1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब पाकिस्तान में टैक्सी चलाएंगी महिलाएं

८ दिसम्बर २०१६

पाकिस्तान में अब महिलाएं टैक्सी चलाती नजर आएंगी. देश के कई बड़े शहरों में टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी करीम ने महिला ड्राइवर की सेवा देने का ऐलान किया है.

Pakistan Taxi-Unternehmen Careem - Frauen als Fahrerinnen
तस्वीर: Reuters/A. Soomro

पाकिस्तान जैसे मुल्क में इसे बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि वहां महिलाएं काम करने के लिए बहुत कम घर से बाहर निकलती हैं. काम करने वालों का 22 फीसदी ही महिलाएं हैं.

करीम मध्य पूर्व और अफ्रीका के देशों में भी अपनी सेवाएं देती हैं. पाकिस्तान में इसकी टैक्सियां लाहौर, इस्लामाबाद और कराची में चलती हैं. अब पाकिस्तान के लिए यह महिला ड्राइवरों की सेवा शुरू करने जा रही है. ये महिला ड्राइवर पुरूष सवारियों के लिए भी गाड़ी चलाएंगी.

पाकिस्तान में करीम के जनरल मैनेजर अहमद उस्मान ने बताया, "हम अपने यहां साफ-सुथरा पैसा कमाने के लिए महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर मौके देना चाहते हैं." उस्मान ने कहा कि फिलहाल 7 महिला ड्राइवरों के साथ यह सेवा शुरू की जा रही है. लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि और भी अर्जियां आएंगी.

यह भी देखें, इन देशों में औरतें ज्यादा हैं और मर्द कम

जिन 7 महिला ड्राइवरों ने काम शुरू किया है उनमें 30 साल की जाहरा भी हैं. जाहरा ने इस योजना के बारे में एक दोस्त से सुना था और उन्हें लगा कि अपने दो बच्चों को पालने कि लिए पैसा कमाने का यह सम्मानजनक तरीका है. जाहरा के पति की दो साल पहले मौत हो गई थी. उनके पास कुछ जमा पूंजी थी जिससे उन्होंने एक कार खरीद ली. इसी साल उन्होंने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया.

अली नाम की महिला का मामला तो और भी दिलचस्प है. उन्हें ड्राइविंग आती है और वह टैक्सी ड्राइवर बनना चाहती थीं. लेकिन जब उन्होंने करीम को अपनी सेवाएं देनी चाहीं तो निराशा हाथ लगी क्योंकि करीम में तब महिला ड्राइवरों को नहीं रखा जाता था. फिर एक रोज कंपनी से उनके पास फोन आया कि अब महिला ड्राइवरों के लिए भी जगह उपलब्ध है. लाहौर में रहने वालीं अली बताती हैं, "मुझे बस एक ही काम आता है, ड्राइविंग. अब में इज्जत के साथ अपने बच्चे पाल सकती हूं. मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकती हूं."

तस्वीर: Reuters/A. Soomro

उस्मान बताते हैं कि खासतौर पर पाकिस्तान के कराची शहर में सुरक्षा को लेकर चिंताएं ज्यादा हैं इसलिए महिलाओं के बीच उनकी टैक्सियों की खासी मांग रहती है. 46 साल की ड्राइवर आसिया अब्दुल अजीज कहती हैं कि अगर कोई संस्था महिलाओं को सुरक्षा दे रही है तो जाहिर है यह बहुत बड़ी बात है.

वीके/एके (रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें