तस्वीर: dapd Cambodia's construction boomThis browser does not support the video element.
कंबोडिया का भूतिया पर्व
गांव से भूत प्रेत को भगाने के लिए गांव के लोग डरावना भेस धारण करते हैं. यह एक प्राचीन परंपरा है जिसमें पूरे गांव के लोग हिस्सा लेते हैं.
गांव से भूत प्रेत को भगाने के लिए गांव के लोग डरावना भेस धारण करते हैं. यह एक प्राचीन परंपरा है जिसमें पूरे गांव के लोग हिस्सा लेते हैं. तस्वीर: Reuters/S. Pring इस समारोह में गांव के सैकड़ों लोग हिस्सा लेते हैं. वे भूत प्रेत जैसा भेस धारण कर डरावना दिखने की कोशिश करते हैं.
तस्वीर: Reuters/S. Pring इस पर्व में लोग अच्छी बारिश और फसल की प्रार्थना करते हैं. गरीब देशों में शामिल कंबोडिया की आबादी 1.4 करोड़ है. ज्यादातर लोग बौद्ध धर्म मानते हैं.
तस्वीर: Reuters/S. Pring बच्चों को भी इस पर्व में खूब मजा आता है. उन्हें इन चेहरों से डर नहीं लगता. वे इनके साथ खड़े हो तस्वीरें खिंचवाना पसंद करते हैं.
तस्वीर: Reuters/S. Pring लोग समझते हैं कि बुरी आत्माएं बीमारियों और दूसरे नुकसान का कारण होती हैं. मान्यता है कि समारोह का आयोजन कर उन्हें डराकर भगाया जा सकता है.
तस्वीर: Reuters/S. Pring गांव के बूढ़े भी नहीं जानते कि इस परंपरा की शुरुआत कब हुई. उनके मुताबिक उनके बड़े बूढ़े भी हर साल इकट्ठा होकर झाड़ फूंक की इन रस्मों को अंजाम देते थे.
तस्वीर: Reuters/S. Pring इस पर्व में सिर्फ डरावनी भेषभूषा और कॉस्ट्यूम ही नहीं पहने जाते, यहां घुड़सवारी के खेल का आयोजन का भी खास महत्व होता है.
तस्वीर: Reuters/S. Pring हालांकि इस पर्व के बारे में सुनने में डर लग सकता है लेकिन अंत में भव्य समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें गांव भर के लोग मौज मस्ती करते हैं.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/H. Sinith