन्हें साफ नहीं किया तो क्या फायदा. जैसे शरीर साफ होना चाहिए वैसे ही टॉयज भी साफ होने चाहिए.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
6 तस्वीरें1 | 6
कई विशेषज्ञों को ऐसे लोग मिल चुके हैं जिन्होंने महंगी दवाओं के कारण सेक्स को ही त्याग दिया है. कावलर बताती हैं कि उम्र बढ़ने के साथ साथ हॉर्मोन लेवल कम हो जाता है जिससे कामेच्छा घटती है और नपुंसकता या योनि में सूखेपन की परेशानी होती है. वह कहती हैं कि पहले लोग उम्र के साथ सेक्स कम होने की बात से समझौता कर लेते थे. लेकिन आज जबकि मिडल एज में तलाक बढ़ गए हैं तो लोग बढ़ती उम्र में नए पार्टनर खोजते हैं और सेक्स फिर से अहम हो जाता है. कावलर कहती हैं, "अपनी उम्र के पांचवें, छठे और सातवें दशक में लोग अब सेक्स को लेकर इतने सक्रिय हैं जितने पहले कभी नहीं रहे." लेकिन महंगी दवाएं उनके आड़े आ रही हैं. शिकागो की डॉ. लॉरेन स्ट्राइशर कहती हैं, "वे लोग फार्मेसी जाते हैं और दवा की कीमत पूछते हैं. फिर वे मुझे फोन करके कहते हैं कि ये तो नहीं खरीदी जा सकती." यह समस्या इसलिए भी है क्योंकि इसके कारण रिश्ते टूट रहे हैं.