बांग्लादेश: बढ़ती जा रही है शेख हसीना के इस्तीफे की मांग
१६ नवम्बर २०२३
बांग्लादेश में सात जनवरी को आम चुनाव कराने की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां मांग कर रही हैं कि परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री शेख हसीना अब इस्तीफा दें और चुनाव एक कार्यवाहक सरकार की निगरानी में कराए जाएं.
विज्ञापन
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने बुधवार को टेलीविजन पर चुनाव की तारीख की घोषणा की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मतदान शांतिपूर्ण होगा. उन्होंने सभी पार्टियों से अपील की कि वो लोकतंत्र की आत्मा को मजबूत करने के लिए चुनाव में हिस्सा लें.
लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनावों को ठुकरा दिया और कहा कि यह प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार द्वारा देश में एक और हास्यासपद चुनाव करने की योजना है.
आक्रामक विपक्ष
बीएनपी के प्रवक्ता रुहुल कबीर रिजवी ने कहा, "हम यह कभी होने नहीं देंगे. चुनाव की तारीखों का एकतरफा एलान मौजूदा राजनीतिक गतिरोध और तनावों को और बढ़ाने का काम करेगा."
उन्होंने यह भी कहा कि अगर हसीना इस्तीफा नहीं देती हैं और चुनावों की देखरेख के लिए एक निष्पक्ष कार्यवाहक प्रशासन को सत्ता नहीं सौंपती हैं तो उसके बाद हर परिणाम की जिम्मेदार चुनाव आयोग और सरकार होंगी.
सत्ताधारी पार्टी अवामी लीग के समर्थकों ने कई शहरों और कस्बों में चुनाव की तारीख के स्वागत में मार्च किया. पार्टी के महासचिव ओबैदुल कादर ने ढाका में पत्रकारों को बताया, "लोकतांत्रिक गवर्नेंस, राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास के लिए हमारे संविधान के मुताबिक चुनावों को समय पर कराने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है."
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बीएनपी ने पिछले दो हफ्तों से पूरे देश में चक्का जाम लागू किया हुआ है. उसकी मांग है कि हसीना इस्तीफा दें और एक निष्पक्ष प्रशासन की देखरेख में विश्वसनीय चुनाव हों.
हसीना विपक्ष की मांगों को पहले ही ठुकरा चुकी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के मुताबिक चुनाव मौजूदा प्रशासन की देखरेख में ही होंगे. पिछली बार चुनाव 2018 में हुए थे जिनमें अवामी लीग को भारी बहुमत हासिल हुआ था.
विज्ञापन
विवादित चुनावी इतिहास
बीएनपी और उसके सहायक दलों ने आरोप लगाया था कि चुनाव में धोखाधड़ी हुई थी. 2014 में तो इन पार्टियों ने चुनाव का बहिष्कार ही कर दिया था. अब अगले चुनावों के पहले सरकार ने विपक्ष के कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. इस चुनाव में हसीना लगातार चौथी बार सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगी.
28 अक्टूबर को बीएनपी ने ढाका में एक विशाल रैली निकाली थी लेकिन विपक्ष के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव की वजह से रैली हिंसक हो गई थी और एक पुलिस अफसर की जान चली गई थी.
50 साल में बांग्लादेश का सफर
06:50
उसके बाद के दिनों में बीएनपी ने हड़तालों का आयोजन किया और ट्रैफिक जाम किया, जिसके बाद फिर पुलिस के साथ टकराव हुआ और कई लोगों की जान चली गई. विपक्ष के कई बड़े नेताओं को इन हिंसक वारदातों से संबंधित होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.
संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और यूरोपीय संघ ने सभी पक्षों को हिंसा से दूर रहने के लिए कहा है और एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए एक दूसरे के साथ काम करने को कहा है.
अमेरिकी राजदूत पीटर हास बुधवार को बीएनपी के ओबैदुल कादर से मिले और उन्हें एक चिट्ठी सौंपी, जिसमें चुनाव को लेकर चल रहे राजनीतिक संकट को बातचीत के जरिए सुलझाने की अपील की गई है.
सीके/एए (एपी, डीपीए)
बांग्लादेश की आजादी के 50 साल
पचास साल पहले बांग्लादेश के रूप में एक नए देश का जन्म एक अद्भुत घटना थी. देखिए इन तस्वीरों में बांग्लादेश के बनने की कहानी.
तस्वीर: AP/picture alliance
आजादी की हुंकार
ढाका के रेस कोर्स मैदान में सात मार्च 1971 को बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान द्वारा दिया गया यह भाषण ऐतिहासिक माना जाता है. करोड़ों लोगों की उपस्थिति में इसी भाषण में रहमान ने आजादी की मांग की थी.
तस्वीर: AP/picture alliance
सशस्त्र लड़ाके
दो अप्रैल 1971 की इस तस्वीर में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान के जेस्सोर में हथियारबंद लड़ाकों को रिक्शा पर जाते हुए देखा जा सकता है. भारत की सीमा के पास स्थित इस शहर में रहमान के समर्थकों और पाकिस्तानी सेना के सैनिकों के बीच घमासान लड़ाई हुई थी.
तस्वीर: AP/picture alliance
आजादी की सेना
यह भी दो अप्रैल, 1971 की ही तस्वीर है जिसमें पूर्वी पाकिस्तान को पाकिस्तान से आजाद करने के लिए बनाई गई सेना मुक्ति-बाहिनी के सैनिकों को भी जेस्सोर में पाकिस्तानी सेना के सैनिकों के खिलाफ लड़ाई करने के लिए जाते हुए देखा जा सकता है.
तस्वीर: AP/picture alliance
'जय बांग्ला'
आठ अप्रैल की इस तस्वीर में मुक्ति-बहिनी के सैनिक पूर्वी पाकिस्तान के कुश्तिया में 'जय बांग्ला' के नारे लगा रहे हैं.
तस्वीर: Michel Laurent/AP/picture alliance
लोगों का जज्बा
नौ अप्रैल की इस तस्वीर में पूर्वी पाकिस्तान के पंगसा गांव में रहमान और मुक्ति-बाहिनी के समर्थन में आम लोग भी 'जय बांग्ला' के नारे लगा रहा हैं.
तस्वीर: Michel Laurent/AP/picture alliance
ढाका से पलायन
11 अप्रैल की तस्वीर. ढाका छोड़ कर जा रहे बंगाली शरणार्थियों से भरी एक बस निकलने को तैयार है. कई और शरणार्थी दूसरी बस का इंतजार कर रहे हैं.
तस्वीर: Michel Laurent/AP/picture alliance
भारत से उम्मीद
पूर्वी पाकिस्तानी के महरपुर से देश छोड़ कर जाते शरणार्थियों का एक परिवार. पाकिस्तानी सेना द्वारा बांग्लादेशी लड़ाकों को खदेड़ दिए जाने के बाद, ये शरणार्थी अपनी सुरक्षा के लिए भारत की तरफ जा रहे थे.
तस्वीर: AP/picture alliance
भारतीय सेना मैदान में
दिसंबर 1971 में भारत भी युद्ध में शामिल हो गया था. सात दिसंबर की इस तस्वीर में भारतीय सेना के फॉरवर्ड आर्टिलरी के कर्मियों को मोर्चे पर तैनात देखा जा सकता है.
तस्वीर: AP/picture alliance
भारत की भूमिका
जेस्सोर को अपने कब्जे में ले लेने के बाद भारतीय सैनिक इस तस्वीर में ढाका की तरफ जाने वाली एक सड़क पर तैनात खड़े दिख रहे हैं.
तस्वीर: AP/picture alliance
मुजीबुर रहमान की सरकार
11 दिसंबर की यह तस्वीर जेस्सोर में हुई एक जनसभा की है जिसमें लोग रहमान के नेतृत्व में बनी बांग्लादेश की कार्यकारी सरकार की जय के नारे लगा रहे हैं. बंदूक लिए मुक्ति-बाहिनी का एक सैनिक लोगों को शांत करने की कोशिश कर रहा है. पीछे सिटी हॉल दिख रहा है जिसकी छत पर भारतीय सैनिक पहरा दे रहे हैं.
तस्वीर: AP/picture alliance
विदेशी नागरिकों की सुरक्षा
12 दिसंबर को ब्रिटेन के एक जहाज में विदेशी नागरिकों को ढाका से निकाल लिया गया. यह मिशन इसके पहले गोलीबारी की वजह से तीन बार असफल हो चुका था. अंत में जब छह घंटों के युद्ध-विराम पर सहमति हुई, तब जा कर यह मिशन सफल हो पाया.
तस्वीर: AP/picture alliance
भारतीय सेना का स्वागत
14 दिसंबर की इस तस्वीर में पूर्वी पाकिस्तान के बोगरा की तरफ बढ़ते भारतीय सेना के एक टैंक को देख कर गांव-वाले सैनिकों का स्वागत कर रहे हैं. भारतीय सेना ने इन्हीं टैंकों की मदद से दुश्मन की घेराबंदी को तोड़ दिया था.
तस्वीर: AP/picture alliance
आत्मसमर्पण
16 दिसंबर को पाकिस्तान के जनरल नियाजी ने भारतीय सेना के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. तस्वीर में बाएं से दूसरे शख्स हैं जनरल नियाजी जो भारतीय सेना की पूर्वी कमांड के प्रमुख जनरल अरोड़ा और दूसरे कमांडरों की उपस्थिति में हस्ताक्षर कर रहे हैं.
तस्वीर: AP/picture alliance
मौत की सजा
18 दिसंबर की इस तस्वीर में मौत की सजा मिलने से पहले 'राजाकार' हाथ उठा कर दुआ कर रहे हैं. मुक्ति-बाहिनी के सैनिक पीछे खड़े हैं. इन चारों को पांच हजार लोगों के सामने सरेआम मौत की सजा दे दी गई थी.
तस्वीर: Horst Faas/AP/picture alliance
बिहारी शरणार्थियों का शिविर
22 दिसंबर की यह तस्वीर ढाका के मोहम्मदपुर बिहारी शरणार्थी शिविर की है. उर्दू बोलने वाले कई बिहारी 1947 के बंटवारे के दौरान और उसके बाद भी बिहार से पूर्वी पाकिस्तान चले गए थे. इन्होंने इस युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना का साथ दिया. इनमें से कई परिवारों के सदस्य मुक्ति-बाहिनी के सैनिकों के हाथों मारे गए थे.
तस्वीर: Michel Laurent/AP/picture alliance
'बंगबंधु' की वापसी
प्यार से 'बंगबंधु' कहलाए जाने वाले मुजीबुर रहमान को जनवरी 1972 में पाकिस्तान ने रिहा कर दिया. इस तस्वीर में रहमान ढाका के रेस कोर्स मैदान में इकठ्ठा हुए करीब 10 लाख लोगों को संबोधित करने के लिए बढ़ रहे हैं.
तस्वीर: Michel Laurent/AP/picture alliance
इंदिरा गांधी से मुलाकात
छह फरवरी की इस तस्वीर में तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कलकत्ता हवाई अड्डे पर रहमान का स्वागत कर रही हैं. रहमान तब बांग्लादेश की आजादी के बाद पहली बार दो दिन की यात्रा पर भारत आए थे.